कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-15 बहुलक (Polymers) MCQ in Hindi
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
बहुलक (Polymers) MCQ in Hindi
1. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक है?
(B) सेलुलोज
(A) प्रोटीन
(C) रबर
(D) उपर्युक्त में सभी
उत्तर ⇒ (C)
2. नैचुरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है
(A) स्टाइरीन
(B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन
(D) ब्यूटाडाईन
उत्तर ⇒ (D)
3. प्राकृतिक रबर बहुलक है
(A) एथिलीन (एथीन) का
(B) बेंजीन का
(C) आइसोप्रीन का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (C)
4. निम्न में किसके बहुलीकरण से नियोप्रीन रबर प्राप्त किया जाता है?
(A) क्लोरोप्रीन
(B) आइसोप्रीन
(C) ब्यूटाडाइन
(D) ऐसीटिलीन
उत्तर ⇒ (A)
5. निम्न में पॉलीस्टर पॉलीमर है
(A) नायलॉन-6, 6
(B) टेरीलीन
(C) बेकेलाइट
(D) मेलामाइन
उत्तर ⇒ (B)
6. बेकेलाइट किस प्रकार का पॉलीमर है?
(A) योगशील पॉलीमर
(B) हामोपॉलीमर
(C) संघनक पॉलीमर
(D) बायोपॉलीमर
Ans. (C)
7. नायोप्रीन है
(A) संश्लेषित रबर
(B) प्राकृतिक रबर का एकलक
(C) प्राकृतिक रबर
(D) वल्केनाइज्ड रबर
उत्तर ⇒ (A)
8. नॉयलॉन 6 बहुलक है
(A) 1, 3 ब्यूटाडाइन
(B) क्लोरोप्रीन
(C) एडीपिक एसीड
(D) केप्रोलैक्टाम
उत्तर ⇒ (D)
9. प्रकृति में पाया जाने वाला पॉलीमर है
(A) स्टार्च तथा नायलॉन
(B) स्टार्च तथा सेल्यूलोज
(C) प्रोटीन तथा नायलॉन
(D) प्रोटीन तथा PVC
उत्तर ⇒ (B)
10. निम्न में किस बहुलक में नाइट्रोजन उपस्थित है?
(A) बैकलाइट
(B) पॉली विनाइल क्लोराइड
(C) नायलॉन
(D) टेरीलीन
उत्तर ⇒ (C)
11. निम्न में होमोपॉलीमर है
(A) ब्यूटाइल रबर
(B) डेक्रान
(C) बूना-S
(D) बैकलाइट
उत्तर ⇒ (A)
12. निम्न में कौन थर्मोप्लास्टिक नहीं है?
(A) पॉली स्टाइरीन
(B) टेफलॉन
(C) PVC
(D) नायलॉन-6, 6
उत्तर ⇒ (D)
13. निम्न में कौनशृंखला वृद्धि बहुलक है?
(A) मण्ड
(B) न्यूक्लिक अम्ल
(C) पॉलिस्टाइरीन
(D) प्रोटीन
उत्तर ⇒ (C)
14. निम्न में से कौन पॉलिएमाइड है?
(A) टेफ्लॉन
(B) नाइलॉन-6,6
(C) टेरीलीन
(D) बेकेलाइट
उत्तर ⇒ (B)
15. निम्न में से कौन सा बहुलक संघनन बहुलीकरण द्वारा बनाया जाता है?
(A) टेफ्लॉन
(B) प्राकृतिक रबर
(C) स्टाइरीन
(D) नाइलॉन-6, 6
उत्तर ⇒ (D)
बहुलक (Polymers) MCQ in Hindi
16. निम्न में कौन बहुलक जन्तुओं के लीवर में संग्रहित रहता है?
(A) एमाइलेज
(B) सेल्यूलोज
(C) एमालोपेक्टीन
(D) ग्लाइकोजेन
उत्तर ⇒ (D)
17. नायलॉन एक उदाहरण है
(A) पॉलीस्टर
(B) पॉलीसैकेराइड
(C) पॉलीएमाइड
(D) पॉलीथीन
उत्तर ⇒ (C)
18. निम्न में से कौन-सा रेशा पॉलिएमाइड का बना होता है?
(A) डेक्रान
(B) आरलान
(C) नाइलॉन
(D) रेयान
उत्तर ⇒ (C)
19. बेकेलाइट फीनाल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है?
(A) एसिटल्डिहाइड
(B) एसिटल
(C) फार्मल्डिहाइड
(D) क्लोरोबेन्जीन
उत्तर ⇒ (C)
20. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक KI डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है
(A) CuI2
(B) Cu2I2
(C) Cu2SO4
(D) I2
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –