कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-3 विद्युत रसायन (Electro Chemistry) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
विद्युत रसायन (Electro Chemistry) MCQ
1. विशिष्ट चालकता की इकाई होती है
(A) Ωcm-1
(B) Ωcm-2
(C) Ω-1cm-1
(D) Ω-1cm2
Click to show/hide
2. किसी पदार्थ की अभिक्रिया की दर निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है।
(A) परमाणु द्रव्यमान
(B) समतुल्य द्रव्यमान
(C) अणु द्रव्यमान
(D) सक्रिय मात्रा
Click to show/hide
3. सिल्वर नाइट्रेट के घोल से 108 ग्राम सिल्वर मुक्त करने के लिए विद्युत धारा की जो मात्रा की आवश्यकता होती है, वह है
(A) 1 ऐम्पीयर
(B) 1 कूलम्ब
(C) 1 फैराडे
(D) 2 ऐम्पीयर
Click to show/hide
4. वैद्युत अपघटन की क्रिया में कैथोड पर होता है?
(A) ऑक्सीकरण
(B) अवकरण
(C) विघटन
(D) जल अपघटन
Click to show/hide
5. निम्नलिखित में कौन-सा सेल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है?
(A) पारा सेल
(B) डेनियल सेल
(C) ईंधन सेल
(D) लेड संचय सेल
Click to show/hide
6. निम्न में कौन सर्वाधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित कर सकता है?
(A) Sc
(B) Fe
(C) Zn
(D) Mn
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है?
(A) लेकलांचे सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सान्द्रण सेल
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
8. किस धातु की आयनन ऊर्जा सबसे कम है?
(A) Li
(B) K
(C) Na
(D) Cs
Click to show/hide
9. निम्न में कौन लैन्थेनॉयड अनुचुम्बकीय है?
(A) Ce4+
(B) Yb2+
(C) Eu2+
(D) Lu2+
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में किस धातु के लवण के जलीय विलयन के विद्युत विच्छेदन से धातु प्राप्त किया जा सकता है
(A) Na
(B) Al
(C) Ca
(D) Ag
Click to show/hide
11. निम्न आयनों में सबसे प्रबल अपचायक कौन है?
(A) F–
(B) CI–
(C) Br–
(D) I–
Click to show/hide
12. सेल स्थिरांक की इकाई है.
(A) Ω-1
(B) Ω-1cm-1
(C) cm-1
(D) Ω cm
Click to show/hide
13. फैराडे का विद्युत्-अपघटन नियम निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) धनायन की गति से
(B) धनायन के परमाणु भार से
(C) ऋणायन की गति से
(D) इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से
Click to show/hide
14. हाइड्रोजन ऑक्सीजन ईंधन सेल में, हाइड्रोजन का दहन होता है जो
(A) अत्यधिक शुद्ध जल उत्पन्न करता है
(B) दो इलेक्ट्रोडों के बीच विभवान्तर उत्पन्न करता है
(C) इलेक्ट्रॉन सतह से अवशोषित ऑक्सीजन निकालता है
(D) ऊष्मा उत्पन्न करता है
Click to show/hide
15. तापमान में वृद्धि के साथ धातु की चालकता
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) दुगुनी होती है
Click to show/hide
16. चालक की चालकता एवं प्रतिरोध निम्नांकित से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) c ∝ R
(B) c = R
(C) c= 1/R
(D) c = iR
Click to show/hide
17. वह उपकरण जिसमें ईंधन जैसे हाइड्रोजन और मिथेन के दहन ऊर्जा का सीधे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, कहते हैं।
(A) डायनेमो
(B) Ni-cd सेल
(C) ईंधन सेल
(D) इलेक्ट्रोलाइटिक सेल
Click to show/hide
18. फैराडे का विद्युत विच्छेदन का द्वितीय नियम सम्बन्धित है ।
(A) धनायन के परमाणु संख्या से
(B) विद्युत के समतुल्य भार से
(C) ऋणायन के परमाणु संख्या से
(D) धनायन के वेग से
Click to show/hide
19. निम्नलिखित में एक आयनिक यौगिक है
(A) अल्कोहल
(B) हाइड्रोजन क्लोराइड
(C) शक्कर
(D) सोडियम नाइट्रेट
Click to show/hide
20. सोडियम फ्लोराइड के जलीय घोल का विद्युत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं ऋणोद पर प्राप्त प्रतिफल है
(A) F2 , Na
(B) F2 , H2
(C) O2 , Na
(D) O2, H2
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –