कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-10 हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स (Haloalkanes And Haloarenes) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स (Haloalkanes And Haloarenes) MCQ
1. निम्न में कौन यौगिक प्रशीतक है?
(A) COCI2
(B) CCl4
(C) CF4
(D) CF2CI2
उत्तर ⇒ (D)
2. क्लोरोफॉर्म को Zn तथा H2O से अवकृत कराने से बनता है
(A) एसीटीलीन
(B) इथाइलीन
(C) इथेन
(D) मिथेन
उत्तर ⇒ (D)
3. एथिल क्लोराइड को AgCN के साथ गर्म करने से प्राप्त होता है
(A) एथिल सायनाइड
(B) एथिल आइसोसायनाइड
(C) एथिल एमीन
(D) एथिल नाइट्रेट
उत्तर ⇒ (B)
4. निम्न में कौन प्राइमरी हैलाइड है
(A) आइसोप्रोपाइल आयोडाइड
(B) सेकेण्डरी ब्यूटाइल आयोडाइड
(C) टरटियरी ब्यूटाइल ब्रोमाइड
(D) नियो हेक्साइल क्लोराइड
उत्तर ⇒ (D)
5. एथिल एल्कोहल के साथ किस यौगिक की अभिक्रिया से एथिल ब्रोमाइड बनता है
(A) KBr
(B) KBr तथा सान्द्र H2SO4
(C) Br2
(D) NH4Br
उत्तर ⇒ (B)
6. निम्न में कौन काइरल (Chiral) यौगिक नहीं है?
(A) 3-ब्रोमोपेन्टेन
(B) 2-हाइड्रोक्सी प्रोपेनोविक एसीड
(C) 2-ब्यूटेनॉल
(D) 2, 3-डाइब्रोमोपेन्टेन
उत्तर ⇒ (A)
7. एल्किल हैलाइड के साथ शुष्क Ag2O की अभिक्रिया से बनता है
(A) एस्टर
(B) इथर
(C) किटोन
(D) एल्कोहल
Ans. (B)
8. एल्काइल हैलाइड को एल्कोहल में परिवर्तित किया जाता है ।
(A) निराकरण अभिक्रिया से
(B) योगशील अभिक्रिया से
(C) विस्थापन अभिक्रिया से
(D) उपरोक्त सभी से
उत्तर ⇒ (C)
9. C5H5Cl2 में कितने structural isomers हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर ⇒ (A)
10. विरंजक चूर्ण (Bleaching powder) का सही सूत्र है
(A) Ca(OCl)Cl
(B) CaO(OCl)
(C) Ca(OCl)2
(D) Ca(OC1)2C1
उत्तर ⇒ (A)
हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स (Haloalkanes And Haloarenes) MCQ in Hindi
11. क्लोरोफॉर्म बनाया जा सकता है
(A) मिथेनॉल से
(B) मिथेनल से
(C) प्रोपेन-1-ऑल से
(D) प्रोपेन-2-ऑल
उत्तर ⇒ (D)
12. आयोडोफॉर्म को सिल्वर पाउडर के साथ गर्म करने से बनता है
(A) एसीटीलीन
(B) इथीलीन
(C) मिथेन
(D) इथेन
उत्तर ⇒ (A)
13. अग्निशामक में उपयोग लाये जाने वाला हैलोजन यौगिक है
(A) CCl4
(B) CHCl3
(C) CH3C1
(D) COCl2
उत्तर ⇒ (A)
14. अश्रुगैस (Tear gas) का रासायनिक सूत्र है
(A) COCl2
(B) CO2
(C) Cl2
(D) CCI3NO2
उत्तर ⇒ (D)
15. एथिल अल्कोहल के साथ NaOH की उपस्थिति में क्लोरीन ” अभिक्रिया से बनता है
(A) CH3C1
(B) C2H5Cl
(C) CCl3CHO
(D) CHCI3
उत्तर ⇒ (D)
16. सिलिका और हाइड्रोजन फ्लोराइड के प्रतिक्रिया से प्राप्त प्रतिफल है
(A) SiF4
(B) H2SiF6
(C) H2SiF4
(D) H2SiF3
उत्तर ⇒ (B)
17. केनिजारो प्रतिक्रिया नहीं दिखलाता है.
(A) फॉरमेल्डिहाइड
(B) एसिटेल्डिहाइड
(C) बेन्जेल्डिहाइड
(D) फरफ्यूरल
उत्तर ⇒ (B)
18. एक यौगिक जलाशन के पश्चात् 1º-एमीन देता है। यौगिक है
(A) एनिलाइड
(B) एमाइड
(C) सायनाइड
(D) कोई नहीं
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –