कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-2 विलयन (Solutions) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
विलयन (Solutions) MCQ
1. शुद्ध जल की मोलरता है
(A) 18
(B) 50
(C) 55.55
(D) 5.56
Click to show/hide
2. 10 लीटर दशांश मोलर (M/10) घोल के लिए घुल्य की मात्रा होगी
(A) 0.01 मोल
(B) 0.2 मोल
(C) 1.0 मोल
(D) 5 मोल
Click to show/hide
3. निम्न में कौन सहजात गुण (Colligative property) है?
(A) परासरणी दाब
(B) क्वथनांक
(C) द्रवणांक
(D) वाष्पदाब
Click to show/hide
4. यदि KCI जलीय घोल 100% विघटित होता है ता, वान्ट हॉफ गुणांक है
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Click to show/hide
5. किस 0.01 M तनु घोल के लिए सबसे न्यूनतम हिमांक होगा
(A) KI
(B) Al2(SO4)3
(C) C6H12O6
(D) C12H22O11
Click to show/hide
6. किस पर ताप का प्रभाव नहीं पड़ता है।
(A) सामान्यता
(B) मोललता एवं मोल प्रभाज
(C) मोलरता
(D) फार्मलता
Click to show/hide
7. प्रोटीन तथा पॉलीमर का आण्विक द्रव्यमान ज्ञात करने के लिए उपयुक्त विधि है
(A) परासरणी दाब
(B) हिमांक में अवनमन
(C) क्वथनांक में उन्नयन
(D) सापेक्षिक दाब में अवनमन
Click to show/hide
8. घोल का सहजात गुण होता है
(A) ∝ मोलरता
(B) ∝ नार्मलता
(C) ∝ 1/घुल्य का अणुभार
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
9. निम्न में कौन Antifreeze का काम करता है?
(A) ईथर
(B) एसीटोना
(C) इथीलीन ग्लाइकॉल
(D) इनमें सभी
Click to show/hide
10. ठंडे प्रदेश में कार के रेडिएटर में पानी के साथ इथीलीन ग्लाइकॉल डाला जाता है क्योंकि
(A) ठंडा में पानी के हिमांक को घटाता है तथा गर्मी में क्वथनांक को बढ़ता है
(B) जल के क्वथनांक को बढ़ाता है
(C) यह जंगरोधी है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
11. इनमे से कौन राउल्ट नियम से धनात्मक विचलन प्रदर्शित करता है
(A) बेंजीन + क्लोरोफार्म
(B) बेंजीन + एसीटोन
(C) बेंजीन + एथनॉल
(D) बेंजीन + कार्बन टेट्राक्लोराइडक
Click to show/hide
12. कौन अणुसंख्यक गुणधर्म नहीं हैं।
(A) हिमांक में अवनमन
(B) परासरण दाब
(C) क्वथनांक में उन्नयन
(D) मोलल उन्नयन स्थिरांक
Click to show/hide
13. किसका क्वथनांक वायुमंडलीय दाब पर सबसे उच्च होगा?
(A) 0.1 m NaCl
(B) 0.1 m सुक्रोज
(C) 0.1 m BaCl2
(D) 0.1 m C6H12O6
Click to show/hide
14. H3PO3 है एक
(A) एक भास्मिक
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभास्मिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
15. 5 ग्राम ग्लूकोस 20 ग्राम जल में घोला गया है। विलयन की भार प्रतिशतता है
(A) 25%
(B) 20%
(C) 5%
(D) 4%
Click to show/hide
16. विलयन में विलेय की मोललता किस यूनिट में व्यक्त की जाती है?
(A) मोल लीटर-1 विलयन
(B) मोल किलोग्राम –1 विलयन
(C) मोल किलोग्राम-1 विलायक
(D) मोल लीटर-1 विलायक
Click to show/hide
17. निम्न में से विलयन का जो गुण ताप पर निर्भर नहीं करता है, वह है
(A) मोलरता
(B) मोललता
(C) नॉर्मलता
(D) घनत्व
Click to show/hide
18. जल की मोलरता क्या है?
(A) 18 मोल लीटर-1
(B) 10-7 मोल लीटर–1
(C) 55.5 मोल लीटर-1
(D) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
19. उच्च अणुभार के पदार्थ का अणुभार निर्धारित करने के लिए निम्न में से सबसे उत्तम विधि है
(A) हिमांक अवनमन मापन
(B) क्वथनांक उन्नयन मापन
(C) परासरण दाब मापन
(D) वाष्प घनत्व मापन
Click to show/hide
20. निम्न जलीय विलयनों में सबसे श्रेष्ठ विद्युत-चालक है तो
(A) 0.1 M KCI
(B) 0.1 M CH3COOH
(C) 0.1 M C6H2O6
(D) 0.1 M NH3
Click to show/hide
21. 100 mL जल में 1.80 g ग्लूकोस (C6H12O6) घुला हुआ है। 27°C पर इस विलयन का परासरणदाब होगा? [R = 0.082 L atm K–1 mol-1]
(A) 4.42 atm
(B) 18 atm
(C) 5.5 atm
(D) 2.46 atm
Click to show/hide
22. सोडियम क्लोराइड के 0.20 मोल जलीय विलयन के लिए क्वथनांक का मान निम्न हो सकता है। (जल के लिए, Kb = 0.50 K molal-1)
(A) 102°C
(B) 100.5°C
(C) 100.2°C
(D) 100.1°C
Click to show/hide
23. विलयन स्थिरांक R का मान है
(A) 0.028 L atmK-1 mol-1
(B) 0.82 LatmK-1 mol-1
(C) 0.082 L atm K–1 mol-1
(D) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
24. निम्नलिखित में से किसमें विलयन का अणुसंख्य गुण नहीं है?
(A) परासरण दाब
(B) पृष्ठ तनाव
(C) वाष्प दाब अवनमन
(D) हिमांक अवनमन
Click to show/hide
25. यूरिया का 0.6% जलीय विलयन किससे समपरासारी होगा?
(A) 0.1 M ग्लूकोस
(B) 0.1 M पोटैशियम क्लोराइड
(C) 0.6% सोडियम क्लोराइड
(D) 0.6% ग्लूकोस
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –