बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट-16 :- परीक्षा से पहले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
Child Development And Pedagogy MCQ In Hindi बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न – की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 20 महत्वपूर्ण प्रश्न ( Most Important MCQ ) लेकर आये हैं जो आपको हर तरीके की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जैसे CTET, UPTET, MPTET, REET, UTET आदि के लिए आपको ये महत्वपूर्ण प्रश्न काम आने वाले हैं।
Most Important Child Development and Pedagogy (MCQ) Question Answer in Hindi
1. सक्रिय-अनुक्रिया अनुबंधन सिद्धान्त के अंतर्गत अधिगम सम्बद्ध है-
(A) उद्दीपक-उद्दीपक
(B) अनुक्रिया-उद्दीपक
(C) उद्दीपक-अनुक्रिया
(D) अनुक्रिया-अनुक्रिया
Click to show/hide
2. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार सुस्पष्ट स्तरों को पहचाना गया था
(A) कोलबर्ग द्वारा
(B) एरिकसन द्वारा
(C) स्किनर द्वारा
(D) पियाजे द्वारा
Click to show/hide
3. गेस्टटाल्टवादियों के अनुसार व्यक्ति किसी वस्तु को देखता है-
(A) किसी विशेष भाग के आधार पर
(B) कुछ भागों के आधार पर
(C) समग्रता के आधार पर
(D) आवश्यकता के अनुरूप
Click to show/hide
4. अल्प व्यस्क बच्चों के अधिगम में अभिभावकों की भूमिका होनी चाहिए
(A) निषेधात्मक
(B) अग्र सक्रिय
(C) संवेदनात्मक
(D) उदासीन
Click to show/hide
5. थार्नडाइक, गुथरी, पावलोव, स्किनर ने अधिगम की परिभाषा दी है-
(A) व्यवहार के आधार पर
(B) दार्शनिकता के आधार पर
(C) ज्योतिष के आधार पर
(D) कार्यात्मकता के आधार पर
Click to show/hide
6. किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय वस्तु को भली प्रकार सीख रहा था। उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को इसे
(A) सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए
(B) विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए
(C) विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए
(D) उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए
Click to show/hide
7. रूसो ने अधिगम की व्याख्या किस आधार पर की है-
(A) आध्यात्मिक
(B) दार्शनिक
(C) प्राकृतिक
(D) कृत्रिम
Click to show/hide
8. किस व्यवहारवादी का मानना है कि अन्य व्यवहारों की भाति भाषा भी क्रिया-प्रसूत अनुबन्धन द्वारा सीखी जाती है
(A) वाटसन
(B) स्किनर
(C) गुथरी
(D) थार्नडाइक
Click to show/hide
9. निम्न में से क्रिया प्रसूत व्यवहार नहीं है-
(A) कांटा लगने पर पैर हटाना
(B) हाथ पैरों का चलाना
(C) भोजन करना
(D) खड़े होकर इधर-उधर चहलकदमी करना
Click to show/hide
10. बाल्यावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्या है?
(A) पर निर्भरता
(B) सामूहिकता की भावना
(C) धार्मिकता
(D) अनुकरणात्मक प्रवृति का अभाव
Click to show/hide
11. करके सीखने का विचार दिया-
(A) जान डी वी
(B) स्किनर
(C) मैसला
(D) लेविन
Click to show/hide
12. बच्चे के विकास के शिरस्थ सिद्धान्त के अनुसार निम्न में से सत्य कथन है
(A) विकास सिर से पैर की ओर होता है
(B) विकास पैर से सिर की ओर होता है
(C) विकास मध्यभाग से परिधि की ओर होता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Click to show/hide
13. बी. एफ. स्किनर ने अधिगम में मूल किसे माना है-
(A) पुस्तक को
(B) कार्य को
(C) याचना को
(D) अभिप्रेरणा को
Click to show/hide
14. मानव जाति में वे कौनसे वैयक्तिक निर्धारक तत्व होते है जो मानव जाति की विविधता केा बताते है
(A) पर्यावरण का अन्तर
(B) आनुवांशिकता का अन्तर
(C) आनुवांशिकता व पर्यावरण की अन्तक्र्रिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Click to show/hide
15. ‘‘सूझ द्वारा सीखने’’ के सिद्धान्त का शिक्षा में क्या महत्व है-
(A) रचनात्मकता के लिये उपादेय
(B) कल्पना में वृद्धि
(C) कठिन विषयों में उपयोगी
(D) सभी
Click to show/hide
16. आपकी कक्षा के कुछ छात्र अति मेधावी है, आप उन्हें किस तरह पढायेगे
(A) कक्षा के साथ
(B) उच्च कक्ष के साथ
(C) समृद्धिकरण कार्यक्रमों के द्वारा
(D) जब वे चाहे
Click to show/hide
17. सूझ के सिद्धान्त को ‘‘कला, संगीत व साहित्य’’ में उपयोगी किसने बताया-
(A) वाटसन
(B) स्किनर
(C) क्रो और क्रो
(D) जान लाक
Click to show/hide
18. यदि एक बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वास्तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्चे की प्फ होती है
(A) 125
(B) 100
(C) 120
(D) 80
Click to show/hide
19. सीखना आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया द्वारा होता है-
(A) मार्गन
(B) थार्नडाइक
(C) हल
(D) पावलव
Click to show/hide
20. बुद्धि परीक्षण में एक सोलह वर्षीय बच्चा 75 अंक प्राप्त करता है तो उसकी मानसिक आयु……..होगी।
(A) 12 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 15 वर्ष
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इनको भी जरुर Download करे :-
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
{ All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Note :- यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक watsapp, Facebook जैसे सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं।