Physics Class 12 Electric Charge And Field McQ in Hindi : विद्युत आवेश तथा क्षेत्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
1.विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश (Electric Fields & Charge)
1.विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश (Electric Fields & Charge)
1. हवा में εr का मान होता है :
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) 1
(D) 9 x 109
Click to show/hide
2. विद्युत-क्षेत्र में एक आवेशित कण पर लगने वाला बल का मान होता है :
(A) qE
(B) q ⁄ E
(C) E ⁄ q
(D) √qE
Click to show/hide
3. विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है :
(A) ओम-मीटर
(B) एम्पीयर-मीटर
(C) वोल्ट-मीटर
(D) (वोल्ट)(मीटर) -1
Click to show/hide
4. संबंध Q = ne में निम्नलिखित में कौन n का मान संभव नहीं है?
(A) 4
(B) 8
(C) 4.2
(D) 100
Click to show/hide
5. आवेश का पृष्ठ-घनत्व बराबर होता है :
(A) कुल आवेश × कुल क्षेत्रफल
(B) कुल आवेश / कुल क्षेत्रफल
(C) कुल आवेश / कुल आयतन
(D) कुल आवेश × कुल आयतन
Click to show/hide
6. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता ( εr) होती है :
(A) ε ⁄ ε0
(B) ε × ε0
(C) ε + ε0
(D) ε – ε0
Click to show/hide
7. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है :
(A) 80
(B) 60
(C) 1
(D) 42.5
Click to show/hide
8. 1 / 4πε0 का मान होता है :
(A) 9 x 109 Nm2c-2
(B) 9 x 10-9 Nm2c-2
(C) 9 x 1012 Nm2c-2
(D) 9 x 10-12 Nm2c-2
Click to show/hide
10. आवेश का विमा होता है :
(A) AT
(B) AT-1
(C) A-1T
(D) AT2
Click to show/hide
11. ε0 का मात्रक है :
(A) Nm-1
(B) Fm-1
(C) CV-1
(D) F.m
Click to show/hide
12. किसी दूरी पर अवस्थित दो आवेशित कण के बीच विद्युत बल F है। यदि उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो विद्युत बल का मान होगा:
(A) 4F
(B) 2F
(C) F
(D) 1 / 2 F
Click to show/hide
13. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान :
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता है
Click to show/hide
14. विद्युत् शीलता का S.I. मात्रक होता है :
(A) N-1M-2C2
(B) NM2C-2
(C) N-1M2C2
(D) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
15. कूलम्ब बल है :
(A) केन्द्रीय बल
(B) विद्युत बल
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
16. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र x-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम विभव होगा :
(A) XY-तल की दिशा में
(B) Xz-तल की दिशा में
(C) YZ-तल की दिशा में
(D) कहीं भी
Click to show/hide
17. विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है :
(A) 4.78 x 10-10
(B) 1.6 x 10-19
(C) 2.99 x 109
(D) – 1.6 x 10-19
Click to show/hide
18. स्थिर विद्यत क्षेत्र होता है:-
(A) संरक्षी
(B) असंरक्षी
(C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी
(D) इनमें से कोई नही
Click to show/hide
19. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है :
(A) कुल आवेश/विभव
(B) दिया गया आवेश/विभवांतर
(C) कुल आवेश/विभवांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
20. 1 कूलॉम आवेश = ……. e.s.u.
(A) 3 x 109
(B) 9 x 109
(C) 8.85 x 10-12
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
21. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता :-
(A) शून्य होती है
(B) सतह के लम्बवत होती है .
(C) सतह के स्पर्शीय होती है
(D) सतह पर 45° पर होती है
Click to show/hide
22. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव :-
(A) शून्य होगा
(B) धनात्मक और समरूप होगा
(C) धनात्मक और असमरूप होगा
(D) ऋणात्मक और समरूप होगा
Click to show/hide
23. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है, तो उसकी त्रिज्या :-
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) शून्य हो जाता है
Click to show/hide
24. विद्युत द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है :
(A) कूलम्ब × मी. (C x m)
(B) कूलम्ब / मी. (C / m)
(C) कूलम्ब-मी2 (Cx m2)
(D) कूलम्ब2 x मीटर (C2 x m)
Click to show/hide
25. विद्युत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक इलेक्ट्रॉन का प्रारम्भिक वेग विद्युत क्षेत्र से भिन्न दिशा में है। विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा :-
(A) सरल रेखीय
(B) वृत्त
(C) दीर्घ वृत्त
(D) परिवलय
Click to show/hide
26. ε0 की विमाएँ हैं :
(A) M-1L-3T3A
(B) M-1L-3T4A2
(C) M°L°T°A
(D) MƏL-T3A3
Click to show/hide
27. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है :
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(D) कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता
Click to show/hide
28. मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता (ε0) होती है :
(A) 9x 109 mF-1
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 8.85 x 10-12 Fm-1
(D) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
29. यदि दो आवेशों के बीच दूरी दुगनी कर दी जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाता है :
(A) ½ गुना
(B) 2 गुना
(C) ¼ गुना
(D) 4 गुना
Click to show/hide
30. E (vector) तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में p (vector) द्विध्रुव आघूर्ण वाले विद्युत द्विध्रुव पर लगने वाला बल आघूर्ण है :
(A) p x E (vector)
(B) p.E (vector)
(C) E x p (vector)
(D) p / E
Click to show/hide
31. विद्युत् तीव्रता की विमा है :-
(A) MLT-2I-1]
(B) [MLT-3I-1]
(C) [ML2T-3I-2]
(D) [ML2T2I2]
Click to show/hide
32. किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है :
(A) E0σ
(B) σ / E0
(C) Zero
(D) E0 / 2
Click to show/hide
33. एक वैद्युत द्विधूव एक पृष्ठ से घिरा हुआ है। पृष्ठ पर कुल विद्युतीय फ्लक्स होगा :
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) q / E0
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
34. एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेशं घनत्व σ है । इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है : अथवा, आवेशित गोलीय चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र होता है :
(A) σ / 2ε0
(B) σ / ε0
(C) 2σ / ε0
(B) σ / 3ε0
Click to show/hide
35. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है –
(A) 36π x 104 Nm2/C
(B) 36π x 10-4 Nm2/C
(C) 36π x 10 Nm2/C
(D) 36π x 10-6Nm2/C
Click to show/hide
36. 64 समरूप बूंदें जिनमें प्रत्येक की धारिता 5 μF है मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते हैं। बड़े बूंद की धारिता क्या होगी?
(A) 16 μF
(B) 20 μF
(C) 4 μF
(D) 25 μF
Click to show/hide
37. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक volt / metre में होता है?
(A) विद्युतीय फ्लक्स
(B) विद्युतीय विभव
(C) विद्युत धारिता
(D) विद्युतीय क्षेत्र
Click to show/hide
38. इनमें से कौन विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?
(A) कूलॉम (C)
(B) न्यूटन (N)
(C) वोल्ट (V)
(D) NC-1
Click to show/hide
39. किसी चालक की विद्युत् धारिता का व्यंजक है :
(A) C = Q / V
(B) C = V / Q
(C) C = QV
(D) C = Q2 / V
Click to show/hide
40. किसी विद्युतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विद्युतीय क्षेत्र का मान :-
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) शून्य होता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
Click to show/hide
41. किसी वस्तु का परावैद्युत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है :-
(A) शून्य से
(B) 0.5 से
(C) 1 से
(D) 2 से
Click to show/hide
42. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है :
(A) वोल्ट (V)
(B) न्यूटन (N)
(C) फैराड (F)
(D) ऐम्पियर (A)
Click to show/hide
43. आवेशित खोखले गोलाकार चालक के केन्द्र पर :-
(A) विद्युत क्षेत्र एवं विभव दोनों ही शून्य होते हैं
(B) विभव शून्य होता है, विद्युत क्षेत्र नहीं
(C) विद्युत क्षेत्र शून्य होता है, विभव नहीं ।
(D) दोनों ही शून्य नहीं होते हैं
Click to show/hide
44. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा :
(A) श्रेणीक्रम में
(B) समानांतर क्रम में
(C) कुछ श्रेणी में कुछ समानांतर क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
45. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए :
(A) श्रेणीक्रम में
(B) समान्तर क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
46. आवेश वितरण से:-
(A) ऊर्जा का ह्रास होता है
(B) ऊर्जा की वृद्धि होती है
(C) ऊर्जा का मान नियत रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
47. संधारित्रों के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के समान रहती है, वह है :
(A) आवेश
(B) ऊर्जा
(C) विभवांतर
(D) धारिता
Click to show/hide
48. समान धारिता के n संधारित्रों को पहले समानांतर क्रम और फिर श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं की तुल्य धारिताओं का अनुपात है :-
(A) n
(B) n3
(C) n2
(D) 1 / n2
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –