कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-14 जैव-अणु (Biomolecule) MCQ in Hindi
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
जैव-अणु (Biomolecule) MCQ in Hindi
1. RNA तथा DNA काइरल अणु है, इसकी काइरलता का कारण है:
(A) D-sugar अवयव
(B) काइरल फॉस्फेट इस्टर इकाई
(C) काइरल भस्म इकाई
(D) L-sugar अवयव
उत्तर ⇒ (A)
2. निम्न में कौन स्वायक पीड़ाहारी है?
(A) ऐस्पिरिन
(B) मॉर्फीन
(C) पैरासिटामोल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर ⇒ (B)
3. इनमें से किस की कमी के कारण रतौंधी होता है?
(A) विटामिन B12
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन E
उत्तर ⇒ (B)
4. क्लोरोमिन – T है
(A) ऐंटिमैलेरियल
(B) ऐनालजेसिक
(C) उपशामक
(D) ऐंटिसेप्टिक
उत्तर ⇒ (A)
5. निनिलिखत में कौन सर्वाधिक मीठी शर्करा है?
(A) सुक्रोस
(B) फ्रक्टोस
(C) माल्टोस
(D) लैक्टोस
उत्तर ⇒ (B)
6. निम्नलिखित में कौन वसा में विलेय विटामिन है?
(A) विटामिन B12
(B) विटामिन B6
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K
उत्तर ⇒ (D)
7. फिनॉल निम्न में किसके निर्माण में प्रयुक्त होता है?
(A) बेकेलाइट
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) नायलॉन
(D) PVC
उत्तर ⇒ (A)
8. प्रोटीन एक बहुलक है
(A) ग्लूकोज
(B) टरथैलिक अम्ल
(C) एमीनों अम्ल
(D) ग्लाकॉल
उत्तर ⇒ (C)
9. वह विटामिन जो जल में विलेय नहीं है
(A) विटामिन D
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) विटामिन B2
उत्तर ⇒ (A)
10. स्टार्च का जल-अपघटन करने पर हम अंत में प्राप्त करते हैं
(A) ग्लूकोज
(B) फ्रुक्टोज
(C) दोनों
(D) सूक्रोज
उत्तर ⇒ (A)
11. स्टार्च की मोनोमेरिक इकाई है
(A) ग्लूकोज
(B) फ्रुक्टोज
(C) ग्लूकोज व फ्रूक्टोज
(D) मेन्नोज
उत्तर ⇒ (A)
12. सबसे सामान्य डाइसैकराइड्स का अणुसूत्र है
(A) C12H22O11
(B) C4H18O9
(C) C10H20O11
(D) C18H32O11
उत्तर ⇒ (A)
जैव-अणु (Biomolecule) MCQ in Hindi
13. कौन कार्बोहाइड्रट्स वनस्पति कोशिका का आवश्यक घटक है?
(A) स्टार्च
(B) सेलूलोज
(C) सुक्रोज
(D) विटामिन
उत्तर ⇒ (B)
14. रक्त में ग्लूकोज निर्धारित किया जा सकता है
(A) बेनिडिक्ट का विलयन
(B) टॉलन अभिक्रिया के साथ
(C) ब्रोमीन जल
(D) क्षारीय आयोडीन विलयन
उत्तर ⇒ (A)
15. निम्न में से कौन शर्करा डाइसैकराइडस नहीं है?
(A) लैक्टोज
(B) गैलेक्टॉज
(C) सुक्रोज
(D) माल्टोज
उत्तर ⇒ (B)
16. माल्टोज का ग्लूकोज में परिवर्तन किस एन्जाइम द्वारा होता है?
(A) जाइमेज
(B) लेक्टेज
(C) माल्टेज
(D) डायस्टेज
उत्तर ⇒ (C)
17. एंजाइम की उपस्थिति में प्रोटीन का जल-अपघटन करने पर उत्पप्न होता है।
(A) हाइड्रॉक्सी अम्ल
(B) डाइ कार्बोक्सिलिक अम्ल
(C) एमीनो अम्ल
(D) एरोमेटिक अम्ल
उत्तर ⇒ (C)
18. जब मनुष्य के बाल को सोडा लाइम के साथ तेज गर्म करते हैं अमोनिया की गंध मिलती है, इस निरीक्षण से निम्न परिणाम निकाले जा सकते हैं
(A) मनुष्य के बाल में अमोनिया उपस्थित है
(B) बालों में अमोनियम लवण उपस्थित है
(C) बाल एमीनों अम्ल से बने होते हैं
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर ⇒ (C)
19. पेप्टाइड जल-अपघटन पर देता है
(A) एमीनो अम्ल
(B) रेटिनोल
(C) अमोनिया
(D) अल्कोहल
उत्तर ⇒ (A)
20. निम्न में से कौन-सा डाइसैकराइड है?
(A) लैक्टोज
(B) स्टार्च
(C) सेलुलोज
(D) फ्रूक्टोज
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –