Physics Class 12th Electro-Magnetic Waves MCQ in Hindi : वैद्युत-चुम्बकीय तरंगें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
8. वैद्युत-चुम्बकीय तरंगें (Electro-Magnetic Waves)
1. किसके लिए तरंगदैर्घ्य का मान अधिकतम है?
(A) रेडियो तरंग
(B) एक्स किरणें
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त किरणें
Click to show/hide
2. इनमें से किसका तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है :
(A) x-किरणें
(B) Y-किरणें
(C) माइक्रो तरंग
(D) रेडियो तरंग
Click to show/hide
3. माइक्रो तरंग की आवृत्ति परास है :
(A) 3 x 108 – 4 x 104
(B) 7.5 x 104 – 3.8 x 1011
(C) 3 x 1021 – 3 x 1018
(D) 3 x 1011 – 3 x 1018
Click to show/hide
4. विद्युत चुम्बकत्व के नियमानुसार प्रकाश की निर्वात् में चाल सभी जड़त्वीय निर्देशतंत्रों में होगी
(A) समान
(B) अलग-अलग
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
5. मैक्सवेल समीकरण चार नियमों को निरूपित करता है। इनमें मैक्सवेल-एम्पियर नियम संबंधित करता है
(A) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल धारा से
(B) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल विस्थापन धारा से
(C) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को धारा से
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
6. विस्थापन धारा का मात्रक है
(A) A
(B) Am
(C) OmA
(D) J
Click to show/hide
7. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है
(A) अल्ट्रावायलेट किरणें
(B) अवरक्त किरणें
(C) दृश्य प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
8. विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है
(A) 0
(B) π / 2
(C) π
(D) कुछ भी
Click to show/hide
9. विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का संचरण
(A) विद्युतीय क्षेत्र के लम्बवत्
(B) चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत्
(C) दोनों के लम्बवत् होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
10. इनमें से कौन गलत कथन है?
(A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें अनुप्रस्थ होती हैं
(B) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें निर्वात् में प्रकाश के वेग से चलती हैं
(C) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों के वेग सभी माध्यमों में समान होती है
(D) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें त्वरित आवेश से उत्सर्जित होती है ।
Click to show/hide
11. दूर संचार के लिए उपयुक्त विकिरण है
(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) माइक्रो तरंगें
(D) दृश्य प्रकाश
Click to show/hide
12. माइक्रोतरंग की आवृत्ति है
(A) रेडियो तरंग की आवृत्ति से कम
(B) रेडियो तरंग की आवृत्ति से अधिक
(C) प्रकाश तरंग की आवृत्ति से अधिक
(D) श्रव्य परास से कम
Click to show/hide
13. विद्युत्-चुम्बकीय तरंग कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती है?
(A) परावर्तन
(B) ध्रुवण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
14. किसी विद्युत चुम्बकीय विकिर्ण की ऊर्जा 13.2 Kev है। यह विकीर्ण जिस क्षेत्र से संबंधित है, वह है
(A) दृश्य प्रकाश
(B) X-किरण
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –