कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-13 ऐमीन ( Amines ) MCQ in Hindi
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
ऐमीन ( Amines ) MCQ in Hindi
1. एक यौगिक जलांशन के पश्चात् 1°– एमीन देता है। यौगिक है :
(A) एनिलाइड
(B) एमाइड
(C) सायनाइड
(D) कोई नहीं
उत्तर ⇒ (B)
2. कैल्सियम फॉरमेट को गर्म करने पर बनता है :
(A) फारमल्डिहाइड
(B) एसिटल्डिहाइड
(C) एसीटोन
(D) फॉरमिक अम्ल
उत्तर ⇒ (B)
3. ऐनिलीन जब ब्रोमीन जल के साथ क्रिया करता है तो उत्पाद बनता
(A) p-ब्रोमोऐनिलीन
(B) 2-4-6 ट्राई ब्रोमोऐनिलीन
(C) p-नाइट्रो o-ब्रोमोबेंजीन
(D) p-ब्रोमोफीनॉल
उत्तर ⇒ (B)
4. कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया देती हैं :
(A) CH3NH2
(B) (CH3)2NH
(C) (CH3)3N
(D) ये सभी
उत्तर ⇒ (A)
5. मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है :
(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा
(B) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा
(C) फ्रीडल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा
(D कोल्बे क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा
उत्तर ⇒ (B)
6. नाइटो समूह का बेंजीन वलय पर प्रभाव होता है :
(A) सक्रियणकारी
(B) निष्क्रियणकारी
(C) सामान्य
(D) इनसे भिन्न
उत्तर ⇒ (B)
7. ‘ऑयल ऑफ मिराबेन’ कहलाती है :
(A) बेंजीन
(B) कर्टियस अभिक्रिया
(C) नाइट्रोबेंजीन
(D) फीनॉल
उत्तर ⇒ (C)
8. ऐल्किन सायनाइडों के पूर्ण जल-अपघटन से उत्पाद बनता है :
(A) ऐमीन
(B) ऐमाइड
(C) ऐसिड
(D) ऐल्कोहॉल
उत्तर ⇒ (A)
9. CH3CN का I.U.P.A.C. नाम है :
(A) मेथिल सायनाइड
(B) मेथेन नाइट्राइल
(C) एथेन नाइट्राइल
(D) ऐथिल नाइट्राइल
उत्तर ⇒ (C)
10. ऐनलीन एवं ऐसिटैलडीहाइड प्रतिक्रिया कर बनाते हैं :
(A) कार्बाइल ऐमीन
(B) नाइट्रोबेंजीन
(C) इमीन
(D) स्किफ्स बेस
उत्तर ⇒ (D)
11. बेन्जिन का सरल सूत्र है:
(A) CH
(B) C2H2
(C) C6H6
(D) None
उत्तर ⇒ (C)
12. निम्नलिखित में से कौन प्रबलतम भस्म है?
(A) NH3
(B) CH3 – NH2
(C) (CH3)2 – NH
(D) (CH3)3 – N
उत्तर ⇒ (B)
ऐमीन ( Amines ) MCQ in Hindi
13. ऐनिलीन में पाई (π) बाण्डों की संख्या है
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर ⇒ (D)
14. -CONH2 ग्रुप को कहा जाता है :
(A) ऐमीडो ग्रुप
(B) ऐमीनो ग्रुप
(C) इमीनो ग्रुप
(D) कार्बाइल एमीन
उत्तर ⇒ (A)
15. C2H5NH2 का IUPAC नाम है :
(A) इथेनामिन
(B) मिथेनामिन
(C) अमीनो इथेन
(D) इथाइल अमीन
उत्तर ⇒ (C)
16. एमीनो अम्ल में – COOH ग्रुप के अतिरिक्त होता है :
(A) NH3 ग्रुप
(B) – NH2 ग्रुप
(C) + NH4 ग्रुप
(D) – NO ग्रुप
उत्तर ⇒ (B)
17. CH3CH2NH2 को कहा जाता है :
(A) इथाईल एमीन
(B) प्रोपाइल एमीन
(C) मिथाइल एमीन
(D) अमोनिया
उत्तर ⇒ (A)
18. NH3 में N का संकरण है :
(A) sp3
(B) sp2
(C) sp
(D) d2sp3
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –