Physics Class 12th Ray Optics And Optical Instruments MCQ in Hindi : किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र (Ray Optics And Optical Instruments)
1. प्रकाश तन्तु संचार किस घटना पर आधारित है
(A) सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) विवर्तन
(D) अपवर्तन
Click to show/hide
2. एक वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पण को……. कोण झुका कर रखना होता है।
(A) 60°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 30°
Click to show/hide
3. किस दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब हमेशा छोटा एवं आभासी दिखाई पड़ता है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
4. तरंगदैर्घ्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान :
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
5. एक पतले लेंस को जब 1.6 अपवर्त्तनांक वाले द्रव में डुबाया जाता है, तब लेंस नहीं दिखाई पड़ता है। लेंस का अपवर्त्तनांक :
(A) 1.6
(B) 0.8
(C) 3.2
(D) अनंत
Click to show/hide
6. दो समतल दर्पण के बीच में एक वस्तु को रखा गया है। यदि दर्पणों के बीच का कोण 60° हो तो महत्तम प्रतिबिम्बों की संख्या होगी:
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6
Click to show/hide
7. इनमें से किस जोड़ों के लिए क्रांतिक कोण न्यूनतम होगा :
(A) पानी-हवा
(B) काँच-पानी
(C) काँच-हवा
(D) काँच-काँच
Click to show/hide
8. प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, इसका तरंगदैर्घ्य :
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नहीं बदलता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
9. -1.5D एवं +2.5D क्षमता के दो लेंस सम्पर्क में रखे गये हैं। इस संयोजन की फोकस दूरी होगी:
(A) 1 m
(B) 5 m
(C) 10 m
(D) 20 m
Click to show/hide
10. एक खगोलीय दूरबीन की लम्बाई 16 cm है और इसकी आवर्धन क्षमता 3 है। लेंसों की फोकस दूरियाँ होंगी :
(A) 4 cm, 12 cm
(B) 4 cm, 8 cm
(C) 4 cm, 2 cm
(D) 8 cm, 4 cm
Click to show/hide
11. एक गोलीय दर्पण को पानी में डुबा दिया जाता है। इसकी फोकस दूरी:
(A) बढ़ जाएगी
(B) घट जाएगी
(C) अचर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
12. एक प्रकाश किरण काँच (अपवर्तनांक – 5/3) से पानी में अपवर्तनांक (4/3) में जा रही है। क्रांतिक कोण होगा :
(A) sin-1(1/2)
(B) sin-1(4/5)
(C) sin-1(5/6)
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
13. किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
Click to show/hide
14. काँच के लिए किस रंग का अपवर्तनांक अधिक होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
Click to show/hide
15. किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
Click to show/hide
16. μ अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है
(A) (1 – μ)A
(B) (μ – 1)A
(C) (μ + 1)A
(D) (1 + μ)A2
Click to show/hide
17. प्रिज्म से होकर गुजरने वाले श्वेत-प्रकाश का न्यूनतम विचलित अवयव होता है
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
Click to show/hide
18. एक उत्तल लेंस (अपवर्तनांक 1.5) को पानी (अपवर्तनांक 1.33) में डुबाया जाता है, तो उसका सामर्थ्य
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
19. तरंगदैर्घ्य का मान बढ़ने से अपवर्तनांक का मान
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
20. 2 डायोप्टर और -3.5 डायोप्टर के लेन्स संपर्क में है, तो संयोग की क्षमता होगी
(A) +1 D
(B) -1.5 D
(C) 2D
(D) -3.5 D
Click to show/hide
21. प्रकाश की किरण विचलित नहीं होती है
(A) समतल दपर्ण से लम्बवत् परावर्तित होने पर
(B) समतल दपर्ण से तिरछी परावर्तित होने पर
(C) प्रिज्य से होकर निकलने पर
(D) आयताकार पट्टिका को समांतर सतहों पर अपवर्तित होकर निकलने पर
Click to show/hide
22. लेंस की शक्ति का मात्रक है
(A) लैम्डा
(B) कैण्डेला
(C) डायोप्टर
(D) वाट
Click to show/hide
23. 10 सेमी० फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता होगी
(A) -10 D
(B) +10 D
(C) 95 D
(D) +5 D
Click to show/hide
24. एक रंग-दोषयुक्त नेत्र इन रंगों के विभेद नहीं कर सकता है
(A) लाल एवं नीला
(B) नीला एवं हरा
(C) लाल एवं हरा
(D) लाल एवं पीला
Click to show/hide
25. जब लाल फूल को किसी हरे काँच के टुकड़े द्वारा देखा जाता है तो वह प्रतीत होता है
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) काला
Click to show/hide
26. यदि किसी वस्तु तथा उत्तल लेंस से बने उसके प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी 4 f हो, तो प्रतिबिम्ब का आवर्धन-
(A) एक से कम
(B) एक के बराबर
(C) एक से अधिक
(D) शून्य होगा
Click to show/hide
27. एक द्विउत्तल लेंस आभासी प्रतिबिम्ब बना सकता है, यदि वस्तु स्थित
(A) लेंस और उसके फोकस के बीच
(B) फोकस पर
(C) f तथा 2f के बीच
(D) अनंत पर
Click to show/hide
28. समानांतर किरणों का एक पुंज किसी समतलोत्तल पतले लेंस के समतल सतह पर गिरता है और f सेमी० की फोकस दूरी होती है। यदि लेंस को उलट दिया जाय, तो फोकस दूरी
(A) बढ़ जाएगी
(B) घट जाएगी
(C) वही रह जाएगी
(D) शून्य हो जाएगी
Click to show/hide
29. जब f फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस को पानी में डुबाया जाता है, तो लेंस की फोकस दूरी
(A) f के बराबर होती है
(B) 2f के बराबर होती है
(C) f / 2 के बराबर होती है
(D) 4f के बराबर होती है
Click to show/hide
30. एक लेंस (μ = 1.5) की फोकस-दूरी हवा में 20 सेमी. है। उस लेंस की फोकस दूरी 1.5 अपवर्तनांक वाले माध्यम में-
(A) 20 सेमी०
(B) 40 सेमी.
(C) 5 सेमी०
(D) अनन्त होगी
Click to show/hide
31. काँच के अवतल लेंस को जब पानी में डुबाया जाता है, तब यह हो जाता है
(A) कम अभिसारी
(B) अधिक अभिसारी
(C) कम अपसारी
(D) अधिक अपसारी
Click to show/hide
32. यदि किसी लेंस की फोकस मीटर हो, तो इसकी क्षमता का मान होगा
(A) f डायोप्टर
(B) 1 / f डायोप्टर
(C) 1.5f डायोप्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
33. यदि किसी लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी० हो, तो इसकी क्षमता होगी
(A) 5 डायोप्टर
(B) 20 डायोप्टर
(C) 0.5 डायोप्टर
(D) 0.05 डायोप्टर
Click to show/hide
34. यदि लेंस की क्षमता +1D हो, तो उसकी फोकस दूरी होगी
(A) 1 मीटर
(B) 0.5 मीटर
(C) 2 मीटर
(D) 1.5 मीटर
Click to show/hide
35. यदि समान फोकस दूरी के दो अभिसारी लेंस एक दूसरे के सम्पर्क में रखे हों, तब संयोग की फोकस दूरी होगी-
(A) f
(B) 2f
(C) f / 2
(D) 3f
Click to show/hide
36. तीन लेंस जिनकी फोकस दूरी 20 सेमी०, -30 सेमी० और 60 सेमी० है, एक-दूसरे से सटे रखे हैं। इस संयोजन की फोकस लम्बाई है
(A) 50 cm
(B) 30 cm
(C) 10 cm
(D) 20 cm
Click to show/hide
37. दो उत्तल लेंस जो एक दूसरे के सम्पर्क में हैं, का समतुल्य लेंस
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलावतल
(D) बेलनाकार
Click to show/hide
38. ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर काम करता है?
(A) प्रकीर्णन
(B) अपवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) पूर्ण-आंतरिक परावर्तन
Click to show/hide
39. दो लेंस जिनकी क्षमता -15D तथा +5D है, को संयुक्त करने पर संयोजन की फोकस दूरी होगी
(A) -10 सेमी०
(B) -20 सेमी०
(C) +10 सेमी०
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
40. सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शक दोनों में से किसके लेंसों की फोकस दूरियों में अधिक अंतर होता है?
(A) दूरदर्शक
(B) सूक्ष्मदर्शी
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
41. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्य लेंस से बना प्रतिबिम्ब –
(A) काल्पनिक व छोटा
(B) वास्तविक व छोटा
(C) वास्तविक व बड़ा
(D) काल्पनिक व बड़ा
Click to show/hide
42. एक उत्तल लेंस को ऐसे द्रव में डुबाया जाता है, जिसका अपवर्तनांक लेंस के पदार्थ के अपवर्तनांक के बराबर हो, तो लेंस की फोकस दूरी –
(A) शून्य हो जाएगी
(B) अनन्त होगी
(C) घट जाएगी
(D) बढ़ जाएगी
Click to show/hide
43. दूर दृष्टिदोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त लेंस होता है—
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) समतल-उत्तल
Click to show/hide
44. किसी प्रिज्म पर एकवर्णी प्रकाश के आपतित होने पर निम्न में से कौन-सी घटना होती है?
(A) वर्ण-विक्षेपण
(B) विचलन
(C) व्यतिकरण
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
45. मानव नेत्र का विभेदन क्षमता (मिनट में) होता है
(A) 1 / 60
(B) 1
(C) 10
(D) 1 / 2
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –