Haryana Gk प्रैक्टिस सेट-19 :- परीक्षा से पहले Haryana जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों :-
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। दोस्तों हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पोस्ट यहाँ पर उपलब्ध है। जोकि हरियाण के आगामी एग्जाम जैसा कि :- HTET , HPSC , Haryana Police , Haryana Patwari , And Other Haryana State के लिए बहुत लाभदायक है। दोस्तों अगर आप हरियाण से हो और हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
मेरे द्वारा इस लेख में Haryana की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण Haryana Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
Haryana Gk Practice Set in Hindi – 19
1. दादरी को नया जिला कब बनाया गया?
(A) 18 सितंबर, 2016
(B) 16 सितंबर, 2016
(C) 16 अक्टूबर, 2016
(D) 18 अक्टूबर, 2016
उत्तर. D
2. डेरा बाबा भूमण शाह कहाँ स्थित है?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) जींद .
उत्तर. A
3. दरगाह नौगजा पीर कहाँ स्थित है?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. A
4. बणांवली की खुदाई किसके निर्देशन में हुई ?
(A) डॉ. मनमोहन कुमार
(B) डॉ. उदयवीर सिंह
(C) डॉ. सूरजभान
(D) डॉ. एल.एस. राव
उत्तर. C
5. भीमादेवी मंदिर के अवशेष किस स्थान से मिले हैं?
(A) पिंजौर के पास
(B) नारनौल
(C) सूरजकुण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
6. किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के – अधिकार को कानून बनाया गया है?
(A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2008.
(B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
(C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010
(D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011
उत्तर. B
7. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर राजीव ‘गांधी एजुकेशल सिटी की स्थापना की जा रही है?
(A) कुण्डली (सोनीपत)
(B) मानेसर (गुड़गाँव)
(C) सादोपुर (अम्बाला)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
8. विवाह पद्धति, पुस्तक किसने लिखी?
(A) पं. विद्याधर शास्त्री
(B) जयाराम शास्त्री
(C) पं. माध्वाचार्य
(D) सीताराम शास्त्री
उत्तर. A
9. माटी का मोल, उपन्यास किसने लिखा?
(A) हेमराज निर्मम
(B) अभिमन्यु अनन्त
(C) जयनारायण कौशिक
(D) कृष्ण मदहोश
उत्तर. A
10. महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?
(A) अग्रोहा
(B) कैथल
(C) सिरसा
(D) पिंजौर
उत्तर. A
11. निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्व को दर्शाता है?
(A) हांसी
(B) सिरसा
(C) लाडनूं
(D) बिजोलिया
उत्तर. A
12. पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
(A) पृथ्वीराज द्वितीय
(B) भोजदेव
(C) विग्रहराज
(D) सम्राट अशोक
उत्तर. B
13. निम्न में से किस अभिलेख में हरियाणा का उल्लेख करते हुए इसकी राजधानी दिल्ली बताई गई है?
(A) लाडनूं अभिलेख
(B) बिजोलिया अभिलेख
(C) पेहोवा अभिलेख
(D) सिरसा अभिलेख
उत्तर. A
14. कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार हरियाणा के किस – भाग को समुद्र छूता था?
(A) पूर्वी भाग
(B) पश्चिमी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) दक्षिणी भाग
उत्तर. D
15. सिरसा की ‘मंजियाना परियोजना’ किस मिशन के तहत आती है?
(A) बागवानी
(B) पशुपालन
(C) मत्स्यपालन
(D) मुर्गीपालन
उत्तर. A
16. निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?
(A) मुर्रा
(B) ब्लैक गोल्ड
(C) साहीवाल
(D) जमुनापारी
उत्तर. C
17. दीबन्धु छोटूराम तापीय विद्युत परियोजना निम्न में से कहाँ अवस्थित है?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) यमुनानगर
(D) गुड़गाँव
उत्तर. C
18. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?
(A) वर्ष 1929 में
(B) वर्ष 1932 में
(C) वर्ष 1938 में
(D) वर्ष 1948 में
उत्तर. C
19. हरियाणा में साइंटिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है
(A) अम्बाला
(B) पलवल
(C) भिवानी
(D) रोहतकें
उत्तर. A
20. मोहनजोदड़ो के बाद हड़प्पा सभ्यता का दूसरा बड़ा पुरास्थल कौन-सा है?
(A) बनावली
(B) राखीगढ़ी
(C) दक्षखेड़ा
(D) मित्ताथल
उत्तर. B
21. राज्यवर्द्धन व हर्षवर्द्धन का अनुचर किसे नियुक्त किया गया?
(A) कुमार गुप्त व माधव गुप्त
(B) शीलादित्य
(C) नरवर्द्धन
(D) आदित्यवर्द्धन
उत्तर. A
22. गोपालगिरि का मध्यकालीन दुर्ग किसने बनवाया?
(A) हुमायूं
(B) बलबन
(C) हर्षवर्द्धन
(D) बाबर
उत्तर. B
23. भिवानी का नाम भिवानी कैसे पड़ा
(A) राजा भवानीसिंह के नाम पर
(B) अंबालिका के नाम पर
(C) तारावती रानी के पुत्र रोहताश के नाम पर
(D) छज्जू नामक किसान के नाम पर
उत्तर. A
24. झज्जर के संस्थापक कौन थे?
(A) आशा राम जाट
(B) अनंगपाल
(C) झजु जाट
(D) छज्जू नामक किसान
उत्तर. C
25. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने बलिदान दिया?
(A) प्रतापसिंह
(B) विजयसिंह
(C) नाहरसिंह
(D) महावीर सिंह
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
हरियाणा जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।