Physics Class 12th Magnetism And Matter MCQ in Hindi : चुम्बकत्व एवं द्रव्य ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
5. चुम्बकत्व एवं द्रव्य (Magnetism And Matter)
1. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक है :
(A) ओम
(B) वेबर
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
2. ताँबा होता है :
(A) अनुचुंबकीय
(B) लौह चुंबकीय
(C) प्रति चुंबकीय
(D) अर्द्ध-चालक
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में से किसकी चुंबकशीलता अधिक होती है?
(A) प्रतिचुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) लौह चुंबकीय
(D) अर्द्धचालक
Click to show/hide
4. दो समान चुंबक, जिनमें प्रत्येक का चुंबकीय आघूर्ण M है, परस्पर लंबवत रखे जाते हैं व एक क्रॉस का चिन्ह बनाते हैं। निकाय का परिणामी चुंबकीय आघूर्ण होगा :
(A) 2M
(B) शून्य
(C) √2 M
(D) M
Click to show/hide
5. एक प्रबल विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु बहुत अधिक उपयुक्त होगी?
(A) वायु
(B) ताँबे और निकेल की मिश्र धातु
(C) इस्पात
(D) नरम लोहा
Click to show/hide
6. द्रव और गैस
(A) लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(B) प्रति चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(C) अनुचुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(D) निर्वात् के सदृश चुम्बकीय आचरण करते हैं
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में किस धातु की चुम्बकीय प्रवृत्ति एक से कम और ऋणात्मक होती है?
(A) फेरोमैग्नेटिक
(B) पारामैग्नेटिक
(C) डायमैग्नेटिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
8. अनुचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति है
(A) स्थिर
(B) शून्य
(C) अनंत
(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर
Click to show/hide
9. निकेल है
(A) प्रति चुम्बकीय
(B) अनुचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
10. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को कहते हैं
(A) चुम्बकीय लम्बाई
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बकीय अक्ष
(D) चुम्बकीय आघूर्ण
Click to show/hide
11. लोहा, लौहचुम्बकीय है
(A) सभी तापक्रमों पर
(B) N.T.P. पर केवल
(C) 770°C के ऊपर और
(D) 770°C के नीचे तापक्रमों पर
Click to show/hide
12. क्यूरी तापक्रम के ऊपर लौह-चुम्बकीय पदार्थ हो जाते हैं
(A) पारामैगनेटिक
(B) डायमैगनेटिक
(C) अर्द्धचालक
(D) विद्युतरोधी
Click to show/hide
13. वायु की चुम्बकीय प्रवृत्ति होती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) धनात्मक एवं ऋणात्मक
Click to show/hide
14. निम्नलिखित में से डायमैग्नेटिक कौन है?
(A) Na
(B) CO
(C) द्रव्य O2
(D) He
Click to show/hide
15. एक छड़-चुम्बक के मध्य बिन्दु से चुम्बक की लम्ब रेखा पर स्थित किसी बिन्दु पर
(A) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य होता है
(B) चुम्बकीय विभव शून्य होता है
(C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा विभव दोनों शून्य है
(D) कोई शून्य नहीं होता है
Click to show/hide
16. यदि किसी चुम्बक को चुम्बकीय याम्योत्तर की दिशा में इस प्रकार रखा जाए कि उसका उत्तरी ध्रुव उत्तर की ओर हो तब उदासीन बिन्दुओं की संख्या होगी
(A) दो
(B) चार
(C) सोलह
(D) असंख्यक
Click to show/hide
17. चुम्बकीय विभव (Magnetic Potential) का मात्रक है
(A) J Am
(B) JA–1 m-1
(C) JA-1m-2
(D) JA-2 m-2
Click to show/hide
18. निर्वात् या हवा की चुम्बकशीलता μ0 का मान होता है
(A) 4π x 10-7 हेनरी/मीटर
(B) 4π x 10-9 हेनरी/मीटर
(C) 4π x 109 हेनरी/मीटर
(D) 4π x 107 हेनरी/मीटर
Click to show/hide
19. पृथ्वी की ध्रुव पर नमन (dip) का मान होता है
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 180°
Click to show/hide
20. पृथ्वी की विषुवत् रेखा पर निर्बाध लटकी चुम्बकीय सूई
(A) उदग्र रहती है
(B) 45° कोण पर झुकी रहती है
(C) क्षैतिज रहती है
(D) 60° कोण पर झुकी रहती है
Click to show/hide
21. विद्युत चुम्बक (electromagnet) बनाने के लिए पदार्थ में होनी चाहिए
(A) उच्च चुम्बकीय प्रवृत्ति
(B) उच्च चुम्बकीय धारणशीलता
(C) उच्च शैथिल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
22. M चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बकं को दो समान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टुकड़े का चुम्बकीय आघूर्ण है
(A) M
(B) M/2
(C) 2M
(D) Zero
Click to show/hide
23. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है, जो निर्दिष्ट होती है
(A) दक्षिण से उत्तर ध्रुव
(B) उत्तर से दक्षिण ध्रुव
(C) पूरब से पश्चिम दिशा
(D) पश्चिम से पूरब दिशा
Click to show/hide
24. एक तार जिसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण M तथा लम्बाई L है, को त्रिज्या r के अर्द्धवृत्त के आकार में मोड़ा जाता है। नया द्विध्रुव आघूर्ण क्या होगा?
(A) M
(B) M / 2π
(C) M / π
(D) 2M / π
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –