Haryana Gk प्रैक्टिस सेट-2 :- परीक्षा से पहले Haryana जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों :-
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। दोस्तों हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पोस्ट यहाँ पर उपलब्ध है। जोकि हरियाण के आगामी एग्जाम जैसा कि :- HTET , HPSC , Haryana Police , Haryana Patwari , And Other Haryana State के लिए बहुत लाभदायक है। दोस्तों अगर आप हरियाण से हो और हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
मेरे द्वारा इस लेख में Haryana की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण Haryana Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
Haryana GK Practice Set in Hindi
1. हरियाण में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री
(A) ओमप्रकाश चौटाला
(B) भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C) देवीलाल
(D) भजनलाल
Click to show/hide
2. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के जन्म स्थान का नाम क्या है?
(A) बेरी (झज्जर)
(B) चौटाला (सिरसा)
(C) आदमपुर (हिसार)
(D) निंदाना खास (रोहतक)
Click to show/hide
3. 1543 ई. में वीरभान ने सतनामी संप्रदाय की स्थापना कहाँ पर की थी?
(A) नारनौल
(B) मेवात
(C) बादशाहपुर
(D) रेवाड़ी
Click to show/hide
4. किस तिथि को हेमू दिल्ली का हिन्दू सम्राट बना?
(A)2 सितंबर, 1556
(B)7 अक्टूबर, 1556
(C) 12 अक्टूबर, 1556
(D) 21 अक्टूबर, 1556
Click to show/hide
5. मेवात के किस प्रशासक ने गौरी की सेना को चुनौती दी?
(A) तेजपाल
(B) हेमराज
(C) इब्राहिम
(D) इनमें से काई नहीं
Click to show/hide
6. यूरोपीय संघ की सहायता से हरियाणा में ‘हरियाणा सामुदायिक विकास योजना’ (हरियाणा सामुदायिक) शुरू हुई थी
(A) 1992-93′
(B) 1994-95
(C) 1996-97
(D) 1998-99
Click to show/hide
7. राजा अजीत सिंह का संबंध किस रियासत से था?
(A) कैथल
(B) बुफोल’
(C) चलौड़ी
(D) लाडवा
Click to show/hide
8. परमवीर चक्र प्राप्त मेजर होशियार सिंह का संबंध कहाँ से है?
(A)सिसाना, सोनीपत
(B). खरखौदा, सोनीपत
(C) झज्जर
(D) करनाल
Click to show/hide
9. हरियाणा में मोनिटरिंग स्टेशनों की संख्या कितनी है?
(A)1
(B) 2
(C)3
(D) 4
Click to show/hide
10. हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?
(A) सिरसा
(B) फरीदाबाद
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
Click to show/hide
11. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस मसाले की खेती की जाती है?
(A) धनिया
(B) हल्दी
(C) लहसुन
(D) मिर्च
Click to show/hide
12. हरियाणा…….. के तथा …….. जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है।
(A) फरीदाबाद, हिसार
(B) पानीपत, सोनीपत
(C) रोहतक, जींद
(D) अंबाला, भिवानी
Click to show/hide
13. गणगौर का त्योहार किस माह में मनाया जाता है?
(A) जनवरी-फरवरी
(B) मार्च-अप्रैल
(C) मई-जून
(D) जून-जुलाई
Click to show/hide
14. साइना नेहवाल का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) हिसार
Click to show/hide
15. पं. जसराज, शास्त्रीय संगीतज्ञ का जन्म कहाँ हुआ?
(A) मथुरा
(B) वृन्दावन
(C) काशी
(D) हिसार
Click to show/hide
16. रलावली किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(A) जयदेव
(B) बाणभट्ट
(C) माध्वाचार्य
(D) हर्ष
Click to show/hide
17. सर छोटूराम ने कानून की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(A) आगरा कॉलेज
(B) मेरठ विश्वविद्यालय
(C) पेशावर विश्वविद्यालय
(D) जयपुर विश्वविद्यालय
Click to show/hide
18. बसन्तुर नगर किस जिले के उत्तर पूर्व में बसा हुआ है?
( A) रोहतक
(B) फतेहाबाद
(C) यमुनानगर
(D) करनाल
Click to show/hide
19. रणबीर सिंह हुड्डा को सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के कारण कब गिरफ्तार किया गया?
( A) 1929
(B) 1933
(C) 1937
(D) 1941
Click to show/hide
20. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को ‘सितारा-ए-पंजाब’ की उपाधि कब दी गई ?
( A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
Click to show/hide
21. सनातन धर्म संस्कृत पाठशाला की स्थापना कब की गई?
(A) 1957
(B) 1959
(C) 1961
(D) 1963
Click to show/hide
22. सन् 1837 में अंग्रेजों ने किस नगर को जिला बनाकर – सिरसा को मुख्यालय बनाया था?
(A) सांपला
(B) गढ़ी बोहर
(C) भटियाना
(D) हांसी
Click to show/hide
23. हिसार की मिल रोड़ स्थित प्राचीन जैन मंदिर कितना पुराना है?
(A) लगभग 1000 वर्ष
(B) लगभग 950 वर्ष ।
(C) लगभग 900 वर्ष
(D) लगभग 850 वर्ष
Click to show/hide
24. हरियाणा में सबसे कम नगरों वाला जिला कौन-सा
(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) हिसार
Click to show/hide
25. गाँवों में राजस्व की वसूली किसी मदद से की जाती थी?
(A) तहसीलदार
(B) जेलदार
(C) नम्बरदार
(D) पटवारी
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
हरियाणा जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।