Haryana Gk प्रैक्टिस सेट-14 :- परीक्षा से पहले Haryana जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों :-
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। दोस्तों हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पोस्ट यहाँ पर उपलब्ध है। जोकि हरियाण के आगामी एग्जाम जैसा कि :- HTET , HPSC , Haryana Police , Haryana Patwari , And Other Haryana State के लिए बहुत लाभदायक है। दोस्तों अगर आप हरियाण से हो और हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
मेरे द्वारा इस लेख में Haryana की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण Haryana Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
Haryana Gk Practice Set in Hindi – 14
1. केएमपी योजना किस विभाग द्वारा शुरू की गई है?
(A) HSIIDC
(B) HAFED
(C) HPGCL
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
2. हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?
(A) मेरठ
(B) मुजफ्फरनगर
(C) दिल्ली
(D) गाजियाबाद
उत्तर. A
3. हरियाणा प्रदेश में अपना विजय अभियान किस भारतवंशी शासक ने शुरू किया था?
(A) दुर्योधन
(B) सुदास
(C) करण
(D) लक्ष्मण
उत्तर. B
4. किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
(A) 1757-58
(B) 1857-58
(C) 1756-57
(D) 1867-68
उत्तर. C
5. समुद्रगुप्त कालीन सिक्के किस स्थान पर पाए गए?
(A) बरवाला
(B) अग्रोहा
(C) मीताथल
(D) जगाधरी
उत्तर. C
6. राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?
(A) 600 ई.पू.
(B) 1000 ई.पू
(C) 5वीं ईस्वी
(D) 1000 ई.
उत्तर. A
7. होली से चैत्र सुदी तृतीया तक कौन सा उत्सव मनाया जाता है?
(A) मकर संक्रांति
(B) दुर्गाष्टमी
(C) कृष्ण जन्माष्टमी
(D) गणगौर पर्व
उत्तर. D
8. कुरुक्षेत्र के सर्वेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) बाबा भैरवनाथ ,
(B) बाबा मस्तनाथ
(C) बाबा आदिनाथ
(D) बाबा श्रवणनाथ
उत्तर. D
9. 23 अप्रैल, 1966 को जेसी शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?
(A) 31 मई, 1966
(B) 30 जून, 1966
(C) 15 जुलाई, 1966
(D) 28 जुलाई, 1966
उत्तर. A
10. AMITY विवि हरियाणा के….. नगर में स्थित है?
(A) मानेसर
(B) रेवाड़ी
(C) रोहतक
(D) अम्बाला
उत्तर. A
11. मोहरसिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) अम्बाला
(C) कुरुक्षेत्र
(D) यमुनानगर
उत्तर. A
12. हरियाणा का रेवाड़ी जिला भारत में निम्न में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) पीतल के बर्तन का उद्योग
(B) टील्ला जूता उद्योग
(C) हीरो होंडा मोटर साइकिल उद्योग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. A
13. माँझी साहिब गुरुद्वारा कहाँ स्थित है ?
(A) कैथल
(B) झज्जर
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A
14. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की गई?
(A) 1980-81
(B) 1976-77
(C) 1988-89
(D) 1985-86
उत्तर. D
15. खोरिया नृत्य प्रसिद्ध है?
(A) पूर्वी हरियाणा में
(B) पश्चिमी हरियाणा में
(C) मध्य हरियाणा में
(D) उत्तरी हरियाणा में
उत्तर. C
16. करनाल, हरियाणा में मेडिकल यूनिवर्सिटी किसके नाम से प्रस्तावित है?
(A) चौ. देवीलाल
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) कल्पना चावला
(D) करनाल
उत्तर. C
17. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन-सा जिला रेतीला नहीं है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) भिवानी
(C) सिरसा
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D
18. ‘बीरबल का छत्ता’ इमारत हरियाणा के किस नगर में है।
(A) नारनौल
(B) हाँसी
(C) महेन्द्रगढ़
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A
19. फरूखनगर तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किस उद्देश्य से किया गया था?
(A) सैनिक उद्देश्य से
(B) नमक ढोने के लिए
(C) पत्थर ढोने के लिए
(D) साइकल उद्योग के लिए
उत्तर. B
20. हरियाणा सरकार ने पशुधन बीमा योजना की शुरूआत की
(A) भिवानी में
(B) झज्जर में
(C) रेवाड़ी में
(D) रोहतक में
उत्तर. B
21. झालरा आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता
( A) माथे पर लटकाने वाला आभूषण
(B) पाँवों में पहनने वाला आभूषण
(C) अनामिका अंगूली में पहनने का आभूषण
(D) गले में पहनने का लम्बा हार
उत्तर. D
22. एक लम्बा पटकानुमा गरम कपड़ा जो कि गर्दन में बांधा जाता है को कहते हैं?
( A) डिमाच
(B) छयामा
(C) गुलबन्द
(D) चूंदड़ी
उत्तर. C
23. बाबा गरीब दास का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है?
( A) रोहतक
(B) झज्जर
(C) सिरसा
(D) फतेहाबाद
उत्तर. B
24. वामन जयंती कब मनाई जाती है?
( A) चैत्र शुक्ल द्वादशी
(B) श्रावण शुक्ल द्वादशी.
(C) फाल्गुन शुक्ल द्वादशी
(D) भाद्रपद शुक्ल द्वादशी
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
हरियाणा जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।