बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट-13 :- परीक्षा से पहले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
Child Development And Pedagogy MCQ In Hindi बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न – की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 20 महत्वपूर्ण प्रश्न ( Most Important MCQ ) लेकर आये हैं जो आपको हर तरीके की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जैसे CTET, UPTET, MPTET, REET, UTET आदि के लिए आपको ये महत्वपूर्ण प्रश्न काम आने वाले हैं।
Most Important Child Development and Pedagogy (MCQ) Question Answer in Hindi
1. शिक्षा की प्रक्रिया में प्रेरणा का महत्व है। इस बात को ध्यान में रखे जो अध्यापक को निम्न में से कौनसा कार्य नहीं करना चाहिये?
(A) कार्य के लक्ष्य को स्पष्ट करना
(B) शिक्षार्थी को सामाजिक कार्यों में भाग लेने अवसर प्रदान करना
(C) इनामों का प्रलोभन देकर बालकों में प्रतिद्वन्द्वता पैदा करना
(D) बालकों को अपने कार्य में सफल होने का अवसर प्रदान करना
Ans: (C) इनामों का प्रलोभन देकर बालकों में प्रतिद्वन्द्वता पैदा करना
2. शैशवास्था के लिए उतम शिक्षण विधि है
(A) माण्टेसरी विधि
(B) खेल विधि
(C) किण्डरगार्टन विधि
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (D) उपर्युक्त सभी
3. तुम मुझे कोई बालक दे दो और मैं उसे कुछ भी बना सकता हूँ यह दावा है?
(A) मैक्डूगल
(B) कोहलर
(C) वाटसन
(D) पावलव
Ans: (C) वाटसन
4. प्रगतिशील परिवारों में बच्चों में अपेक्षाकृत कौनसा प्रेरक अधिक प्रबल होता है?
(A) सम्बन्धन
(B) जिज्ञासा
(C) आक्रामकता
(D) उपलब्धि
Ans: (D) उपलब्धि
5. निम्न में से कौनसा क्षेत्र मनोविज्ञान के अंतर्गत नहीं आता है-
(A) असामान्य मनोविज्ञान
(B) औद्योगिक मनोविज्ञान
(C) आर्थिक मनोविज्ञान
(D) खेल मनोविज्ञान
Ans: (C) आर्थिक मनोविज्ञान
6. बाल विकास में
(A) प्रक्रिया पर बल है
(B) वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बल है
(C) गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्ययन होता है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (C) गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्ययन होता है
7. निम्न में से कौन मनोवैज्ञानिक नहीं है-
(A) जान डीवी
(B) वाटसन
(C) सी.एच.हल
(D) स्किनर
Ans: (A) जान डीवी
8. एक औसत बुद्धि वाला बच्चा यदि भाषा को पढ़ने एवं समझने में कठिनाई प्रदर्शित करता है तो यह संकेत देता है कि बच्चा ……………का लक्षण प्रदर्शित कर रहा है
(A) पठन-अक्षमता (डिस्लैक्सिया)
(B) लेखन-अक्षमता (डिस्प्राफिया)
(C) गणितीय-अक्षमता (डिस्प्रैक्सिया)
(D) गतिसमन्वय-अक्षमता (डिस्लैक्सिया)
Ans: (A) पठन-अक्षमता (डिस्लैक्सिया)
9. निम्न में से शिक्षा मनोविज्ञान किसमें उपयोगी नहीं है?
(A) बालकों की मानसिक अस्वस्थता का पता लगाने में
(B) शिक्षण विधियो के चयन में
(C) छात्रों को अभिप्रेरित करने में
(D) पशुओं के प्रयोग में
Ans: (D) पशुओं के प्रयोग में
नोट:- पशु का प्रयोग मनोविज्ञान में किया जाता है, शिक्षा विज्ञान में नहीं।
10. सामुहिक अचेतन का सम्प्रत्यय…………द्वारा दिया गया था?
(A) पावलोव
(B) स्किनर
(C) फ्रायड
(D) युंग
Ans: (D) युंग
11. सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-। सूची- ।।
(क) जान डीवी (अ) गेस्टाल्ट
(ख) टिकनर (टिचेनेर) (ब) संरचनावाद
(ग) कोफ्का (स) कृत्यवाद
(घ) वाटसन (द) व्यवहारवाद
कोड: (क) (ख) (ग) (घ)
(A) द ब अ स
(B) ब अ स द
(C) द स अ ब
(D) स ब अ द
Ans: (D) स ब अ द
12. इनमें से कौनसा विकास का एक सिद्धान्त नहीं है
(A) विकास संशोधन योग्य होता है
(B) विकास केवल संस्कृति से शासित और निर्धारित होताहै
(C) विकास जीवनपर्यन्त होता है
(D) विकास वंशानुक्रम और पर्यावरण दोनों से प्रभावित होता है
Ans: (D) विकास वंशानुक्रम और पर्यावरण दोनों से प्रभावित होता है
13. शिक्षा मनोविज्ञान का सम्बन्ध है-
(A) शिक्षक से
(B) शिक्षण से
(C) कक्षाकक्ष वातावरण से
(D) विद्यार्थी से
(E) उपरोक्त सभी से
Ans: (E) उपरोक्त सभी से
14. एक प्रभावशाली अध्यापिका होने के लिए यह महत्वपूर्ण है
(A) पुस्तक से उतरों को लिखाने पर बल देना
(B) समूह गतिविधि के बजाय वैयक्तिक अधिगम पर ध्यान देना
(C) विद्यार्थियों के द्वारा प्रश्न पूछने के कारण उत्पन्न व्यवधान की अनदेखी करना
(D) प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना
Ans: (D) प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना
15. शिक्षा के क्षेत्र में व्यवहारवादियों का सबसे बड़ा योगदान है-
(A) आत्मनिरीक्षण
(B) वस्तुनिष्ठता
(C) पाठ्यक्रम
(D) सभी
Ans: (B) वस्तुनिष्ठता
16. अधिगम में ……….ने प्रभाव का नियम दिया था
(A) पावलाव
(B) स्किनर
(C) थार्नडाइक
(D) वाटसन
Ans: (C) थार्नडाइक
17. कौनसा युग्म सीखने में पुनर्बलन को महत्वपूर्ण नहीं मानता-
(A) स्किनर व हल
(B) टालमेन व गुथरी
(C) हल व गुथरी
(D) सभी
Ans: (B) टालमेन व गुथरी
18. प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण (T.A.T) का विकास ………द्वारा किया गया था
(A) सायमण्ड
(B) होल्ट्जमैन
(C) मुर्रे
(D) बैलक
Ans: (C) मुर्रे
19. ठण्थ् स्किनर के अनुसार बच्चों में भाषा विकास परिणाम होता है।
(A) व्याकरण में प्रशिक्षण का
(B) अनुकरण व पुनर्बलन का
(C) अन्तर्निहित योग्यताओं का
(D) परिपरिपक्वता का
Ans: (B) अनुकरण व पुनर्बलन का
20. शब्द समान तत्व निम्न से गहन सम्बन्ध रखता है
(A) समान परीक्षा प्रश्न
(B) सहयोगियों से ईष्र्या
(C) अधिगम स्थानान्तरण
(D) समूह निर्देशन
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इनको भी जरुर Download करे :-
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
{ All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Note :- यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक watsapp, Facebook जैसे सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं।
I have recommended this article with my colleagues, it’s too good to keep to myself.