Physics Class 12th Nuclei MCQ in Hindi : नाभिकी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के भौतिकी के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
13. नाभिकी (Nuclei)
1. विद्युत या चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किसे त्वरित नहीं करता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) 4-कण
Click to show/hide
2. एक रेडियो-समस्थानिक की अर्द्ध-आयु 5 वर्ष है। 15 वर्षों में क्षय होने वाले पदार्थ का अंश होगा :
(A) 1 / 15
(B) 1 / 8
(C) 7 / 8
(D) 13
Click to show/hide
3. निम्नलिखित युग्मों में कौन समभारिक युग्म है?
(A) 1H1 और 1H2
(B) 1H2 और 1H3
(C) 6C12 और 6C13
(D) 15P30 और 14Si30
Click to show/hide
4. नाभिकीय-घनत्व का क्रम होता है:
(A) 103 कि.ग्रा./मी
(B) 1017 कि.ग्रा./मी’
(C) 106 कि.ग्रा./मी’
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
5. नाभिकीय घनत्व की कोटि (kg/m3 में):
(A) 107
(B) 1017
(C) 1024
(D) 1027
Click to show/hide
6. रेडियो सक्रिय पदार्थ (अर्द्ध आयु = 2 घंटा) का 32 ग्राम 10 घंटे में कितना क्षय होगा :
(A) 1 ग्राम
(B) 2 ग्राम
(C) 31 ग्राम
(D) 25 ग्राम
Click to show/hide
7. ϒ-किरणों की उच्च बेधन शक्ति का कारण है
(A) कम तरंगदैर्घ्य
(B) अधिक तरंगदैर्घ्य
(C) आवेश का न होना
(D) अधिक आवेश का होना
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में कौन विद्युत्-चुम्बकीय तरंग वाले गुण का है?
(A) अल्फा-किरणें
(B) बीटा-किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
9. Y-किरणों को होता है
(A) शून्य आवेश और शून्य द्रव्यमान
(B) एकांक धन आवेश और शून्य द्रव्यमान
(C) एकांक ऋण आवेश और शून्य-द्रव्यमान
(D) शून्य आवेश और परिमित द्रव्यमान
Click to show/hide
10. निम्न विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है?
(A) अवरक्त किरणें
(B) दृश्य प्रकाश किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) रेडियो तरंगें
Click to show/hide
11. जब कोई रेडियोसक्रिय तत्त्व -कण उत्सर्जित करता है, तो इसका द्रव्यमान संख्या
(A) बढ़ती है; परन्तु परमाणु संख्या घटती है
(B) घटती है तथा इसकी परमाणु संख्या भी घटती है
(C) घटती है; परन्तु परमाणु-संख्या बढ़ती है
(D) वही रहती है; परन्तु परमाणु-संख्या घटती है
Click to show/hide
12. β-किरणें विक्षेपित होती हैं
(A) गुरुत्वाकर्षण-क्षेत्र में
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में
(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में
(D) चुम्बकीय एवं विद्युतीय क्षेत्र दोनों में
Click to show/hide
13. निम्नलिखित में से किसकी भेदनक्षमता महत्तम है?
(A) x-किरणों का
(B) कैथोड किरणों का
(C) α-किरणों का
(D) γ-किरणों का
Click to show/hide
14. B-किरणें तेजी से चलने वाले
(A) प्रोटॉन हैं
(B) न्यूट्रॉन है
(C) इलेक्ट्रॉन हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
15. रेडियो न्यूक्लाइड के अपक्षय नियतांक के व्युत्क्रम को कहा जाता है
(A) अर्धायु
(B) कुल आयु
(C) औसत-आयु
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
16. नाभिकों के मिलने और नए नाभिक (nucleus) के बनने और ऊर्जा के मुक्त होने की घटना को कहा जाता है
(A) नाभिकीय संलयन (fusion)
(B) नाभिकीय विखंडन (fission)
(C) श्रंखला अभिक्रिया (chain reaction)
(D) तत्त्वांतरण (transmutation)
Click to show/hide
17. प्रति न्यूक्लियॉन द्रव्यमान क्षति को कहा जाता है
(A) पैकिंग फैक्सन
(B) ऊर्जा ह्रास
(C) संवेग ह्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
18. नाभिकीय रिएक्टर में कन्ट्रोल रॉड (कैडमियम) का प्रयोग किया जाता है
(A) न्यूट्रॉन की गति करने के लिए
(B) न्यूट्रॉन अवशोषित करने के लिए
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
19. निम्नलिखित में किसे कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है?
(A) K40
(B) Co60
(C) Sr90
(D) I131
Click to show/hide
20. किसी परमाणु का नाभिक (Nucleus) बना होता है
(A) प्रोटॉन से
(B) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
(C) अल्फा-कण से
(D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
Click to show/hide
21. परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन एक साथ रह पाते हैं
(A) नाभिकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षी बल
(C) कूलम्ब बल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
22. एक अल्फा कण बना होता है
(A) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
(B) दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन से
(C) दो प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
(D) केवल एक प्रोटॉन से
Click to show/hide
23. परमाणु क्रमांक है
(A) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
(B) α-कणों की संख्या
(C) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
24. एक तत्त्व की परमाणु-संख्या Z और द्रव्यमान-संख्या A है। इसके एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी?
(A) A + Z
(B) A
(C) A – Z
(D) Z
Click to show/hide
25. हीलियम परमाणु की सही रचना है
(A) एक प्रोटॉन, एक न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन
(B) दो प्रोटॉन, एक न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन
(C) दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन, दो इलेक्ट्रॉन
(D) दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन
Click to show/hide
26. परमाणु के नाभिक में अवश्य रहेगा
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पोजिट्रॉन
Click to show/hide
27. न्यूट्रॉन की खोज करने का श्रेय निम्नलिखित में किन्हें है?
(A) टॉमसन को
(B) रदरफोर्ड की
(C) नील्स बोर को
(D) चैडविक को
Click to show/hide
28. यूरेनियम की द्रव्यमान संख्या 235 और परमाणु-क्रमांक 92 है। यूरेनियम परमाणु में प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी क्रमशः
(A) 92, 143 तथा 92
(B) 92 तथा 143
(C) 143, 92 तथा 92
(D) 135, 0 तथा 0
Click to show/hide
29. निम्नलिखित में किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है?
(A) परमाणु
(B) धन-आयन
(C) नाभिक
(D) प्रोटॉन
Click to show/hide
30. निम्नलिखित में कौन आवेशरहित कण है?
(A) α-कण
(B) β-कण
(C) प्रोटॉन
(D) फोटॉन
Click to show/hide
31. जिस प्रक्रिया द्वारा एक भारी नाभिक लगभग समान द्रव्यमान वाले दो हल्के नाभिकों में विभक्त हो जाता है, उसे कहा जाता है
(A) संलयन
(B) विखंडन
(C) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
(D) रेडियो सक्रियता
Click to show/hide
32. सूर्य की ऊर्जा का कारण है
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) गैसों का जलना
(D) ऊपर में कोई नहीं
Click to show/hide
33. नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित भौतिक राशियाँ है
(A) कुल आवेश
(B) रेखीय संवेग
(C) कोणीय संवेग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th Physics के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –