कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-11 अल्कोहल, ईथर एवं फिनॉल (Alcohol, Ether And Phenol) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
अल्कोहल, ईथर एवं फिनॉल (Alcohol, Ether And Phenol) MCQ
1. कैल्सियम ऐसीटेट और कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण को गर्म करने पर बनता है।
(A) मेथेनॉल
(B) इथेनॉल
(C) एसीटीक एसीड
(D) इथेनल
उत्तर ⇒ (D)
2. निम्नलिखित में कौन तृतीय संक्रमण श्रेणी का सदस्य नहीं है?
(A) Ti
(B) V
(C) Cu
(D) Ag
उत्तर ⇒ (D)
3. फिनॉल उदासीन विलयन के साथ कैसा रंग देता है?
(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) नीला
उत्तर ⇒ (B)
4. ईथर में ऑक्सीजन परमाणु है:
(A) अत्यधिक क्रियाशील
(B) तुलनात्मक रूप से अक्रिय
(C) सक्रिय
(D) विस्थापित योग्य
उत्तर ⇒ (C)
5. जब 413 K पर एथिल अल्कोहल की अधिकता में एथिल हाइड्रोजन सल्फेट को गर्म करते हैं तब उत्पाद है:
(A) एथेन
(B) एथिलीन
(C) डाईएथिल ईथर
(D) डाईएथिल सल्फेट
उत्तर ⇒ (C)
6. सोडियम एथॉक्साइड तथा ब्रोमोएथेन क्रिया करके देते हैं:
(A) मेथिल एथिल ईथर
(B) डाईमेथिल ईथर
(C) डाईएथिल ईथर
(D) प्रोपेन
उत्तर ⇒ (C)
7. क्या बनता है जब डाई एथिल ईथर एक मोल HI के साथ गर्म किया जाता है।
(A) एथिल अल्कोहल तथा एथिल आयोडाइड
(B) केवल एथिल आयोडाइड
(C) केवल एथिल अल्कोहल
(D) एथिल आयोडाइड तथा एथेन
उत्तर ⇒ (A)
8. C4H10O द्वारा कितने समावयवी ईथर प्रदशित करते हैं:
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5
उत्तर ⇒ (A)
9. समान अणुसूत्र वाला ईथर अल्कोहल से ज्यादा वाष्पीशील होता है। ऐसा होता है क्योंकि
(A) अल्कोहल की अनुनादी संरचना होती है
(B) ईथर में अन्तरा अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है
(C) अल्कोहल में अन्तर अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है
(D) ईथर का द्विध्रुवीय लक्षण
उत्तर ⇒ (C)
10. निम्नलिखित में किसका जलशोषण तीव्रता से होगा
(A) CH3OH
(B) C6H5OH
(C) (CH3)3COH
(D) CH3COOH
उत्तर ⇒ (A)
Alcohol Phenol Ether Objective Questions In Hindi
11. निम्न में कौन प्रतिहिम (antifreeze) की तरह कार्य कर सकता है।
(A) ग्लाईकॉल
(B) एथिल अल्कोहल
(C) जल
(D) मेथिल अल्कोहल
Ans. (A)
12. विक्टर मेयर परीक्षण नहीं देता है:
(A) (CH3)3COH
(B) C2H5OH
(C) (CH3)2CHOH
(D) CH3CH2CH2OH
उत्तर ⇒ (A)
13. जब शराब (wine) को हवा में खुला रखते हैं तो यह खड़ी हो जाता है
(A) बैक्टीरिया के कारण
(B) C2H5OH का ऑक्सीकरण CH3COOH में होने पर
(C) वायरस के कारण
(D) फॉर्मिक अम्ल बनने के कारण
उत्तर ⇒ (B)
14. CO2 की क्रिया 400 K ताप पर सोडियम फिनॉक्साइड से कराने पर मिलता है:
(A) बेन्जोइक अम्ल
(B) सोडियम बेन्जोएट
(C) सोडियम सैलिसिलेट
(D) सैलिसिलल्डिहाइड
उत्तर ⇒ (C)
15. निम्न यौगिकों में किसे ऑइल ऑफ विंटर ग्रीन कहा जाता है?
(A) फेनिल बेन्जोएट
(B) फेनिल सैलिसिलेट
(C) फेनिल एसीटेट
(D) मेथिल सैलिसिलेट
Ans. (B)
16. निम्न यौगिकों में किस पर इलेक्ट्रॉनस्नेही द्वारा तुरंत आक्रमण होगा?
(A) क्लोरोबेन्जीन
(B) बेन्जीन
(C) फिनॉल
(D) टॉलूईन
उत्तर ⇒ (C)
17. C5H11OH द्वारा कितने प्राथमिक एल्कोहल प्रदर्शित किये जाते हैं
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छः
उत्तर ⇒ (A)
18. अधिकतम संख्या में सक्रिय हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित हैं:
(A) एसिटिक अम्ल
(B) मेथेन
(C) ग्लिसरॉल
(D) मेथेनॉल
उत्तर ⇒ (C)
19. किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है?
(A) CO
(B) NH3
(C) NCl3
(D) H2
उत्तर ⇒ (B)
20. H2[PtCl6] का IUPAC नाम है
(A) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट (IV)
(B) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट (II)
(C) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरोइडो Pt(IV)
(D) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोराइडो Pt(II)
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –