Haryana Gk प्रैक्टिस सेट-18 :- परीक्षा से पहले Haryana जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों :-
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। दोस्तों हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पोस्ट यहाँ पर उपलब्ध है। जोकि हरियाण के आगामी एग्जाम जैसा कि :- HTET , HPSC , Haryana Police , Haryana Patwari , And Other Haryana State के लिए बहुत लाभदायक है। दोस्तों अगर आप हरियाण से हो और हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
मेरे द्वारा इस लेख में Haryana की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण Haryana Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
Haryana Gk Practice Set in Hindi – 18
1. कैथल के राजा उदय सिंह की पत्नी का नाम था?
(A) साहिब कौरन
(B) जागीर कौर
(C) गुरजीत कौर
(D) सूरज कौर
उत्तर. D
2. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था?
(A) रानियां
(B) टोहाना
(C) हांसी का दुर्ग
(D) बहरामपुर
उत्तर. C
3. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया?
(A) शाहजहाँ
(B) बाबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
उत्तर. C
4. सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन सा था?
(A) दिल्ली
(B) पलवल
(C) रेवाड़ी
(D) हांसी
उत्तर. B
5. निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली है।
(A) सीसवाल
(B) बनावली
(C) राखीगढ़ी
(D) मीताथल
उत्तर. B
6. दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जानकारी प्राप्त होती है?
(A) खालिमपुर शिलालेख
(B) काव्य मीमांसा
(C) विविध तीथस्रोत
(D) ये सभी
उत्तर. D
7. ‘मथुरा अखबार’ कैसा पत्र था?
A) दैनिक
(B) साप्ताहिक
(C) पाक्षिक
(D) मासिक
उत्तर. B
8. लाला लाजपत राय ने कहाँ 1886 ई. में आर्य समाज की शाखा स्थापित की?
(A) झज्जर
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) सिरसा
उत्तर. C
9. महम हिरण उद्यान राज्य के किस जिले में है?
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) जीन्द
उत्तर. C
10. हीर-रांझा किसकी रचना है?
(A) बाजे भगत
(B) हरदेव
(C) बालकराम
(D) किशनलाल
उत्तर. B
11. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A) 11 अक्तूबर, 2015
(B) 11 अक्तूबर, 2014
(C) 11 अक्तूबर, 2013
(D) 11 अक्तूबर, 2012
उत्तर. B
12. स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना को कब शुरू किया गया?
(A) 6 जुलाई, 2015
(B) 7 जुलाई, 2015
(C) 5 जुलाई, 2015
(D) 8 जुलाई, 2015
उत्तर. A
13. हरियाणा की बाल ग्रामीण मृत्यु दर प्रति हजार कितनी है?
(A) 43
(B) 42
(C) 44
(D) 41
उत्तर. C
14. उत्तरवैदिक काल में हरियाणा में किस वंश का शासन था?
(A) कुरु वंश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) चौहान वंश
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. A
15. सर्पदमन, हरियाणा के किस प्राचीन नगर का नाम है?
(A) सोनीपत
(B) सोहना
(C) सिरसा
(D) सफीदों
उत्तर. D
16. हरियाणा में लिबर्टी जूते कहाँ बनते हैं?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) धारूहेड़ा
(D) करनाल
उत्तर. D
17. हरियाणा का कौन सा नगर बुनकरों का शहर के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) सोनीपत
उत्तर. B
18. हरियाणा से राज्य सभा में कितने सदस्य मनोनीत होते
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
उत्तर. C
19. च्यवन ऋषि की स्मृति में मेला किस पहाड़ी पर लगता
(A) मोरनी हिल्स
(B) ढोसी की पहाड़ी
(C) सतनाली की पहाड़ी
(D) दादरी की पहाड़ी
उत्तर. B
20. बंसीलाल हरियाणा में किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
( A) सांपला (रोहतक)
(B) नांगल (रेवाड़ी)
(C) बेरी (झजर)
(D) गोलगढ़ (भिवानी)
उत्तर. D
21. कौन-से किले को रानी की की खिड़की भी कहा जाता है?
( A) कलसिया रियासत का किला
(B) बूडिया रियासत का किला
(C) नारायणगढ़ का किला
(D) मुस्तफाबाद की रियासत का किला
उत्तर. A
22. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को सितारा-ए-हिन्द’? की उपाधि कब दी गई?
( A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
उत्तर. A
23. बुआ का गुम्बद कहाँ स्थित है ?
( A) रोहतक
(B) झज्जर
(C) भिवानी
(D) पलवल
उत्तर. B
24. स्कन्द कार्तिकेय मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
( A) चंद्रगुप्त
(B) बिंबिसार
(C) कुमार गुप्त
(D) स्कन्द गुप्त
उत्तर. C
25. मीरशाह मजार किस जिले में स्थित है ?
(A) रोहतक
(B) फतेहाबाद
(C) झज्जर
(D) करनाल
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
हरियाणा जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।