Physics Class 12th Alternating Current MCQ in Hindi : प्रत्यावर्ती धारा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
7. प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current)
1. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा I एवं वोल्टेज के बीच कलान्तर हो तो धारा का वाटहीन घटक होगा :
(A) Icosα
(B) Isinα
(C) Itanα
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
2. किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा एवं विभवान्तर के बीच कलान्तर θ है। तब शक्ति गुणांक होगा :
(A) cosθ
(B) sinθ
(C) tanθ
(D) 1θ
Click to show/hide
3. चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त निम्न पर आधारित है :
(A) कोणीय संवेग संरक्षण
(B) स्वप्रेरण
(C) अन्योन्य प्रेरण
(D) संवेग संरक्षण
Click to show/hide
4. एक उच्चायी परिमापित्र में कुण्डलियों में फेरों की संख्या में प्रथांमक में N1 तथा द्वितीयक में N2 तक
(A) N1 = N2
(B) N1 < N2
(C) N1 > N2
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
5. A.C. का समीकरण i = 50 sin100t है तो धारा की आवृत्ति होगी
(A) 50π हर्टज
(B) 50 / π हर्टज
(C) 100π हर्टज
(D) 100 / π हर्टज
Click to show/hide
6. युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देता है उसे क्या कहते हैं?
(A) प्रतिरोध
(B) अपचायी ट्रांसफॉर्मर
(C) उच्चायी ट्रांसफॉर्मर
(D) ट्रांसफॉर्मर
Click to show/hide
7. यदि LCR परिपथ में L= 8.0 हेनरी, C = 0.5 μ, R = 100 Ω श्रेणीक्रम में हैं, तो अनुनादी आवृत्ति होगी
(A) 600 रेडियन/सेकेण्ड
(B) 500 रेडियन/सेकेण्ड
(C) 600 हर्ट्स
(D) 500 हर्ट्स
Click to show/hide
8. एक चोक कुण्डली का व्यवहार परिपथ में धारा को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है
(A) केवल a.c. परिपथ में
(B) केवल d.c. परिपथ में
(C) दोनों a.c. तथा d.c. परिपथों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
9. LCR परिपथ में धारिकत्व को C से बदलकर 4C कर दिया जाता है। समान अनुनादी आवृत्ति के लिए प्रेरकत्व को L से बदलकर होना चाहिए।
(A) 2L
(B) L / 2
(C) L / 4
(D) 4L
Click to show/hide
10. ट्रान्सफॉर्मर के प्राथमिक तथा द्वितीय कुण्डली में लपेटों की संख्या क्रमश: 1000 तथा 3000 है। यदि 80 वोल्ट के a.c. प्राथमिक कुण्डली में आरोपित किया जाता है तो द्वितीयक कुण्डली के प्रति फेरों में विभवांतर होगा
(A) 240 V
(B) 2400 V
(C) 0.024 V
(D) 0.08 V
Click to show/hide
11. अपचायी ट्रान्सफॉर्मर बढ़ाता है
(A) धारा
(B) वोल्टता
(C) वाटता
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
12. प्रत्यावर्ती धारा का ऊष्मीय प्रभाव प्रमुखतः है
(A) जूल ऊष्मन
(B) पेल्टियर ऊष्मन
(C) टॉमसन प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
13. संधारित्र का शक्ति गुणांक लगभग है
(A) 90°
(B) 1
(C) 180°
(D) 0
Click to show/hide
14. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है?
(A) DC
(B) AC
(C) DC तथा AC दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
15. L-C परिपथ को कहा जाता है
(A) दोलनी परिपथ
(B) अनुगामी परिपथ
(C) शैथिल्य परिपथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
16. प्रतिबाधा (Impedance) का S.I. मात्रक होता है
(A) हेनरी
(B) ओम
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
17. प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण I = 60 sin 100 πt है, धारा के मूल-माध्य-वर्ग का मान होगा
(A) 60√2
(B) 60 / √2
(C) 100
(D) शून्य
Click to show/hide
18. प्रतिघात का मात्रक होता है
(A) ओम
(B) फैराडे
(C) एम्पेयर
(D) म्हो
Click to show/hide
19. L-R परिपथ की प्रतिबाधा होती है
(A) R = ωL
(B) R2+ω2L2
(C) √R2+ω2L2
(D) R
Click to show/hide
20. प्रत्यावर्ती विद्युत्-धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा और वि०वा० बल के बीच का कलान्तर होता है
(A) π / 2
(B) π / 4
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
21. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा वि०वा० बल के बीच कलान्तर φ हो, तो शक्ति गुणांक (Power factor) मान होता है
(A) tanφ
(B) cos2φ
(C) sinφ
(D) cosφ
Click to show/hide
22. L-R परिपथ की शक्ति गुणांक होता है
(A) R2+ωL
(B) R / √R2+ω2L2
(C) R√R2+ω2L2
(D) ωL / R
Click to show/hide
23. तप्त-तार आमीटर मापता है, प्रत्यावर्ती धारा का
(A) उच्चतम मान
(B) औसत मान
(C) मूल औसत वर्ग धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
24. ट्रांसफॉर्मर के कोर को परतदार बनाया जाता है, ताकि
(A) उच्च धारा प्रवाहित हो सके
(B) उच्च विभव प्राप्त हो सके
(C) भँवर धाराओं द्वारा होने वाली हानि कम की जा सके
(D) अधिक ऊर्जा प्राप्त की जा सके
Click to show/hide
25. किसी LCR परिपथ में ऊर्जा का क्षय होता है
(A) प्रेरक में
(B) प्रतिरोधक में
(C) धारित्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
26. घरेलू विद्युत्-आपूर्ति की आवृत्ति 50 हर्ट्ज है। धारा का मान शून्य होने की आवृत्ति होगी
(A) 25
(B) 50
(C) 100
(D) 200
Click to show/hide
27. भारत में आपूर्ति की जा रही प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है
(A) 50 हर्ट्स
(B) 60 हर्ट्ज
(C) 100 हर्ट्स
(D) 220 हर्ट्स
Click to show/hide
28. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में धारा i = 5 coswt एम्पियर तथा विभव V= 200 sin wt वोल्ट है, परिपथ में शक्ति हानि है
(A) 20 W
(B) 40 W
(C) 1000 W
(D) Zero
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –