पृथ्वी की आंतरिक संरचना से संबंधित प्रश्नोत्तरी (Set – 2)
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
Prithvi ki aantarik sanrachna questions in hindi
आज की हमारी इस पोस्ट में हम Physical Geography Quiz Test Series के Topic :- पृथ्वी की आंतरिक संरचना से संबंधित प्रश्नोत्तरी (Set – 2) MCQ की Post उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाऐ गये हैं !
आगामी एग्जाम FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] , STATE EXAM & Various Competitive Exams . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने Physical Geography Quiz Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह Physical Geography Quiz Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
पृथ्वी की आंतरिक संरचना से संबंधित प्रश्नोत्तरी (Set – 2)
पृथ्वी की आंतरिक संरचना MCQ
Q21. निम्न में से किसको व्हाइट ऑफ़ द अर्थ कहा जाता है ?
A.क्रस्ट (Crust)
B.मेंटल (Mantle)
C.कोर (Core)
D.इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Q22. मेंटल में निम्नलिखित में से किन तत्वों की प्रधानता होती है ?
A.सिलिका और मैंगनीज
B.सिलिका और एलुमिनियम
C.सिलिका और मैग्नीशियम
D.सिलिका और लोहा
Click to show/hide
Q23. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है ?
A.32%’
B.52%’
C.68%’
D.83%’
Click to show/hide
Q24. मोहो असम्बद्धता स्थित है –
A.क्रस्ट तथा मेंटल के बीच
B.ऊपरी मेंटल तथा निचली मेंटल के बीच
C.मेंटल एवं कोर के बीच
D.आंतरिक मेंटल तथा बाह्य मेंटल के बीच
Click to show/hide
Q25. पृथ्वी की कोर (Core) में किस तत्व की प्रधानता होती है ?
A.सिलिका एवं एल्युमिनियम
B.सिलिका एवं मौग्निशिय्म
C.सिलिका एवं निकेल
D.लोहा एवं निकेल
Click to show/hide
Q26. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन असत्य है ?
A.महाद्वीप मुख्यतः ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित है |
B.महासागरीय बेसीन में बेसाल्ट चट्टान की प्रधानता है |
C.कोर (Core) को बेरीस्फीयर के नाम से भी जाना जाता है |
D.पृथ्वी के समस्त आयतन का लगभग 68%’ एवं द्रव्यमान का 83.5%’ मेंटल में व्याप्त है |
Click to show/hide
Q27. भू-गर्भ में तापमान वृद्धि का कारण है –
A.दबाव
B.रेडियो सक्रिय पदार्थो का विखंडन
C.उपर्युक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Q28. गहराई में वृद्धि के अनुसार महाद्वीपीय भू-पटल के विभिन्न परतों का सही क्रम है –
A.परतदार, ग्रेनाइट, बेसाल्ट
B.परतदार, बेसाल्ट, ग्रेनाइट
C.ग्रेनाइट, परतदार, बेसाल्ट
D.ग्रेनाइट, बेसाल्ट, परतदार
Click to show/hide
Q29. भूपर्पटी पर पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों की मात्रा का सही अवरोही क्रम है –
A.ऑक्सीजन, सिलिकन, लोहा, एल्युमिनियम
B.सिलिकन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम, लोहा
C.लोहा, सिलिकन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D.ऑक्सीजन, सिलिकन, एल्युमिनियम, लोहा
Click to show/hide
Q30. पृथ्वी के भूपर्पटी में कौन – सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
A.कैल्शियम
B.एल्युमिनियम
C.लोहा
D.पोटैशियम
Click to show/hide
Q31. धरातल से मोहोई असम्बद्धता की गहराई लगभग कितनी है ?
A.30 किमी
B.100 किमी
C.200 किमी
D.700 किमी
Click to show/hide
Q32. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार (Mantle) के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ? [IAS 2009]
A.एल्युमिनियम
B.क्रोमियम
C.लौह
D.सिलिकॉन
Click to show/hide
Q33. वलन क्रिया किसका परिणाम है ? [BPSC 2011]
A.महादेशजनक बल
B.भू-विक्षेपीय बल
C.पर्वत निर्माणकारी बल
D.बहिर्जात बल
Click to show/hide
Q34. मिश्रित धातुओं और सिलिकेटों से बनी धरती की परत कहलाती है – [SSC 2013]
A.सिएल
B.साइमा
C.प्रावार
D.निफे
Click to show/hide
Q35. ‘गुटेनबर्ग असंबद्धता’ पृथ्वी की किन दो परतों के बीच है? [SSC 2017]
(A) क्रस्ट और मैंटल
(B) मैंटल और कोर
(C) ऊपरी और निचला मैंटल
(D) आंतरिक और बाहरी कोर
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
Very nice sir thank you hank you so much sir