कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-7 p-ब्लॉक के तत्त्व MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
p-ब्लॉक के तत्त्व MCQ
1. अस्थि-राख मुख्यतः है
(A) कैल्सियम फॉस्फाइड
(B) कैल्सियम फास्फेट
(C) कोयला
(D) फॉस्फोरस
Click to show/hide
2. गोताखोरी में श्वसन हेतु यंत्रों में किन गैसों का मिश्रण प्रयुक्त होता है?
(A) नाइट्रोजन + ऑक्सीजन
(B) नियॉन + ऑक्सीजन
(C) हीलियम + ऑक्सीजन
(D) क्रिप्टन + ऑक्सीजन
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंध नहीं बनाता है?
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF
Click to show/hide
4. निम्न में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है।
(A) Na2O
(B) SO2
(C) B2O2
(D) ZnO
Click to show/hide
5. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ है
(A) F2
(B) Cl2
(C) Br2
(D) I2
Click to show/hide
6. निम्न में किसके आयनिक विभव का मान अधिकतम है।
(A) Al
(B) Si
(C) P
(D) Mg
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बन्धन नहीं बनाता है?
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF
Click to show/hide
8. XeF4 का आकार होता है।
(A) चतुष्फलकीय
(B) स्क्वायर प्लेनर
(C) पिरामिडल
(D) लिनियर
Click to show/hide
9. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है
(A) BF3
(B) BCl3
(C) BBr3
(D) BI3
Click to show/hide
10. हिलियम का मुख्य स्रोत है।
(A) हवा
(B) रेडियम
(C) मोनाजाइट
(D) जल
Click to show/hide
11. निम्नलिखित में सबसे कम भाष्णिक है।
(A) NCl3
(B) NBr3
(C) NI3
(D) NF3
Click to show/hide
12. H2SO4 है
(A) अम्ल
(B) भष्म
(C) क्षार
(D) लवण
Click to show/hide
13. नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) है
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) उभयधर्मी
Click to show/hide
14. नाइट्रिक ऑक्साइड का वायु द्वारा ऑक्सीकरण करने पर प्राप्त लाल-भूरे गैस का सूत्र है
(A) N2O5
(B) N2O
(C) NO2
(D) N2O3
Click to show/hide
15. उपधातु है
(A) S
(B) Sb
(C) P
(D) B
Click to show/hide
16. श्वेत फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं?
(A) जल
(B) कैरोसिन तेल
(C) एथिल ऐल्कोहॉल
(D) क्लोरोफॉर्म
Click to show/hide
17. सोडियम क्लोराइड किसमें विलेय है
(A) गर्म जल
(B) अमोनियम हाइड्रोक्साइड
(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(D) नाइट्रिक अम्ल
Click to show/hide
18. SO2 अणु में S परमाण का संकरण है
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp2
Click to show/hide
19. आर्गन किसके द्वारा खोजी गयी?
(A) रेले
(B) रामसे
(C) लाक्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
20. अमोनिया को शुष्क किया जाता है:
(A) सान्द्र H2SO4 से
(B) P4O10 से
(C) CaO से
(D) निर्जलीय CaCl2 से
Click to show/hide
21. निम्नलिखित में त्रि-भस्मीय कौन है?
(A) H3PO2
(B) H3PO3
(C) H4P2O7
(D) H3PO4
Click to show/hide
22. वायुमंडल में सर्वाधिक पायी जाने वाली अक्रिय गैस है
(A) हीलियम
(B) निऑन
(C) आर्गन
(D) क्रिप्टॉन
Click to show/hide
23. हीलियम गैस का प्रमुख स्रोत है
(A) हवा
(B) मोनोजाइट सैण्ड
(C) रेडियम
(D) सभी
Click to show/hide
24. वायु में निम्न में से कौन-सी गैस नहीं पायी जाती है
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) क्रिप्टॉन
(D) रेडॉन
Click to show/hide
25. निम्न में कौन-सा ऑक्साइड उभयधर्मी है?
(A) CaO
(B) CO2
(C) SiO2
(D) SnO2
Click to show/hide
26. H3PO3 है, एक है
(A) एकभास्मिक अम्ल
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभाष्मिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –