बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट-17 :- परीक्षा से पहले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
Child Development And Pedagogy MCQ In Hindi बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न – की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 20 महत्वपूर्ण प्रश्न ( Most Important MCQ ) लेकर आये हैं जो आपको हर तरीके की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जैसे CTET, UPTET, MPTET, REET, UTET आदि के लिए आपको ये महत्वपूर्ण प्रश्न काम आने वाले हैं।
Most Important Child Development and Pedagogy (MCQ) Question Answer in Hindi
1. ‘‘प्रबलन सिद्धान्त’’ का मुख्य आधार क्या है-
(A) आवश्यकता की पूर्ति
(B) आवश्यकता की नहीं
(C) कार्य की क्षमता
(D) मानसिक योग्यता
Click to show/hide
2. तर्क, जिज्ञासा तथ निरीक्षण शक्ति का विकास होता है………..की आयु पर।
(A) 7 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Click to show/hide
3. ‘‘थ्योरीज आफ लर्निग’’ पुस्तक के रचयिता है-
(A) हिलगार्ड
(B) वाटसन
(C) थार्नडाइक
(D) जेम्स
Click to show/hide
4. डिस्लैक्सिया का सम्बन्ध है?
(A) पढ़ने की अक्षमता से
(B) लिखने की अक्षमता से
(C) आंकिक अक्षमता से
(D) तार्किक अक्षमता से
Click to show/hide
5. पके हुए आमों या मिष्ठान को देखकर बालक के मुँह में पानी आ जाता है। यह सिद्धान्त है-
(A) सूझ का सिद्धान्त
(B) प्रबलन सिद्धान्त
(C) प्रयास व त्रुटि सिद्धान्त
(D) सम्बद्ध सहज क्रिया सिद्धान्त
Click to show/hide
6. शारीरिक विकास का क्षेत्र है?
(A) स्नायुमण्डल
(B) मांसपेशियों की वृद्धि
(C) एंडोक्राइन ग्लैण्ड्स
(D) ये सभी
Click to show/hide
7. राजू खरगोश से डरता है। शुरू में खरगोश को राजू से काफी दूर रखा गया। आने वाले दिनों में हर रोज खरगोश व राजू की दूरी कम कर दी गई व अन्त में राजू की गोद में खरगोश को रखा गया व राजू खेलने लगा खरगोश के साथ प्रयोग उदाहरण है-
(A) प्रयत्न व त्रुटि सिद्धान्त का
(B) शास्त्री अनुबन्ध सिद्धान्त का
(C) क्रिया प्रसूत सिद्धान्त का
(D) सभी
Click to show/hide
8. ………..प्रेरणाए अनुभूतियों के संतुष्टिकरण की अवस्थाओं तक पहुचने ओर वैयक्तिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की आवश्यकता को सम्बोधित करती है
(A) भावात्मक
(B) संरक्षण-उन्मुखी
(C) सुरक्षा-उन्मुखी
(D) प्रभावी
Click to show/hide
9. ‘‘अंश से पूर्ण की ओर’’ शिक्षण सिद्धान्त किस नियम पर आधारित है-
(A) आंशिक क्रिया का नियम
(B) आत्मीकरण का नियम
(C) उपयोग का नियम
(D) मानोवृति का नियम
Click to show/hide
10. वैयक्तिक भिन्नताओं को दूर करने में एक विद्यालय किस प्रकार सहायक है?
(A) बाल-केन्द्रित पाठ्यक्रम का पालन करके और छात्रों को अधिगम के कई अवसर प्रदान करके।
(B) छात्रों में व्यक्तिगत मतभेदों को दूर करने के लिए हर संभव उपाय करके
(C) धीमी गति से सीखने वाले छात्रों को विशेष विद्यालयों में भेजकर
(D) सभी छात्रों के लिए एक ही स्तर के पाठ्यक्रम का पालन करके
Click to show/hide
11. भोजन एक उद्दीपक है तो लार एक है-
(A) स्वाभाविक क्रिया
(B) अस्वाभाविक क्रिया
(C) कृत्रिम क्रिया
(D) स्वाद क्रिया
Click to show/hide
12. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है
(A) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धान्त पर
(B) शिक्षण की विधियों के सिद्धान्त पर
(C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त पर
(D) शिक्षण के सामाजिक सिद्धान्तों पर
Click to show/hide
13. जिन बालकों की शैक्षिक लब्धि अपनी आयु के अन्य बालकों से निम्न रहती है, वह है-
(A) मंद बुद्धि
(B) पिछड़ा
(C) मंदितमना
(D) बालअपराधी
Click to show/hide
14. प्रतिभाशाली बालकों की पहचान बुद्धि लब्धि के साथ निष्पादन परीक्षणों द्वारा कठिन मानी जाती है, क्योंकि-
(A) निष्पादन मापन कठिन है।
(B) बुद्धिमान की विश्वसनीयता निष्पादन मापन से अधिक है।
(C) निष्पादन मापन से पिछड़े हुए प्रतिभाशी बालकों को नहीं पहचान सकते।
(D) बुद्धि लब्धि व निष्पादन मापन में कोई सम्बन्ध नहीं है।
Click to show/hide
15. पठन वैकल्प है ?
(A) डिसग्राफिया
(B) डिसलेक्सिया
(C) डिसकेलकूलिया
(D) एनारोक्सिया नरवोसा
Click to show/hide
16. नि:शुल्क बच्चों के लिए समेकित शिक्षा का उद्देश्य उन्हें शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना है –
(A) नियमित विद्यालयों में
(B) विशेष विद्यालयों में
(C) मुक्त विद्यालयों में
(D) कोई नहीं
Click to show/hide
17. । पाठ को बहुत जल्दी सीख लेता है किन्तु ठ को उसे सीखने में बहुत समय लगता है, यह सिद्धान्त हैं –
(A) निरंतरता
(B) अंत: संबंध
(C) सामान्य से विशिष्ट
(D) व्यक्तिगत विभिन्नता
Click to show/hide
18. विशिष्ट कक्षा में छात्रों की संख्या होती है –
(A) 1 से 50
(B) 1 से 10
(C) 1 से 20
(D) आवश्यकतानुसार
Click to show/hide
19. किसने कहा कि ’’बालक एक पुस्तक की भाँति है जिसका अध्ययन करके पता चलता है कि उसकी वैयक्तिक क्षमताएँ क्या है तथा यह औरों से भिन्न क्यों है।’’
(A) रूसो
(B) स्किनर
(C) गाल्टन
(D) पियरसन
Click to show/hide
20. प्रतिभाशाली बालक जन्म के समय सामान्य बालकों से वजन में एक पौण्ड व लम्बाई में डेढ़ इंच ज्यादा होते हैं। अध्ययन किसका हैं ?
(A) विटी
(B) टरमन
(C) स्किनर
(D) रूसो
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इनको भी जरुर Download करे :-
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
{ All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Note :- यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक watsapp, Facebook जैसे सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं।