कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-8 d एवं f ब्लॉक तत्त्व (d And f Block Elements) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
d एवं f ब्लॉक तत्त्व (d And f Block Elements) MCQ
1. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व एकरूपता प्रदर्शित करते हैं?
(A) O
(B) S
(C) Se
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में कौन-सी संक्रमण धातु अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती है?
(A) Fe
(B) Mn
(C) V
(D) Cr
Click to show/hide
3. तनु एवं अल्प क्षारीय KMnO4 के घोल को कहा जाता है?
(A) फेन्टॉन अभिकर्मक
(B) ल्यूकॉस अभिकर्मक
(C) बेयर अभिकर्मक
(D) तॉलन का अभिकर्मक
Click to show/hide
4. जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल
Click to show/hide
5. मरक्यूरस आयन का सूत्र है
(A) Hg+
(B) Hg2+
(C) Hg22+
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
6. किसी संक्रमण तत्त्व X का +3 ऑक्सीकरण अवस्था में विन्यास 3d4 है तो X का परमाणु संख्या है
(A) 25
(B) 26
(C) 22
(D) 19
Click to show/hide
7. सोना धातु (Au) का ऑक्सीकरण संख्या होता है
(A) +1
(B) 0
(C) -1
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
8. निम्न में कौन उभयधर्मी ऑक्साइड है?
(A) Cr2O3
(B) Mn2O7
(C) V2O3
(D) CrO
Click to show/hide
9. निम्न में d-ब्लॉक तत्त्व है
(A) Gd
(B) Hs
(C) Es
(D) Cs
Click to show/hide
10. निम्न में किस समूह को सिक्का धातु कहते हैं
(A) Cu, Ag, Au
(B) Ru, Rn, Pd
(C) Fe, CO, Ni
(D) O, I, Pt
Click to show/hide
11. संक्रमण तत्त्वों के द्वारा अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित हो सकते हैं
(A) +7
(B) +8
(C) +6
(D) +5
Click to show/hide
12. अम्लीय पोटैशियम परमैगनेट रंगहीन हो जाता है
(A) विरंजक चूर्ण से
(B) माइक्रोकोसमिक लवण से
(C) मोर लवण से
(D) श्वेत कसीस से
Click to show/hide
13. अमलगम का आवश्यक अवयव है
(A) Fe
(B) Pb
(C) Hg
(D) Cr
Click to show/hide
14. अमोनियम मैगनेट का सूत्र है
(A) NH4MnO4
(B) (NH4)2MnO4
(C) NH4(MnO4)2
(D) NH4Mn2O4
Click to show/hide
15. निम्न में कौन तत्त्व उभयधर्मी ऑक्साइड बनाता है
(A) Fe
(B) Cu
(C) Zn
(D) Ca
Click to show/hide
16. कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी से संबंधित नहीं है?
(A) Fe
(B) V
(C) Ag
(D) Cu
Click to show/hide
17. मरकरी (पारा) किस कारण से कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में मिलनेवाली अकेली धातु है?
(A) अपनी बहुत उच्च आयनन एन्थैल्पी व दुर्बल धात्विक बन्ध
(B) अपनी कम आयनन इन्थैल्पी
(C) अपने उच्च परमाणु भार
(D) अपने उच्च वाष्प दाब
Click to show/hide
18. निम्न में से हरा थोथा (Green vitriol) कहते हैं
(A) FeSO4.7H2O
(B) CuSO4.5H2O
(C) CaSO4.2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
19. किस ग्रुप के तत्त्वों को संक्रमण तत्व कहा जाता है।
(A) p-ब्लॉक
(B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक
Click to show/hide
20. निम्न में कौन एक प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है
(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) मैगनेशियम
(D) निकेल
Click to show/hide
21. विद्युत-चुम्बक बनाने के लिए सर्वोपयोगी पदार्थ है
(A) नरम लोहा
(B) स्टील
(C) कॉपर-निकेल अवयव
(D) एलनिको
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –