Physics Class 12th Semiconductor Electronics Materials, Devices And Simple Circuits MCQ in Hindi : अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
15. अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ (Semiconductor Electronics Materials, Devices And Simple Circuits)
1. AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है :
(A) {\displaystyle {\overline {A\cdot B}}} = Y
(B) A+ B = Y
(C) A . B = Y
(D) {\displaystyle {\overline {A+B}}} = Y
Click to show/hide
2. 15 का द्विचर-तुल्यांक है :
(A) (10111)2
(B) (10010)2
(C) (1111)2
(D) (111000)2
Click to show/hide
3. ट्रांजिस्टर में विद्युत चालन का कारण :
(A) होल
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) होल एवं इलेक्ट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
4. P-प्रकार एवं N-प्रकार का अर्द्धचालक :
(A) विद्युतीय उदासीन
(B) विद्युतीय धनात्मक
(C) विद्युतीय ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
5. अवक्षय क्षेत्र में होते हैं :
(A) केवल इलेक्ट्रॉन
(B) केवल विबर (होल)
(C) इलेक्ट्रॉन एवं विबर (होल), दोनों ही
(D) इलेक्ट्रॉन एवं विबर (होल), दोनों ही नहीं
Click to show/hide
6. यदि A=1,B= 0 तब (A.B+A.A) बुलियन बीजगणित के अनुसार निम्नांकित में किसके बराबर होगा :
(A) A
(B) B
(C) A+B
(D) A . B
Click to show/hide
7. अन्तः अर्द्धचालक में विद्युत् चालन सम्भव है
(A) उच्च ताप पर
(B) प्रत्येक ताप पर जो 0 K से ऊपर हो
(C) केवल 100°C पर
(D) केवल 0°C पर
Click to show/hide
8. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं
(A) सौर सेल
(B) शुष्क सेल
(C) संचायक सेल
(D) बटन सेल
Click to show/hide
9. सौर सेलं पैनेल का उपयोग किया जाता है
(A) कृत्रिम उपग्रह में
(B) चन्द्रमा पर
(C) मंगल ग्रह पर
(D) कहीं भी नहीं
Click to show/hide
10. NOT gate बनाने के लिए उपयोग होता है
(A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
(B) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है।
(C) ppn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
(D) pnp ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
Click to show/hide
11. द्विआधारी संख्या का 111 का मान है
(A) एक
(B) तीन
(C) सात
(D) एक सौ ग्यारह
Click to show/hide
12. बूलियन बीजगणित में Y = A + B का मतलब है
(A) Y बराबर है A तथा B के
(B) Y बराबर है A तथा B के योग के
(C) Y बराबर नहीं है A या B के
(D) Y बराबर है दोनोंA तथा B के
Click to show/hide
13. बूलियन बीजगणित Y = A. B का मतलब है
(A) Y बराबर है A तथा B के गुणनफल का
(B) Y बराबर है A तथा B के
(C) Y बराबर हैA या B के
(D) Y बराबर नहीं हैA या B के
Click to show/hide
14. ताप बढ़ने के साथ अर्थचालक का प्रतिरोध
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कभी बढ़ता है और कभी घटता है
(D) अपरिवर्तित होता है
Click to show/hide
15. अर्द्धचालकों में अपद्व्यों को डालने से
(A) वे रोधी (insulators) हो जाते हैं
(B) उनकी चालकता घट जाती है
(C) उनकी चालकता शून्य हो जाती है
(D) उनकी चालकता बढ़ जाती है
Click to show/hide
16. एक शुद्ध अर्द्धचालक का परम शून्य ताप पर व्यवहार है-
(A) एक कुचालक की भाँति
(B) एक अति-चालक की भाँति
(C) एक N-प्रकार के अर्द्धचालक की भाँति
(D) एक धातु चालक की भाँति
Click to show/hide
17. N-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए शुद्ध सिलिकॉन में मिलाया जाने वाला अशुद्ध परमाणु है :
(A) फॉसफोरस
(B) बोरॉन
(C) एण्टीमनी
(D) एल्यूमिनियम
Click to show/hide
18. PNP ट्रान्जिस्टर की तुलना में NPN ट्रान्जिस्टर श्रेष्ठ है क्योंकि
(A) यह सस्ता होता है
(B) इसमें ऊर्जा का ह्रास कम होता है
(C) इसमें इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह अधिक होता है ।
(D) यह अधिक शक्ति सहन करने की क्षमता रखता है
Click to show/hide
19. अर्द्धचालकों में अशुद्धि मिलाने की क्रिया को कहा जाता है
(A) डोपिंग
(B) हाइब्रीडायजेशन
(C) अनुशीलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
20. डायोड को कहा जाता है
(A) फ्लेमिंग वाल्व
(B) रिचार्डसन वाल्व
(C) एडीसन वाल्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
21. एक अर्द्धचालक को T1K से T2K ताप पर ठंडा किया जाता है, तो इसका प्रतिरोध
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) नियत रहेगा
(D) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
Click to show/hide
22. यदि ट्रांजिस्टर के धारा नियतांक α तथा B है तो-
(A) αβ = 1
(B) β>1, α<1
(C) α = β
(D) β<1, α>1
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –