कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-9 उपसहसंयोजन यौगिक (Co-ordination Compound) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
उपसहसंयोजन यौगिक (Co-ordination Compound) MCQ
1. अमोनिया को निम्नलिखित में किसके द्वारा शुष्क किया जाता है।
(A) CaO
(B) P4O10
(C) conc. H2SO4
(D) CaCl2 (anh)
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में कौन-सा आयन रंगहीन है?
(A) Cu+
(B) Co2+
(C) Ni2+
(D) Fe3+
Click to show/hide
3. K4[Fe(CN)6 ]का IUPAC नाम है।
(A) पोटैशियम फेरासाइनाइड
(B) पोटैशियम फेरीसायनाइड
(C) पोटैशियम हेक्सासायनो फेरेट (II)
(D) पोटैशियम हेक्सासायनोफेरेट (III)
Click to show/hide
4. निम्नलिखित में कौन निर्बल अम्ल है?
(A) HCI
(B) HBr
(C) HF
(D) HI
Click to show/hide
5. निकेल का [Ni(CO)4] में ऑक्सीकरण अवस्था होती है
(A) 4
(B) 0
(C) 2
(D) 3
Click to show/hide
6. K4[Fe(CN)6] है
(A) डबल साल्ट
(B) जटिल लवण
(C) अम्ल
(D) भस्म
Click to show/hide
7. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण क्या है।
(A) dsp3
(B) sp3
(C) d2sp3
(D) sp3d2
Click to show/hide
8. निम्न में किसकी आकृति चतुष्फलकीय होती है?
(A) [Ni(CN)4]2-
(B) [Pd(CN)4]2-
(C) [PtCl4]2-
(D) [NiCl4]2-
Click to show/hide
9. C2 अणु में σ और π बन्धन की संख्या है
(A) 1σ और 1π
(B) 1σ और 2π
(C) सिर्फ 2π
(D) 1σ और 3π
Click to show/hide
10. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है?
(A) Sn
(B) Ag
(C) Fe
(D) Pb
Click to show/hide
11. किस यौगिक या यौगिकों की चतुष्फलक आकृति है?
(A) [NiCl4]2-
(B) [Ni(CN)4]2-
(C) [PdCl4]2-
(D) [NiCl4]2- और [PdCl4]2- दोनों
Click to show/hide
12. जब Fe (OH)3 सॉल में NaCl का घोल मिलाया जाता है तो
(A) [Fe(OH3)] Fe3+ प्राप्त होता है
(B) [Fe(OH3)]CI– प्राप्त होता है
(C) [Fe (OH)3] Na+ प्राप्त होता है
(D) Fe (OH)3 अवक्षेपित हो जाता है
Click to show/hide
13. निम्नलिखित जटिल यौगिक में किसका अणुचुम्बकीय आघूर्ण सबसे अधिक है
(A) [Cr(H2O)6]3+
(B) [Fe (H2O)6]Cl2
(C) [FE (CN)6]4-
(D) [NI (CO)4]
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –