सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-2 :- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
General Science Questions and Answers in Hindi
आज की हमारी इस पोस्ट में हम उन General Science MCQ in Hindi की Post उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाऐ गये हैं , मेरे पास अक्सर लोगों के मैसेज या काल आते रहते हैं कि सर अपने द्वारा बनाऐ गये Notes या MCQ उपलब्ध कराइये ! तो उन सभी लोगों को ध्यान में रखते हुये मैंने ये Post बनाई है , ताकि आपको मेरे द्वारा बनाई गई Post के लिये कहीं भटकना न पडे !
आगामी एग्जाम FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] , STATE EXAM & Various Competitive Exams . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने General Science Quiz Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह General Science GS Quiz Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
मेरे द्वारा इस लेख में General Science की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण General Science के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
general science questions with answers in hindi
1- 1 किलोग्राम राशि का वजन है – [RRB 2002]
(a) 1 N
(b) 10 N
(c) 9.8 N
(d) 9 N
Click to show/hide
2 – जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है – [RRB 2002]
(a) बल
(b) टॉर्क
(c) कार्य
(d) कोणीय संवेग
Click to show/hide
3 – जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है? [UPPCS 1997]
(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
(d) पानी जम जाएगा
Click to show/hide
4 – एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघलvजाएगी तो बीकर में पानी का तल – [RRB 2004; MPPSC 2009]
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) उतना ही रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
Click to show/hide
5- जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि- [UPPCS 1995]
(a) पानी जमने पर फैलता है।
(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है।
(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है।
(d) पानी गर्म करने पर फैलता है।
Click to show/hide
6 – सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि – [UPPCS 1994; Bihar Polytechnic 2007]
(a) बफ सड़क से सख्त होती है।
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है।
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।
(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
Click to show/hide
7– एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज – [CDS 2004]
(a) का स्तर पहले जितना होगा
(b) थोड़ा ऊपर आएगा
(c) थोड़ा नीचे आएगा
(d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।
Click to show/hide
8 – लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है? [UPPCS 1994]
(a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
(b) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(d) पारा पानी से भारी है।
Click to show/hide
9 – पानी का घनत्व अधिकतम होता है – [BPSC 1998]
(a) 100°C पर
(b) 4°C पर
(c) 0°C पर
(d) – 4°C पर
Click to show/hide
10- वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा –
(a) आयतन
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व
Click to show/hide
11 – समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ? [Utt.PCS 2005]
(a) 1/9
(b) 1/10
(c) 1/6
(d) 1/4
Click to show/hide
12- बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि – [RRB 2004]
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।
(c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है।
Click to show/hide
13 – हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है- [UPPCS1992]
(a) वायुदाब में कमी के कारण
(b) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(c) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(d) अत्यधिक भार के कारण
Click to show/hide
14 – ऊचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
(a) क्योकि वायुमण्डलीय दाब कम हा जाता है, अतः का बिन्दु नीचे आ जाता है।
(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है।
(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(d) उपयुक्त में से कोई सही नहीं है
Click to show/hide
15 – साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब – [UPPCS 1995]
(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।
(b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है।
(c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है।
(d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है।
Click to show/hide
16- वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम- [UPPCS 1996]
(a) स्थिर तथा शांत होगा
(b) वर्षायुक्त होगा
(c) ठंडा होगा
(d) तूफानी होगा
Click to show/hide
17 – प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि – [UPPCS 2007]
(a) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(b) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
(c) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
(d) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं।
Click to show/hide
18 – हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि –
(a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है।
(b) वायुदाब बढ़ जाता हैं।
(c) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है।
(d) वायुदाब घट जाता है।
Click to show/hide
19 – सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है? [SSC 2002; Utt. PCS 2008; NDA 2013; CDS 2013]
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) रेडियोसक्रियता
(d) कृत्रिम रेडियोसक्रियता
Click to show/hide
20- चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(d) संचित ऊर्जा
Click to show/hide
21. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) संचित ऊर्जा
(d) विखण्डन ऊर्जा
Click to show/hide
22. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है? [RRB 2002]
(a) चली हुई गोली
(b) बहता हुआ पानी
(c) चलता हथौड़ा
(d) खींचा हुआ धनुष
Click to show/hide
23 – जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा- [RRB 2001)
(a) दुगुनी हो जाती है
(b) चौगनी हो जाती है
(c) समान रहती है
(d) तीन गुनी बढ़ जाती है
Click to show/hide
24- निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश? [SSC 2005]
(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शाटेलिए का नियम
(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम
Click to show/hide
25 – साइकिल भौतिक विज्ञान पाइकिल चलाने वाला माड़ लत समय क्यों झुकता है? [RRB 2004]
(a) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।
(b) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा।
(c) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाब डाला जा सके।
(d) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके।
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
सामान्य विज्ञान के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –
इनको भी जरुर Download करे :-
General Knowledge PDF |
State Wise Notes PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |