Haryana Gk प्रैक्टिस सेट-5 :- परीक्षा से पहले Haryana जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों :-
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। दोस्तों हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पोस्ट यहाँ पर उपलब्ध है। जोकि हरियाण के आगामी एग्जाम जैसा कि :- HTET , HPSC , Haryana Police , Haryana Patwari , And Other Haryana State के लिए बहुत लाभदायक है। दोस्तों अगर आप हरियाण से हो और हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
मेरे द्वारा इस लेख में Haryana की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण Haryana Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
Online HSSC Mock Test in Hindi
1. हरियाणा की प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब किया गया था?
(A) वर्ष 1940 में
(B) वर्ष 1950 में
(C) वर्ष 1974 में
(D) वर्ष 1947 में
उत्तर. D
2. सबसे बड़ा पशुधन फार्म हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) हिसार
उत्तर. D
3. हरियाणा में तोमर राजा द्वारा निम्नलिखित में से क्या बनवाया गया?
(A) सूरजकुंड
(B) सोहानाकुंड
(C) शाहजहां की बावड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
4. हरियाणा सरकार में उद्योग व वाणिज्य पर्यावरण और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्रालय किसके पास हैं?
(A) विपुल गोयल
(B) मनीष ग्रोवर
(C) बनवारी लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
5. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
( A) 1987
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. A
6. पानीपत संग्रहालय की स्थापना कब हुई?
( A) 1987
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2000
उत्तर. D
7. 30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया?
(A) सुर्जीअंजन गाँव की सन्धि
(B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
(C) छछरौली की सन्धि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
8. सन् 1946 के चुनाव में मुख्यमंत्री कौन बने?
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) सोनीपत
(C) सर खिजर हयात खाँ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
9. किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) बलुई दोमट मिट्टी
(C) हल्की दोमट मिट्टी
(D) मोटी दोमट मिट्टी
उत्तर. A
10. यमुनानगर जिले में सबसे अधिक मात्रा में किसकी फसलें पाई जाती है?
(A) सब्जियों की
(B) A एवं C दोनों की
(C) फलों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
11. भारतीय सैनिक जो मेरठ, फिरोजपुर तथा अम्बाला की छावनियों में बहुत बड़ी गिनती में काम करते थे, अधिकतर किस राज्य के रहने वाले थे?
( A) हरियाणा
(B) चंडीगढ़
(C) राजस्थान
(D) अम्बाला
उत्तर. A
12. हरियाणा की जलवायु कैसी है?
( A) द्वीपीय.
(B) शुष्क
(C) महीद्वीपीय
(D) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर. C
13. अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?
( A) कम
(B) सामान्य
(C) ज्यादा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
14. सुल्तानपुर पक्षी विहार की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1970 में
(B) वर्ष 1971 में
(C) वर्ष 1972 में
(D) वर्ष 1974
उत्तर. C
15. हरियाणा लोकसेवा आयोग के चेयरमैन कौन है?
(A) डॉ. कुलबीर छिकारा
(B) मनबीर सिंह भडाना
(C) भारत भूषण भारती
(D) डॉ. वंदना शर्मा
उत्तर. C
16. निम्न में से किसकी अध्यक्षता में गैर जरूरी कानूनों की समीक्षा के लिए एक संविधि समीक्षा समिति का गठन किया गया है?
(A) जस्टिस इकबाल सिंह
(B) जस्टिस बिजेंद्र जैन
(C) जस्टिस मारकंडे काटजू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
17. राज्य के वर्तमान महेंदगढ़ जिले में कौन सा गणराज्य विस्तृत था?
(A) अर्जुनायन गणराज्य
(B) अग्र गणराज्य
(C) कुणिन्द गणराज्य
(D) ये सभी
उत्तर. A
18. मिहिरभोज के शासनकाल मे कौन सा स्थान उत्तरी भारत का व्यापारिक केंद्र था?
(A) पेहोवा
(B) कन्नौज
(C) हिसार
(D) प्रकृतनाक
उत्तर. A
19. अम्बाला के केसरी नामक स्थान पर भाद्रपद माह में ‘कौन सा मेला लगता है?
(A) तीज का मेला
(B) काली माता का मेला
(C) वामन द्वादशी का मेला
(D) गोगा नवमी का मेला
उत्तर. D
20. फरीदाबाद में आयोजित कनवा का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) भाद्रपद
(B) चैत्र
(C) बैसाख
(D) श्रावण
उत्तर. A
21. बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) फरीदाबाद
(B) जींद
(C) गुड़गाँव
(D) करनाल
उत्तर. A
22. हरियाणा आवास बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1980
(B) 1962
(C) 1981
(D) 1971
उत्तर. D
23. निम्न को सुमेलित करें
सूची-I सूची-II
A. इण्डोग्रीक सिक्के. 1. मौताथल (भिवानी)
B. टकसालें 2. खोखराकोट (रोहतक)
C. सोने, तांबे के सिक्के 3. अग्रोहा
D. अग्रेय जनपद के सिक्के 4. अग्रोहा, बरवाला,औरंगाबाद
कूट: A B C D
(A) 2 4 1 3
(B) 4 2 3 1
(C) 1 2 3 4
(D) 4 2 1 3
उत्तर. A
24. छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?
(A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
(B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
(C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
(D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन
उत्तर. C
25. नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है?
(A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया
(B) श्रावण पूर्णिमा
(C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
(D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
हरियाणा जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।