बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट-3 :- परीक्षा से पहले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
Child Development And Pedagogy MCQ In Hindi बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न – की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 20 महत्वपूर्ण प्रश्न ( Most Important MCQ ) लेकर आये हैं जो आपको हर तरीके की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जैसे CTET, UPTET, MPTET, REET, UTET आदि के लिए आपको ये महत्वपूर्ण प्रश्न काम आने वाले हैं।
Most Important Child Development and Pedagogy (MCQ) Question Answer in Hindi
(1) ……… ने सामूहिक अचेतन (Collective Unconscious) का संप्रत्यय दिया था
(A) युंग
(B) फ्रायड
(C) एडलर
(D) सलीवन
उत्तर : युंग
(2) शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन सा माना जाता है
(A) 1947
(B) 1920
(C) 1940
(D) 1900
उत्तर : 1900
(3) निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्य रूप से अनुवांशिकता संबंधी कारक है
(A) आंखों का रंग
(B) सामाजिक गतिविधियों में भागीदारीता
(C) समकक्ष व्यक्तियों के समूह प्रति अभिवृत्ति
(D) चिंतन पैटर्न
उत्तर : आंखों का रंग
(4) एक बच्चा कहता है, “धूप में कपड़े जल्दी सूखते हैं” वह कौन सी समझ को प्रदर्शित कर रहा है
(A) अहंकेन्द्रित चिंतन
(B) कार्य-करण
(C) विपर्यय चिंतन
(D) प्रतीकात्मक विचार
उत्तर : कार्य-करण
(5) विकास कैसा परिवर्तन है।
(A) गुणात्मक
(B) रचनात्मक
(C) गणनात्मक
(D) नकारात्मक
उत्तर : गुणात्मक
(6) संकल्पनाओं की व्यवस्थित प्रस्तुति विकास के निम्नलिखित किन सिद्धांतों के साथ संबंधित हो सकती है
(A) विकास के परिणामस्वरुप वृद्धि होती है
(B) विकास विषमजातीयता से स्वायत्तता की ओर अग्रसर होता है
(C) विद्यार्थी विभिन्न दरो पर विकसित होते हैं
(D) विकास सापेक्ष रूप से क्रमिक होता है
उत्तर : विकास सापेक्ष रूप से क्रमिक होता है
(7) मानवीय मूल्यों, जो प्रकृति में सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है
(A) मतारोपण
(B) अंगीकरण
(C) अनुकरण
(D) अभिव्यक्ति
उत्तर : अभिव्यक्ति
(8) यदि शिक्षार्थी पाठ के दौरान लगातार गलतियां करते हैं, तो शिक्षक को क्या करना चाहिए
(A) अनुदेशन कार्य, समय-सारणी अथवा बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन करना चाहिए
(B) पाठ को कुछ समय के लिए छोड़ देना चाहिए और कुछ समय के बाद वापस जाना चाहिए
(C) गलतियां करने वाले शिक्षार्थियों की पहचान करनी चाहिए और उनके बारे में प्रचार्य से बात करनी चाहिए
(D) गलतियां करने वाले शिक्षार्थियों को कक्षा-कक्ष से बाहर खड़ा कर देना चाहिए
उत्तर : अनुदेशन कार्य, समय-सारणी अथवा बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन करना चाहिए
(9) एक कक्षा में वैयक्तिक भिन्नताओं के क्षेत्र हो सकते हैं
(A) रूचियों के
(B) सीखने के
(C) चरित्र के
(D) यह सभी
उत्तर : यह सभी
(10) समायोजन शिक्षा का मुख्य कार्य है
(A) विद्यालय ना आने वाले बच्चों को विद्यालय में लाना
(B) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्य धारा में लाना
(C) विशेष व सामान्य बच्चों को साथ पढ़ने की सुविधा देना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
(11) बच्चे की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्य है, वह है
(A) सामान्य बुद्धि
(B) प्रखर बुद्धि
(C) उत्कृष्ठ बुद्धि
(D) प्रतिभाशाली
उत्तर : सामान्य बुद्धि
(12) प्राक् संक्रियतात्मक अवस्था है
(A) जन्म से 24 माह,
(B) 2 से 7 वर्ष
(C) 7 से 11 वर्ष
(D) 11 वर्ष
उत्तर : 2 से 7 वर्ष
(13) निम्न में से कौन शिक्षण कुशलता (Teaching Skill) से सम्बन्धित है
(A) श्यामपट्ट पर लिखना
(B) प्रश्नों को हल करना
(C) प्रश्न पूछना
(D) ये सभी
उत्तर : ये सभी
(14) विद्यार्थियों के सीखने में जो रिक्तियाँ रह जाती हैं उनके निदान ……… के बाद होना चाहिए
(A) सघन अभ्यास कार्य
(B) सभी पाठों को व्यवस्थित रूप से दोहराना
(C) शिक्षार्थियों और अभिभावकों को उपलब्धि के बारे में बताना
(D) समुचित उपचारात्मक कार्य
उत्तर : समुचित उपचारात्मक कार्य
(15) मैक्ड्यूगल के अनुसार मूल प्रवृति ‘जिज्ञासा’ का संबंध कौन-सा संवेग से है
(A) भय
(B) घृणा
(C) आश्चर्य
(D) भूख
उत्तर : आश्चर्य
(16) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था है
(A) जन्म से 24 माह
(B) 2 से 7 वर्ष
(C) 7 से 11 वर्ष
(D) 11 वर्ष के बाद
उत्तर : 11 वर्ष के बाद
(17) अधिगम का पुनरावृत्ति का सिद्धांत दिया है।
(A) शिलर ने
(B) कैम्स ने
(C) पैट्रिक पावलाव ने
(D) स्टेनली हॉल ने
उत्तर : पैट्रिक पावलाव ने
(18) क्रिस्टिना अपनी कक्षा को क्षेत्र भ्रमण पर ले जाती है और वापस आने पर विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर चर्चा करती है। वह …… की ओर संकेत करता है
(A) सीखने के लिए आकलन
(B) आकलन के लिए सीखना
(C) आकलन का सीखना
(D) सीखने का आकलन
उत्तर : सीखने के लिए आकलन
(19) भाषा विकास के लिए प्रारंभिक बचपन कौन सा काल है
(A) अमहत्वपूर्ण
(B) अतिसंवेदनशील
(C) निरपेक्ष
(D) कम महत्वपूर्ण
उत्तर : अतिसंवेदनशील
(20) मानसिक रूप से स्वस्थ अध्यापक की विशेषता क्या है
(A) वह संवेदनात्मक रूप से संतुलित है
(B) उसे अपने विषय का गहन ज्ञान है
(C) वह अत्यधिक संवेदनशील है
(D) वह सख्त अनुशासन पसंद करता है
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इनको भी जरुर Download करे :-
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
{ All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Note :- यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक watsapp, Facebook जैसे सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं।