कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-5 पृष्ठ रसायन (Surface Chemistry) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
पृष्ठ रसायन (Surface Chemistry) MCQ
1. कोलॉइडी विलयन में कोलॉइडी कणों का आकार होता है
(A) 10-6 – 10-9 m
(B) 10-9 – 10–12 m
(C) 10–5 – 10-9 m
(D) 10-12 – 10–19 m
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में किस धातु का निष्कर्षण मैक आर्थर विधि से किया जाता है?
(A) Ag
(B) Fe
(C) Cu
(D) Na
Click to show/hide
3. किसी गैस के ठोस सतह पर अधिशोषण की मात्रा निर्भर करती
(A) गैस के ताप पर
(B) गैस के दाब पर
(C) गैस की प्रवृत्ति पर
(D) उपर्युक्त में सभी पर
Click to show/hide
4. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती
(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) जिंक
(D) प्लैटिनम
Click to show/hide
5. ब्राउनियन गति का कारण है
(A) द्रव अवस्था में ताप का उतार-चढ़ाव
(B) कोलॉइडी कणों पर आवेश का आकर्षण-प्रतिकर्षण
(C) परिक्षेपन माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात
(D) कणों का आकार
Click to show/hide
6. ठोस पदार्थ पर किसी द्रव का परिक्षेपन कहलाता है।
(A) सॉल
(B) जैल
(C) पायस
(D) फोम
Click to show/hide
7. आइसक्रीम के निर्माण में जिलेटिन का उपयोग किया जाता है क्योंकि
(A) जिलेटिन से आइसक्रीम का स्वाद अच्छा हो जाता है
(B) जिलेटिन बर्फ के कणों को बांधे रखती है।
(C) जिलेटिन बर्फ के कणों का स्कंदन से रक्षण करती है
(D) जिलेटिन आइसक्रीम का मूल्य घटाने के लिए मिलायी जाती है
Click to show/hide
8. बादल, कुहरा, कुहासा द्रव-गैस कोलॉइडी ऐरोसॉल है। धूम (smoke) किस प्रकार का कोलॉइडी तंत्र है?
(A) ठोस-गैस
(B) गैस-द्रव
(C) द्रव-गैस
(D) गैस-ठोस
Click to show/hide
9. स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है
(A) जिलेटिन में
(B) अण्डे के एल्बुमिन में
(C) गोंद में
(D) स्टार्च में
Click to show/hide
10. कुहरा निम्न में से किस प्रकार के कोलॉयडल सिस्टम का उदाहरण है
(A) गैस का द्रव में विलयन
(B) द्रव का गैस में विलयन
(C) ठोस का द्रव में विलयन
(D) द्रव का द्रव में विलयन
Click to show/hide
11. निम्न में हाइड्राफोबिक कोलॉइड है
(A) स्टार्च
(B) जिलेटिन
(C) गोंद
(D) सल्फर
Click to show/hide
12. किसके द्वारा दूध को कुछ समय के लिए सुरक्षित किया जा सकता है
(A) फार्मिक एसिड विलयन
(B) फारमल्डिहाइड विलयन
(C) एसिटिक एसिड विलयन
(D) एसिटल्डिहाइड विलयन
Click to show/hide
13. भौतिक अधिशोषण में गैस के कण ठोस सतह पर किस बल द्वारा बंधे रहते हैं?
(A) रासायनिक बल
(B) वैद्युत बल
(C) गुरुत्वीय बल
(D) वाण्डर वाल बल
Click to show/hide
14. रासायनिक अधिशोषण में कितनी परतें होती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) बहुत सी परतें
(D) शून्य
Click to show/hide
15. टिन्डल प्रभाव पाया जाता है
(A) विलयन में
(B) अपक्षेप में
(C) सॉल में
(D) वाष्पों में
Click to show/hide
16. निम्न में से कौन लायोफिलिक कोलॉयड है।
(A) दूध
(B) गोंद
(C) कुहासा
(D) रक्त
Click to show/hide
17. निम्न में कौन-सा गुण कोलॉयड विलयन के आवेश से स्वतंत्र है
(A) इलेक्ट्रो ऑसमोसिस
(B) टिन्डल प्रभाव
(C) स्कंदन (coagulation)
(D) वैद्युत कण संचलन
Click to show/hide
18. पृष्ठ पर किसी आणविक स्पीशिज के केन्द्रीकरण की घटना कहलाती है
(A) अवशोषण
(B) अधिशोषण
(C) संगुणन
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –