Physics Class 12th Communication Systems MCQ in Hindi : संचार व्यवस्था ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
14. संचार व्यवस्था (Communication Systems)
1. वाहक (रेडियो) तरंगों पर किसी सूचना के अध्यारोपण की प्रक्रिया का नाम है:
(A) प्रेषण
(B) मॉड्यूलेशन
(C) डिमॉड्यूलेशन
(D) ग्रहण
Click to show/hide
2. उपग्रह संचारण में विद्युत चुम्बकीय तरंग का कौन सा भाग प्रयुक्त होता है:
(A) प्रकाश तरंगें
(B) रेडियो तरंगे
(C) गामा किरणें
(D) सूक्ष्म तरंगें
Click to show/hide
3. रेडियो एवं टेलिविजन प्रसारण में सूचना संकेत का रूप होता है:
(A) डिजिटल सिग्नल
(B) डिजिटल सिग्नल एवं एनालॉग सिग्नल
(C) एनालॉग सिग्नल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
4. ‘h’ ऊँचाई के एंटीना से टी०वी० संकेत अधिकतम दूरी तक प्राप्त किये जा सकते हैं वह है:
(A) V2 hR
(B) h 2 R
(C) R/2h
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
5. टेलीविजन संचारण में आमतौर से उपयुक्त आवृत्ति परास है:
(A) 30-300 MHz
(B) 30-300 GHz
(C) 30-300 KHz
(D) 30-300 Hz
Click to show/hide
6. आयाम मॉड्यूलेशन में मॉड्यूलेशन सूचकांक
(A) हमेशा शून्य होता है
(B) 1 और 2 के बीच होता है
(C) 0 और 1 के बीच होता है
(D) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है
Click to show/hide
7. मॉडुलन के विपरीत प्रक्रिया को कहते हैं
(A) विमॉडुलन
(B) प्रेषण
(C) रीमोट रेसिंग
(D) फैक्स
Click to show/hide
8. लंबी दूरी तक रेडियो प्रसारण के लिए निम्नलिखित में से मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है?
(A) भू-तरंगों का
(B) दृष्टि तरंगों का
(C) आयन मंडलीय तरंगों का
(D) उपग्रह संचार का
Click to show/hide
9. पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टॉवर की ऊँचाई 245 मीटर है। जितनी अधिकतम दूरी तक इस टॉवर का प्रसारण पहुँचेगा, वह है
(A) 245 मीटर
(B) 245 कि०मी०
(C) 56 कि०मी०
(D) 112 कि०मी०
Click to show/hide
10. TV प्रसारण के लिए जिस आवृत्ति-परास का उपयोग होता है, वह है
(A) 30-300 Hz
(B) 30-300 KHz
(C) 30 – 300 MHz
(D) 30 – 300 GHz
Click to show/hide
11. प्रकाशीक तंतु का सिद्धांत है
(A) विवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) अपवर्तन
Click to show/hide
12. वैसी युक्ति जो मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करता है, उसे कहते हैं
(A) लेसर
(B) रडार
(C) मोडेम
(D) फैक्स
Click to show/hide
13. वैसी युक्ति जिससे एक तीव्र, एक वर्णी, समान्तर तथा उच्च कला-सम्बद्ध प्रकाश पुंज प्राप्त किया जाता है, उसे कहते हैं
(A) लेसर
(B) रडार
(C) टेलीविजन
(D) कम्प्यूटर
Click to show/hide
14. आयनमंडल में उपस्थित आयन है केवल
(A) धन आयन
(B) मुक्त पॉजिस्ट्रॉन
(C) ऋणायन
(D) मुक्त इलेक्ट्रॉन
Click to show/hide
15. आयनमंडल का व्यवहार रेडियो तरंगों हेतु होता है
(A) विरल माध्यम
(B) संघन माध्यम
(C) मुक्त आकाश
(D) परावैद्युत माध्यम
Click to show/hide
16. माइक्रो-तरंगों की आवृत्ति होती है
(A) रेडियो आवृत्ति से अधिक
(B) रेडियो आवृत्ति से कम
(C) प्रकाश आवृत्ति से अधिक
(D) श्रव्य आवृत्ति से कम
Click to show/hide
17. भू-तरंगों का ध्रुवण होता है पृथ्वी तल के
(A) किसी भी दिशा में
(B) 60° के कोण पर
(C) लम्बवत्
(D) समान्तर
Click to show/hide
18. संचार तंत्र का भाग नहीं है
(A) प्रेषण
(B) संचरण
(C) अभिग्रहण
(D) ऊर्जा
Click to show/hide
19. एनालॉग संचार तंत्र का उदाहरण नहीं है
(A) फैक्स
(B) टेलीग्राफी
(C) राडार
(D) टेलेक्स
Click to show/hide
20. भू-स्थिर उपग्रह की ऊँचाई पृथ्वी तल से है
(A) 65930 कि०मी०
(B) 35930 कि०मी०
(C) 25930 कि०मी०
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
21. प्रकाशीय तंतु संचरण में प्रकाश स्रोत के रूप में होता है
(A) जेनर डायोड
(B) लेसर या प्रकाश उत्सर्जक डायाड
(C) फोटो डायोड
(D) सोडियम प्रकाश
Click to show/hide
22. माइक्रोफोन द्वारा होता है
(A) विद्युत् वोल्टता का ध्वनि तरंग में परिवर्तन
(B) ध्वनि दाब का विद्युत् वोल्टता या धारा में परिवर्तन
(C) किसी वस्तु की आवर्धित चित्र की प्राप्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
23. ‘फैक्स’ का अर्थ है
(A) फुल एक्सेस ट्रान्समिशन
(B) फैक्सीमाइल टेलीग्राफी
(C) फेक्च्यूअल ऑटो एक्सेस
(D) फीड ऑटो एक्सचेंज
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –