Physics Class 12th Atoms MCQ in Hindi : परमाणु ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
12. परमाणु (Atoms)
1. हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है
(A) C / 2
(B) C / 137
(C) 2C / 137
(D) C / 237
Click to show/hide
2. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?
(A) लाईगन श्रेणी
(B) बाल्मर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी
Click to show/hide
3. निमनलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ।
(A) n= 5 से n=4
(B) n=4 से n=3
(C) n=3 से n=2
(D) n=2 से n=1
Click to show/hide
4. एक परमाणु या आयन की मूल अवस्था में ऊर्जा – 54.4ev यह सकता है:
(A) हाइड्रोजन
(B) डयूटेरियम
(C) Het
(D) Li++
Click to show/hide
5. जब कोई इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाण में ततीय कक्षा से द्वितीय का में आ जाता है तो मुक्त ऊर्जा होगी :
(A) 1.51 ev
(B) 3.4 ev
(C) 1.89 ev
(D) 0.54 ev
Click to show/hide
6. 1 मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग होगा :
(A) 10-22 kgm/s
(B) 10-26 kgm/s
(C) 5 x 10-22 kgm/s
(D)7 x 10-24 kgm/s
Click to show/hide
7. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में बामर श्रेणियाँ होती हैं
(A) दृश्य परिसर में
(B) अवरक्त क्षेत्र में
(C) परबैंगनी परिसर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
8. रिडबर्ग नियतांक R एवं प्रकाश की चाल c हो तो RC का मात्रक होगा
(A) m-1
(B) s-1
(C) kg-1
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
9. लेजर की क्रिया के लिए जरूरी है
(A) संख्या परिवर्तन
(B) उच्च ताप
(C) निम्न ताप
(D) अर्द्धचालक
Click to show/hide
10. बोर परमाणु मॉडल सफल व्याख्या करता है
(A) रेखिल स्पेक्ट्रम का
(B) संतत् स्पेक्ट्रम का
(C) अवरक्त स्पेक्ट्रम का
(D) सभी का
Click to show/hide
11. इलेक्ट्रॉनों के आवेश का मान होता है
(A) 2 x 10–21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-9 C
(D) 1.6 x 10–11 C
Click to show/hide
12. टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का
(A) संवेग
(B) आवेश
(C) द्रव्यमान
(D) आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात
Click to show/hide
13. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है
(A) आवेश
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) ऊर्जा
Click to show/hide
14. परमाणु का नाभिक बना होता है
(A) प्रोटॉनों से
(B) प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से
(C) एल्फा कण से
(D) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
Click to show/hide
15. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है?
(A) ऋणावेशित नाभिक का
(B) धनाविष्ट नाभिक का
(C) नाभिक में न्यूट्रॉन का
(D) परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का
Click to show/hide
16. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते
(A) नाभिकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) कूलॉम बल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
17. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है
(A) m-1 (प्रति मीटर)
(B) m (मीटर)
(C) s-1 (प्रति सेकेण्ड)
(D) s (सेकेण्ड)
Click to show/hide
18. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा
(A) h/π Js
(B) h/2π Js
(C) hπ Js
(D) 2πh Js
Click to show/hide
19. किसी नमूना का परमाणु क्रमांक Z तथा द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉन्स की संख्या होगी।
(A) A
(B) Z
(C) A + Z
(D) A – Z
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –