कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-6 तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम MCQ
1. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है?
(A) फेन उत्पादन विधि
(B) कार्बन के द्वारा अवकरण
(C) गुरुत्व
(D) जारण
Click to show/hide
2. क्षयरोग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा ऐंटिबायोटिक का प्रयोग होता है?
(A) Penicillin
(B) Streptomycin
(C) Tetracycline
(D) Chloromycetin
Click to show/hide
3. अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा किया जाता है?
(A) प्रक्षेत्र शोधन
(B) क्युपेलीकरण
(C) वाष्प-अवस्था विधि
(D) निस्तापन
Click to show/hide
4. निम्नलिखित में कौन सल्फाइड अयस्क हैं?
(A) मैलेकाइट
(B) गैलना
(C) कैलेमाइन
(D) कार्नालाइट
Click to show/hide
5. डी०एन०ए० संरचना में एडेनीन एवं थायमीन के बीच हाइड्रोजन बंध की संख्या है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Click to show/hide
6. वैद्युत स्विचों का निर्माण होता है
(A) ग्लिप्टल से
(B) यूरिया फॉर्मेल्डीहाइड रेजिन से
(C) पॉलिस्टाइरीन से
(D) बैकालाइट से
Click to show/hide
7. कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है?
(A) फास्फोरस
(B) मैंगनीज
(C) कार्बन
(D) सिलिकॉन
Click to show/hide
8. गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है
(A) कैलेमाइन को
(B) हेमेटाइट को
(C) कैल्थोपाइराइट को
(D) बॉक्साइट को
Click to show/hide
9. निम्न में से किस अयस्क का सान्द्रण रासायनिक लिचिंग विधि से किया जाता है?
(A) गैलेना
(B) कॉपर पायराइट
(C) सिनेबार
(D) एर्जेनटाइट
Click to show/hide
10. फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है?
(A) सिनेबार
(B) बॉक्साइट
(C) मालाकाइट
(D) जिंकाइट
Click to show/hide
11. मालाकाइट (Malachite) अयस्क का सूत्र है
(A) Fe3O4
(B) Mn3O4
(C) NiAs
(D) Cu(OH)2.CuCO3
Click to show/hide
12. इस्पात को लाल तप्त कर धीरे-धीरे ठंढा करने की विधि को कहते हैं
(A) हारडेनिंग
(B) एनिलिंग
(C) टेम्परिंग
(D) नाइट्राइडिंग
Click to show/hide
13. कार्बन-अपचयन विधि से निष्कर्षित किया जाता है
(A) Cu
(B) Al
(C) Fe
(D) Mg
Click to show/hide
14. आग बुझाने के उपयोग में आने वाला पदार्थ हैं
(A) CHCI3
(B) CCI4
(C) C2H5OC2H5
(D) C2H5OH
Click to show/hide
15. अयस्क से गन्धक अशुद्धि को हटाने के लिए वायु की उपस्थिति में गर्म करने की विधि को कहते हैं
(A) निस्तापन
(B) जारण
(C) प्रद्रवण
(D) कोई नहीं
Click to show/hide
16. निम्न में से किस धातु को विद्युत शुद्धिकरण द्वारा शुद्ध किया जाता है?
(A) AI
(B) Bi
(C) Sn
(D) Pb
Click to show/hide
17. थर्माइट विधि में अपचायक होता है:
(A) निकेल
(B) सिल्वर
(C) कॉपर
(D) सोडियम
Click to show/hide
18. सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:
(A) गोल्ड
(B) सिल्वर
(C) कॉपर
(D) सोडियम
Click to show/hide
19. निम्न में क्यूप्रस अयस्क है:
(A) मैलासाइट
(B) क्यूप्राइट
(C) एजुराइट
(D) चालको पाइराइट
Click to show/hide
20. सभी अयस्क खनिज है किन्तु सभी खनिज अयस्क नहीं हैं क्योंकि
(A) सभी खनिजों से धातु का निष्कर्षण मितव्ययिता के साथ (economically) नहीं किया जा सकता है
(B) खनिज जटिल यौगिक होते हैं
(C) खनिज अयस्क से प्राप्त होते हैं
(D) सभी सत्य हैं
Click to show/hide
21. सोडियम निष्कर्षण में प्रयुक्त विधि कहलाती है:
(A) सर्पक विधि
(B) बेयर विधि
(C) थर्माइट विधि
(D) डाउन विधि
Click to show/hide
22. निम्न में से कौन-सा आयरन का अयस्क नहीं है?
(A) लिमोनाइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) कैसिटेराइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
23. निम्न में से कौन-सा मैग्नेशियम का अयस्क नहीं है?
(A) काइँलाइट
(B) डोलोमाइट
(C) कैलामीन
(D) समुद्रीजल
Click to show/hide
24. जिंक ब्लैंड से जिंक का निष्कर्षण होता है।
(A) वैद्युत अपघटनी अपचयन द्वारा
(B) भर्जन के बाद कार्बन के साथ अपचयन द्वारा
(C) भर्जन के बाद हाइड्रोजन के साथ अपचयन द्वारा
(D) भर्जन के बाद स्व-अपचयन द्वारा
Click to show/hide
25. कॉपर पायराइट का सूत्र है
(A) Cu2S
(B) CuFeS
(C) CuFeS2
(D) Cu2FeS2
Click to show/hide
26. निम्न में से कौन-सा एल्युमिनियम का अयस्क नहीं है?
(A) ऐंग्लेसाइट
(B) माइका
(C) बेरिल
(D) आर्थोक्लास
Click to show/hide
27. सल्फाइड अयस्क से कॉपर का निष्कर्षण किस विधि द्वारा किया जाता है?
(A) कार्बन अपचयन
(B) स्वतः अपचयन
(C) संकर संभवन
(D) विद्युत-अपघटन
Click to show/hide
28. फेन प्लवन विधि द्वारा किस प्रकार के अयस्क का सान्द्रण किया जाता है?
(A) ऑक्साइड अयस्क
(B) सल्फाइड अयस्क
(C) सिलिकेट अयस्क
(D) फॉस्फेट अयस्क
Click to show/hide
29. मैग्नेटाइट से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है?
(A) Mg
(B) Fe
(C) Mn
(D) Ag
Click to show/hide
30. गैलेना किस धातु का अयस्क है?
(A) Ag
(B) Pb
(C) Cu
(D) Fe
Click to show/hide
31. फूल्स गोल्ड किसे कहते हैं?
(A) As2S3
(B) Sb2S5
(C) Fes2
(D) Cu-Zn मिश्रधातु
Click to show/hide
32. एल्युमिनियम का अयस्क है
(A) बॉक्साइट
(B) हेमाटाइट
(C) डोलोमाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
33. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है
(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) जिंक
(D) सोना
Click to show/hide
34. कैसिटेराइट अयस्क है
(A) Mn का
(B) Ni का
(C) Sb का
(D) Sn का
Click to show/hide
35. स्मेल्टींग में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में संयुक्त है
(A) Al
(B) C
(C) Mg
(D) CO
Click to show/hide
36. डोलोमाइट खनिज में पाये जाते हैं ।
(A) Al
(B) Mg
(C) K
(D) Ca
Click to show/hide
37. निम्नलिखित में कौन-सा ऐल्युमिनियम के प्रमुख अयस्क है? –
(A) बॉक्साइड
(B) क्रायोलाइट
(C) फेल्सस्पार
(D) मालाकाइट
Click to show/hide
38. समुद्री जल में पाये जाने वाला तत्त्व है
(A) मैग्नेशियम
(B) सोडियम
(C) आयोडिन
(D) इनमें से कोई नही
Click to show/hide
39. कॉपर पायराइट का सूत्र है
(A) Cu2S
(B) CuFeS
(C) CuFeS2
(D) Cu2FeS2
Click to show/hide
40. सल्फाइड अयस्कों को सामान्यतः ………….. से संकेद्रित करते है।
(A) फेन उत्प्लावन विधि
(B) कार्बन के द्वारा अवकरण
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) जारण
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –