बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट-8 :- परीक्षा से पहले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
Child Development And Pedagogy MCQ In Hindi बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न – की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 20 महत्वपूर्ण प्रश्न ( Most Important MCQ ) लेकर आये हैं जो आपको हर तरीके की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जैसे CTET, UPTET, MPTET, REET, UTET आदि के लिए आपको ये महत्वपूर्ण प्रश्न काम आने वाले हैं।
Most Important Child Development and Pedagogy (MCQ) Question Answer in Hindi
Q1. शैशवकाल की अवधि है।
(a) जन्म से 2 वर्ष तक
(b) जन्म से 3 वर्ष तक
(c) 2 से 3 वर्ष तक
(d) जन्म से 1 वर्ष तक
उत्तर: (a)
Q2. पियाजे के अनुसार 2 से 7 वर्ष के बीच का एक बच्चा संज्ञानात्मक विकास की ………… अवस्था में है।
(a) औपचारिक संक्रियात्मक
(b) मूर्त संक्रियात्मक
(c) संवेदी-गतिक
(d) पूर्व संक्रियात्मक
उत्तर: (d)
Q3. विकास ……….. से………… की ओर बढ़ता हैं।
(a) जटिल, कठिन
(b) विशिष्ट, सामान्य
(c) साधारण, आसान
(d) सामान्य, विशिष्ट
उत्तरः (d)
Q4. जब वयस्क सहयोग से सामंजस्य कर लेते हैं, तो वे बच्चे के वर्तमान स्तर के प्रदर्शन को सम्भावित क्षमता के स्तर के प्रदर्शन की तरफ प्रगति क्रम को सुगम बनाते हैं, इसे कहा जाता है।
(a) सहयोग देना
(b) सहभागी अधिगम
(c) सहयोगात्मक अधिगम
(d) समीपस्थ विकास
उत्तरः (a)
Q5. नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा (अवधारणा) में बदलाव की प्रक्रिया ……… कहलाती है।
(a) आत्मसात्करण
(b) समायोजन
(c) अहंकेन्द्रिता
(d) अनुकूलन
उत्तरः (a)
Q6. मध्य बाल्यावस्था में भाषा …………के बजाय, अधिक है।
(a) समाजीकृत, अहंकेन्द्रित
(b) जीववादी, समाजीकृत
(c) परिपक्व, अपरिपक्व
(d) अहंकेन्द्रित, समाजीकृत
उत्तर: (a)
Q7. बाल केन्द्रित शिक्षा में शामिल है।
(a) बच्चों का एक कोने में बैठना
(b) प्रतिबन्धित परिवेश में अधिगम
(c) वे गतिविधियाँ जिनमें खेल शामिल नहीं होते
(d) बच्चों के लिए हस्तपरक गतिविधियाँ
उत्तरः (d)
Q8. कक्षा-अध्यापक ने राधव को अपनी कक्षा में अपने कीबोर्ड पर स्वयं द्वारा तैयार किया गया मधुर संगीत बजाते हुए देखा। कक्षा-अध्यापक ने विचार किया कि राघव में ………. बुद्धि उच्च स्तरीय थी।
(a) शारीरिक-गतिबोधक
(b) संगीतमय
(C) भाषायी
(d) स्थानिक
उत्तरः (b)
Q9. जब एक शिक्षक यह समझता है कि स्वाभाविक रूप से लड़के गणित में लड़कियों से अच्छे हैं, यह दर्शाता है कि अध्यापक है।
(a) लिंग जेण्डर पक्षपाती
(b) शिक्षाप्रद
(c) सही दृष्टिकोण वाला
(d) नीतिपरक
उत्तर: (a)
Q10. समावेशी शिक्षा मानती है कि हमें ……… के अनुरूप बदलना है।
(a) व्यवस्थाबच्चे
(b) परिवेश/परिवार
(c) बच्चे/परिवेश
(d) बच्चे/व्यवस्था
उत्तरः (a)
Q11. सीखना एक सार्वभौमिक प्रक्रिया है, जो
(a) समस्त प्राणियों में पाई जाती है।
(b) एक उम्र विशेष के लोगों में पाई जाती है।
(c) समय के साथ शनैः-शनै: कम हो रही है।
(d) अध्यापक से बालक तक आती है।
उत्तर: (a)
Q12. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन क्षेत्र है।
(a) व्यक्तिगत विभिन्नताएँ।
(b) बालक के गृह-कार्य का अध्ययन
(c) बालक का सहपाठियों के साथ खेलना
(d) बालक का परिवार में समायोजन
उत्तर: (a)
Q13. केस स्टडी विधि मुख्यत: प्रयुक्त होती है
(a) प्रयोगात्मक अध्ययन हेतु
(b) पिछड़े बालकों के अध्ययन हेतु
(c) सामाजिक सर्वेक्षण हेतु
(d) वैयक्तिक अध्ययन हेतु
उत्तरः (d)
Q14. अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है।
(a) निरीक्षण द्वारा
(b) बहिरंग विधियों द्वारा
(c) अन्तरंग विधियों द्वारा
(d) मनोविश्लेषणात्मक विधियों द्वारा
उत्तरः (a)
Q15. पढ़ाते समय चित्र दिखाने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण लाभ कौन-सा है? ।
(a) इससे शिक्षक को कुछ समय के लिए राहत मिल जाती है।
(b) इससे पाठ को समझाने में सहायता मिलती है।
(c) विद्यार्थी चित्र देखने में रुचि रखते हैं।
(d) इससे विद्यार्थियों का मनोरंजन होता है।
उत्तरः (b)
Q16. बालक के प्रारम्भिक सामाजिक विकास में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक होता है।
(a) अपने ही लिंग के माता या पिता से लगाव
(b) घर का वातावरण
(c) बालक की अपने समूह एवं मित्र-मण्डली के प्रति अभिवृत्तियाँ
(d) संवेगात्मक सुरक्षा की आंशिक योग्यता
उत्तर: (a)
Q17. बालकों में यदि अन्त: वैयक्तिक सम्बन्धों की पुनस्थापना करनी है तो शिक्षक को चाहिए कि वह उनके
(a) मानसिक विकास तथा सामाजिक परिवेश का अध्ययन करे
(b) सामाजिक-संवेगात्मक विकासों का अध्ययन करे तथा अन्त: वैयक्तिक सम्बन्धों की ओर प्रेरित करे
(c) शारीरिक संगठन को ध्यान में रखे
(d) उन्हें स्वतन्त्र छोड़ दे
उत्तरः (b)
Q18. इनमें से कौन-सा गुण आमतौर पर सृजनात्मकता से सम्बन्धित है?
(a) केन्द्राभिमुख चिन्तन
(b) बहिर्मुख
(c) आदर्श सोच |
(d) वाक्यविन्यास सम्बन्धी सोच
उत्तर: (b)
Q19. शब्दों को वाक्यों में क्रमानुसार लगाने के नियमों को क्या कहा जाता है?
(a) व्याकरण
(b) वाक्यविन्यास
(c) अर्थ विशेषक
(d) स्वतः शोध प्रणाली |
उत्तरः (b)
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रविधि पाठ्यक्रम निर्माण की ‘सर्वोत्कृष्ट विधि’ के रूप में स्वीकार की जाती है?
(a) विद्यार्थी अभिलेख
(b) समस्यापरक सूची
(c) प्रक्षेपी परीक्षण
(d) सोशियोग्राम समान आलेख |
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इनको भी जरुर Download करे :-
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
{ All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Note :- यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक watsapp, Facebook जैसे सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं।