अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय से संबंधित प्रश्नोत्तरी (Set – 2)
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
International Date Line and Time Questions in Hindi
आज की हमारी इस पोस्ट में हम Physical Geography Quiz Test Series के Topic :- अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय से संबंधित प्रश्नोत्तरी (Set – 2) MCQ की Post उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाऐ गये हैं !
आगामी एग्जाम FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] , STATE EXAM & Various Competitive Exams . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने Physical Geography Quiz Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह Physical Geography Quiz Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय से संबंधित प्रश्नोत्तरी (Set – 2)
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय MCQ
Q16. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 डिग्री याम्योतर से अंतर करती है जिससे कि वह –
A.एक ही प्रशासन के अंतगर्त द्वीप समूह को विभाजित न करे |
B.प्रशांत महासागर को दो बराबर भागो में विभाजित करे |
C.बेरिंग जलडमरूमध्य को विभाजित न करे |
D.एक ही प्रशासन के अंतर्गत भू-भागों को विभाजित करें |
Click to show/hide
Q17. यदि किसी स्थान का स्थानीय मानक समय ग्रीन विच समय से 12 घंटे आगे है तो वह स्थान कहाँ स्थित होगा ?
A.90 डिग्री E
B.90 डिग्री W
C.180 डिग्री E
D.180 डिग्री W
Click to show/hide
Q18. ग्रीनविच पर समय मध्याह्न 12 बजे है, 50 पूर्वी देशांतर पर स्थित एक स्थान पर समय क्या होगा ?
A.प्रात : 8.40
B.सांय 3.20
C.प्रात: 5.00
D.मध्य रात्रि 12.00
Click to show/hide
Q19. यदि ग्रीन विच (0 डिग्री देशांतर) पर रात्रि के 12.00 बजे है तो 30 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित काहिरा में क्या समय होगा ?
A.2.00 बजे रात्रि
B.10 बजे रात्रि
C.8.00 बजे रात्रि
D.12 बजे रात्रि
Click to show/hide
Q20. पृथ्वी पर दो स्थानों की स्थिति के अनुदैर्ध्य का अंतर 15 डिग्री है | स्थानीय समय में कितना का अंतर होगा ?[RRB 2003]
A.1 घंटा
B.2 घंटे
C.5 घंटे
D.15 घंटे
Click to show/hide
Q21. यदि दो स्थानों के बीच समय में अंतर 2 घंटे 20 मिनट है तो देशांतर में अंतर होगा -[RRB 2003]
A.45 डिग्री
B.30 डिग्री
C.40 डिग्री
D.35 डिग्री
Click to show/hide
Q22. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?[RRB 2003]
A.0 डिग्री
B.180 डिग्री
C.90 डिग्री
D.270 डिग्री
Click to show/hide
Q23. ग्रीनविच किस देश में है ? [RRB 2003]
A.यू.एस.ए.
B.यू.के.
C.हॉलैंड
D.भारत
Click to show/hide
Q24. एक देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अंतर होता है ? [RRB 2003]
A.8 मिनट
B.4 मिनट
C.2 मिनट
D.0 मिनट
Click to show/hide
Q25. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा कथन असत्य है ?
A.यह एक काल्पनिक रेखा है |
B.बेरिंग सागर में यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है |
C.75 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है |
D.न्यूजीलैंड एवं फिजी द्वीप समूह को एक साथ रखने के लिए दक्षिणी प्रशांत महासागर में यह रेखा पूर्व की ओर मोड़ी गई है |
Click to show/hide
Q26. किसी एक क्षण निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी का समय अन्य तीन नगरों की घड़ी के समयों के समान नहीं होता ? [IAS 2007]
A.लन्दन (यू.के.)
B.लिस्बन (पुर्तगाल)
C.अदिस अबाबा (इथियोपिया)
D.अक्रा (घाना)
Click to show/hide
Q27. जब ग्रीनविच में मध्याह्न है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है | निम्नांकित में से वह कौन – सा याम्योत्तर है, जिसपर उपर्युक्त जगह अवस्थित है ? [UPPSC 2008]
A.75 डिग्री पू.
B.75 डिग्री प.
C.150 डिग्री पू.
D.150 डिग्री प.
Click to show/hide
Q28. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है, अत: ये स्थित है – [BPSC 2011]
A.30 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर
B.30 डिग्री पूर्वी देशांतर पर
C.28 डिग्री पूर्वी देशांतर पर
D.28 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर
Click to show/hide
Q29. दो शहरों, शहर A (30′ डिग्री N 60′ डिग्री E ) और शहर B (30′ डिग्री N 80′ डिग्री E) के बीच कालान्तर – [NDA/NA 2011]
A.80 मिनट होगा
B.0 मिनट होगा
C.20 मिनट होगा
D.34 मिनट होगा
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –