भौतिक भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Set – 6) :- परीक्षा से पहले भौतिक भूगोल के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
Physical Geography Questions in Hindi ( Set – 6 )
आज की हमारी इस पोस्ट में हम {All Post*} भौतिक भूगोल प्रश्न उत्तर in Hindi के Topic :- भौतिक भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Set – 6) MCQ की Post उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !
आगामी एग्जाम FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] , STATE EXAM & Various Competitive Exams . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने World Geography Quiz Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह World Geography Quiz Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
Physical Geography Questions And Answers in Hindi
अक्षांश व देशांतर mcq
Q1. भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण किसी दिए गये स्थान की कोणीय दूरी क्या कहलाती है ?
A.प्रधान देशांतर
B.देशांतर
C.अक्षांश
D.इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Q2. निम्नलिखित में से कौन – सा वृहत वृत्त (Great Circle) का उदाहरण है ?
A.कर्क रेखा
B.मकर रेखा
C.भूमध्य रेखा
D.आर्कटिक रेखा
Click to show/hide
Q3. ट्रॉपिक ऑफ़ कैंसर (Tropic of Cancer) निम्न में से क्या है ?
A.एक प्रकार की रक्त संबंधी बीमारी
B.कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण
C.23½ डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा
D.23½ डिग्री दक्षिणी अक्षांश रेखा
Click to show/hide
Q4. ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओ के व्यास की प्रक्रति कैसी होती है ?
A.यह स्थिर रहता है |
B.यह घटता है |
C.यह बढ़ता है |
D.पहले घटता है पुन: बढ़ता है |
Click to show/hide
Q5. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए –
सूची-I A. भूमध्य रेखा B. कर्क रेखा C. मकर रेखा D. आर्कटिक वृत्त E. अन्टार्क्टिक वृत्त
सूची-II 1. 66½° दक्षिण 2. 66½° उत्तर 3. 0° 4. 23½° उत्तर 5. 23½° दक्षिण
A.A – 5, B – 4, C – 3, D – 1, E – 2
B.A – 3, B – 4, C – 5, D – 2, E – 1
C.A – 2, B – 1, C – 3, D – 4, E – 5
D.A – 4, B – 3, C – 2, D – 5, E – 1
Click to show/hide
Q6. धरातल पर 1 डिग्री अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है ?
A.11 किमी.
B.111 किमी.
C.21 किमी.
D.121 किमी.
Click to show/hide
Q7. भूमध्य रेखा के अतिरिक्त कौन – सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है ?
A.23½° N
B.23½° S
C.66½° N एवं 66½° S
D.कोई भी अक्षांश नहीं
Click to show/hide
Q8. मकर रेखा अथवा 23½° दक्षिणी अक्षांश वृत्त निम्नलिखित में से कहाँ से होकर गुजरती है ?
A.जिम्बाब्वे
B.मालागासी
C.भारत
D.ग्रीनलैंड
Click to show/hide
Q9. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागो में बाँटती है, क्या कहलाती है ?
A.भूमध्य रेखा
B.कर्क रेखा
C.मकर रेखा
D.इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Q10. अक्षांश भूपृष्ट पर भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण एक बिंदु की कोणीय दूरी है, जो –
A.पृथ्वी के केंद्र से मापी जाती है
B.भूमध्य रेखा से मापी जाती है
C.कर्क रेखा या मकर रेखा से मापी जाती है
D.ध्रुवों से मापी जाती है
Click to show/hide
Q11. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर प्रतिच्छेद करती है, क्या कहलाती है ?
A.मध्याह्न
B.देशांतर
C.अक्षांश
D.इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Q12. दो देशांतर रेखओँ के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?
A.बेल्ट
B.गोरे
C.काले
D.समय पेटी
Click to show/hide
Q13. एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है ?
A.4 मिनट
B.1 घंटा
C.15 मिनट
D.12 घंटे
Click to show/hide
Q14. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है –
A.भूमध्य रेखा
B.कर्क रेखा
C.मकर रेखा
D.हिंज रेखा
Click to show/hide
Q15. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किये जाते हैं –
A.भूमध्य रेखा पर
B.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर
C.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर
D.25 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर
Click to show/hide
Q16. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन असत्य है ?
A.देशांतर रेखाओं की कुल संख्या 180 है |
B.किसी भी स्थान की ग्रीनविच रेखा से कोणीय दूरी को उस स्थान का देशांतर कहा जाता है |
C.देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा पर अधिकतम एवं ध्रुवों पर शून्य होती है |
D.विषुवत रेखा पर देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी 111.3 किमी होती है |
Click to show/hide
Q17. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन असत्य है ?
A.विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी में आंशिक रूप से वृद्धि होती है |
B.किसी भी स्थान की प्रधान याम्योत्तर से कोणीय दूरी को उस स्थान का अक्षांश कहा जाता है |
C.विषुवत रेखा एक वृहत वृत्त है |
D.सभी देशांतर रेखाएं वृहत वृत्त है |
Click to show/hide
Q18. दो अक्षांश रेखओँ के बीच की दूरी लगभग होती है –
A.111 मील
B.121 मील
C.111 किमी
D.121 किमी
Click to show/hide
Q19. 1 डिग्री देशांतर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी ?
A.कर्क रेखा पर
B.मकर रेखा पर
C.विषुवत रेखा पर
D.इसमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Q20. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?
A.66
B.90
C.180
D.360
Answer :- ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
👉 भौतिक भूगोल के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- {All Post*} भौतिक भूगोल प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} भारतीय भूगोल प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} विश्व का भूगोल प्रश्न उत्तर in Hindi
- Indian Geography MCQ in English
- { *All PDF* } भारत व विश्व का भूगोल