कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-16 दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry In EveryDay Life) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry In EveryDay Life) MCQ in Hindi
1. क्लोरामाइसेटिन का उपयोग कौन-सी बीमारी में किया जाता है?
(A) मलेरिया
(B) टायफॉयड
(C) कोलेरा
(D) ट्यूबरक्यूलोसिस
उत्तर ⇒ (B)
2. निम्नलिखित में किसका प्रयोग साबुन के रूप में हो सकता है?
(A) C17H35COONa
(B) (C17H35COO)2Ca
(C)C17H35COOH
(D) C15H31COOH
उत्तर ⇒ (A)
3. निम्न में कौन साबुन के झाग बनाने के गुण में वृद्धि करता है?
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम रोजिनेट
(C) सोडियम स्टीयरेट
(D) ट्राईसोडियम फास्फेट
उत्तर ⇒ (B)
4. साबुन में ग्लिसरॉल मिलाया जाता है इसका कार्य है
(A) एक फिलर की तरह
(B) झाग में वृद्धि के लिए
(C) तेजी से सूखने को रोकने के लिए
(D) साबुन का ग्रेन्यूल्स बनाने में
उत्तर ⇒ (C)
5. निम्नलिखित में कौन भोजन के पोषण मान को नहीं बढ़ाता है?
(A) खनिज
(B) कृत्रिम मंधुरक
(C) विटामिन
(D) एमीनोअम्ल
उत्तर ⇒ (B)
6. बिथियोनल का साबन में उपयोग किया जाता है, यह कार्य करता है
(A) बफरिंग एजेन्ट
(B) एन्टीसेप्टिक
(C) सौफ्टनर
(D) शुष्कक
उत्तर ⇒ (B)
7. पारासिटामॉल का उपयोग किया जाता है ।
(A) एन्टीबायोटिक के रूप में
(B) एन्टीमलेरियल के रूप में
(C) एन्टीपायरेटिक के रूप में
(D) आरसेनिकल के रूप में
उत्तर ⇒ (C)
8. क्लोरामफेनिकॉल है एक
(A) एन्टीफरटीलीटि ड्रग
(B) एन्टीहिस्टामिन
(C) एन्टी सेप्टिक तथा डिसनफेकटेन्ट
(D) ब्राड स्पेक्ट्रॉम एन्टीबायोटिक
उत्तर ⇒ (D)
9. डेटॉल में उपस्थित एन्टीसेप्टीक है
(A) क्वालीन
(B) क्लोरोजालेनॉल
(C) बिथियोनल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (B)
10. निम्न में किसका प्रशांतक (tranquillizer) के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) इक्वेनिल
(B) सूक्रालोज
(C) एलीटेम
(D) सूक्रोज
उत्तर ⇒ (A)
EveryDay Life Objective Questions in Hindi
11. निम्न में कौन सबसे मीठा कृत्रिम सूगर है?
(A) स्पारटेम
(B) सुक्रालोज
(C) एलीटेम
(D) सूक्रोज
उत्तर ⇒ (C)
12. निम्न में कौन बैकरेटियो स्टैटिक एन्टीबायोटिक है
(A) एरीथ्रोमायसीन
(B) पेन्सीलीन
(C) एमीनो ग्लाकोसाइड
(D) ऑफ्लोकसासीन
उत्तर ⇒ (A)
13. निम्न में कौन लोकल एनास्थेटिक के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) डायजीपाम
(B) प्रोकेन
(C) क्लोरोफेनाकाल
(D) पेनेसीलीन-6
उत्तर ⇒ (B)
14. टाइफाइड में प्रयुक्त होने वाला प्रतिजैविक कौन है?
(A) पेनिसिलिन
(B) क्लोरमफेनिकॉल
(C) टेरामाइसिन
(D) सल्फाडाइजीन
उत्तर ⇒ (B)
15. निम्न में किसमें -COOH समूह नहीं है?
(A) स्पीरीन
(B) बेन्जोइक एसीड
(C) पिक्रीक एसीड
(D) सभी में -COOH समूह है
उत्तर ⇒ (C)
16. ऐस्पिरिन के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) ऐस्पिरिन एक स्वापक पीड़ाहारी (Narcotic analgesic) है
(B) यह दर्द को कम करने में प्रभावी है
(C) यह रक्त के थक्के न बनने देने को प्रभावी है
(D) यह तंत्रकीय सक्रिय औषध है
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –