कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-12 एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल (Aldehydes, Ketones And Carboxylic Acids) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल (Aldehydes, Ketones And Carboxylic Acids) MCQ
1. निम्नलिखित में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है?
(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(B) हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया
(C) कोल्बे अभिक्रिया
(D) फ्रिडल-क्राफ्ट अभिक्रिया
उत्तर ⇒ (B)
2. निम्नलिखित में किसका उपयोग फार्मेलिन के रूप में होता है?
(A) HCHO
(B) CH3CHO
(C) CH3CH2CHO
(D) CH3COCH3
उत्तर ⇒ A)
3. अभिकर्मक, जो ऐल्डिहाइड और कीटोन दोनों के साथ अभिक्रिया करता है, वह है
(A) टॉलेन्स अभिकर्मक
(B) फेहलिंग विलयन
(C) शिफ अभिकर्मक
(D) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक
उत्तर ⇒ (D)
4. ऐसीटैल्डिहाइड की अभिक्रिया क्लोरीन के साथ होने पर निम्नलिखित में कौन बनता है?
(A) ऐसीटिल क्लोराइड
(B) डाइक्लोरोऐसीटिक अम्ल
(C) क्लोरल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (C)
5. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर बनाता है
(A) CO2
(B) Cl2
(C) COCl2
(D) CO
उत्तर ⇒ (C)
6. निम्न में किस पदार्थ का व्यापारिक नाम फॉरमेलीन है
(A) फॉरमिक अम्ल
(B) क्लोरोफॉर्म
(C) मिथेनल का 40% जलीय विलयन
(D) पाराफॉरमलडिहाइड
उत्तर ⇒ (C)
7. एसीटल है
(A) किटोन
(B) डाइ इथर
(C) एल्डीहाइड
(D) हाइड्रोक्सीएल्डीहाइड
उत्तर ⇒ (B)
8. वह कार्बोक्सिलीक अम्ल जो टॉलेन्स अभिकारक को अवकृत करता है
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) CH3CH2COOH
(D) इनमें से सभी
उत्तर ⇒ (A)
9. फेनॉल तथा बेन्जोवीक अम्ल में अन्तर किया जा सकता है
(A) NaHCO3
(B) NaOH
(C) Na
(D) A तथा C
उत्तर ⇒ (A)
10. निम्न में सबसे कम अम्लीय है।
(A) p-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
(B) p-मेथिल बेन्जोइक अम्ल
(C) p-मिथॉक्सी बेन्जोइक
(D) p-क्लोरो बेन्जोइक अम्ल
उत्तर ⇒ (C)
Aldehydes, Ketones And Carboxylic Acids MCQ in Hindi
11. किसी कार्बोक्सिलीक अम्ल के साथ अल्कोहल की अभिक्रिया कहलाता है
(A) एस्टरीफिकेशन
(B) सैपेलीफिकेशन
(C) एल्काइलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (A)
12. निम्न में किस यौगिक के शुष्क स्रवण से एल्डीहाइड प्राप्त होता है
(A) कैलसियम फॉर्मेट तथा कैलसियम एसीटेट
(B) कैलसियम एसीटेट तथा कैलसियम बेन्जोवेट
(C) कैलसियम एसीटेट
(D) कैलसियम बेन्जोवेट
उत्तर ⇒ (A)
13. क्लोरल का सूत्र है
(A) CHCI3
(B) CH3CICHO
(C) CCI3CHO
(D) CHCI2CHO
Ans-(C)
14. वह यौगिक जिसके साथ इथेनल की अभिक्रिया नहीं होती है
(A) HCl
(B) Cl2
(C) PCl5
(D) Aq NaHSO3
उत्तर ⇒ (A)
15. वह अभिक्रिया जिससे बेन्जलडीहाइड को बेन्जाइल अल्कोहल में परिवर्तित किया जा सकता है
(A) फिटिग अभिक्रिया
(B) कैनीजारो अभिक्रिया
(C) बुर्ज अभिक्रिया
(D) एल्डोल संघनन
उत्तर ⇒ (B)
16. कैलसियम फॉर्मेट के शुष्क स्रवण से प्राप्त होता है
(A) एसीटोन
(B) फॉरमलडीहाइड
(C) एसीटीक अम्ल
(D) एसीटलडीहाइड
उत्तर ⇒ (B)
17. कार्बोनाइल ग्रुप में C का प्रसंकरण होता है
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp2
उत्तर ⇒ (B)
18. फार्मलडिहाइड को एसीटलडिहाइड से अन्तर किसके द्वारा किया जाता है?
(A) शिफ प्रतिकारक
(B) टॉलेन प्रतिकारक
(C) फेहलिंग घोल
(D) आयोडीन तथा क्षार
उत्तर ⇒ (D)
19. निम्न में से कौन-सा यौगिक ऑक्सीकरण करने पर बेंजोइक अम्ल देता है?
(A) O-क्लोरोफिनॉल
(B) p-क्लोरोटाइलूईन
(C) क्लोरोबेंजीन
(D) बेंजोइक अम्ल
उत्तर ⇒ (B)
20. फार्मिक अम्ल को जब H2SO4 के साथ गर्म करने पर देता है .
(A) (COOH)2
(B) CH3COOH
(C) C2H5OH
(D) CO
उत्तर ⇒ (D)
21. निम्न में से कौन भोजन में से भोजन को संरक्षित रखता है?
(A) बेंजोइक अम्ल
(B) फार्मिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) साइट्रिक अम्ल
उत्तर ⇒ (A)
22. कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है
(A) sp-हाइब्रीडाइज्ड
(B) sp2-हाइब्रीडाइज्ड
(C) sp3-हाइब्रीडाइज्ड
(D) dsp2 -हाइब्रीडाइज्ड
उत्तर ⇒ (B)
23. मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप बनाता है। उजले अवक्षेप का अणुसूत्र है
(A) HgCl2. 2NH3
(B) Hg(NH3)2Cl2
(C) Hg(NH2)C12
(D) Hg (NH2)Cl
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –