ठोसों के यांत्रिक गुण Question Answer
Mechanical Properties of Solids Questions in Hindi
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक प्रत्यास्थ है? [SSC 2013]
(a) रबड़
(c) स्टील
(b) गीली मिट्टी
(d) प्लास्टिक
Click to show/hide
2. रबर की अपेक्षा स्टील अधिक प्रत्यास्थ है, क्योंकि [SSC CGL 2013]
(a) इसका विरूपक बल बहुत आसान होता है
(b) यह रबर से कठोर होती है
(c) अधिक विरूपक बल की आवश्यकता होती है
(d) विरूपक बल कभी नहीं लगता है
Click to show/hide
3. हुक का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए मान्य है? [CDS 2019]
(a) प्रतिबल – तनाव वक्र का केवल समानुपातिक क्षेत्र
(b) सम्पूर्ण प्रतिबल – तनाव वक्र
(c) प्रतिबल-तनाव वक्र का सम्पूर्ण प्रत्यास्थ क्षेत्र
(d) प्रतिबल – तनाव वक्र के प्रत्यास्थ क्षेत्र के साथ-साथ उसके सुघट्य (प्लास्टिक) क्षेत्र
Click to show/hide
4. एक ही पदार्थ से बने चार तार, जिनकी विमाएँ नीचे दी गई हैं, अलग-अलग बार एक ही भार से खींचे जाते हैं। उनमें से किस एक में अधिकतम दैर्ध्यवृद्धि होगी? [IAS (Pre) 2007]
(a) 1 मी लम्बाई और 2 मिमी व्यास वाला तार
(b) 2 मी लम्बाई और 2 मिमी व्यास वाला तार
(c) 3 मी लम्बाई और 1.5 मिमी वाला तार
(d) 1 मी लम्बाई और 1 मिमी व्यास वाला तार
Click to show/hide
5. दृढ़तांक निम्नलिखित में से किसका अनुपात है? [SSC 2010]
(a) अनुदैर्ध्य प्रतिबल के साथ अनुदैर्ध्य विकृति
(b) आयतन प्रतिबल के साथ आयतन विकृति
(c) अपरूपण प्रतिबल के साथ अपरूपण विकृति
(d) तनन प्रतिबल के साथ तनन विकृति
Click to show/hide
ठोसों के यान्त्रिक गुण Mechanical Properties of Solids Questions – Answers
1: यदि किसी तार की लम्बाई को आधा कर दिया जाए, तो वह धारण कर सकता है
(a) समान भार
(b) एक चौथाई भार
(c) आधा भार
(d) डबल लोड
Click to show/hide
2: पूर्णतः दृढ़ पिंड का यंग गुणांक होता है
(a) अनंत
(b) कुछ परिमित गैर-शून्य स्थिरांक
(c) शून्य
(d) एकता
Click to show/hide
3. पिंड का वह गुण जिसके कारण जब हम लगाए गए बल को हटाते हैं तो यह अपने मूल आकार और आकार को पुनः प्राप्त कर लेता है, कहलाता है
(a) प्लास्टिसिटी
(b) लोच
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
4: हुक के प्रत्यास्थता के नियम के अनुसार, यदि प्रतिबल बढ़ा दिया जाए, तो प्रतिबल और विकृति का अनुपात
(a) स्थिर रहता है
(b) बढ़ता है
(c) शून्य हो जाता है
(d) घटता है
Click to show/hide
5: प्रति इकाई क्षेत्रफल पर प्रत्यानयन बल को कहते हैं
(a) तनाव
(b) प्लास्टिसिटी
(c) लोच
(d) खिंचाव
Click to show/hide
6. प्रत्यास्थता के कारण होने वाली विकृति कहलाती है
(a) प्लास्टिक विरूपण
(b) लोचदार विरूपण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
7: परिमाण में हाइड्रॉलिक प्रतिबल के बराबर होता है
(a) हाइड्रोलिक दबाव
(b) हाइड्रोलिक तनाव
(c) हाइड्रोलिक बल
(d) बहाली बल
Click to show/hide
8: वे पदार्थ जिन्हें खींचकर बड़ा खिंचाव पैदा किया जा सकता है, कहलाते हैं
(a) इलास्टोमेर
(b) प्लास्टिक
(c) नमनीय
(d) भंगुर
Click to show/hide
9. लगाया गया बल जिसके कारण वस्तु अपने मूल आकार और आकार को पुनः प्राप्त नहीं कर पाती है, और स्थायी रूप से विकृत हो जाती है, कहलाती है
(a) प्लास्टिसिटी
(b) लोच
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
10. अनुदैर्ध्य प्रतिबल निर्भर करता है
(a) क्षेत्र
(b) लंबाई
(c) मात्रा
(d) द्रव्यमान
Click to show/hide
11. लोच के कारण वस्तु में होने वाली विकृति कहलाती है
(a) लोचदार विरूपण
(b) प्लास्टिक विरूपण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
12: निम्नलिखित में से कौन किसी पदार्थ की लोच को प्रभावित करता है?
(a) हैमरिंग और एनीलिंग
(b) पदार्थ में अशुद्धता
(c) तापमान में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
13: यदि भार को _______ बिंदु से आगे बढ़ाया जाता है, तो तनाव में एक छोटे से बदलाव के लिए भी तनाव तेजी से बढ़ता है
(a) उपज बिंदु
(b) फ्रैक्चर बिंदु
(c) लोचदार बिंदु
(d) प्लास्टिक बिंदु
Click to show/hide
14. प्रति एकांक क्षेत्रफल पर प्रत्यानयन बल कहलाता है
(a) तनाव
(b) तनाव
(c) बल
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
15: निम्नलिखित में से किस लोचदार मोडुली का उपयोग किसी वस्तु के लोचदार व्यवहार का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जब वे उन पर कार्य करने वाली विकृत शक्तियों का जवाब देते हैं?
(a) थोक मापांक
(b) कतरनी मापांक
(c) यंग का मापांक
(d) ये सभी
Click to show/hide
6 . पदार्थ का वह कौनसा गुण है जिससे वह अपने रूप एवं आकार में परिवर्तन का विरोध करता है एवं बाह्य बल के हटाते ही अपने पूर्व रूप को प्राप्त कर लेता है –
(अ) तन्यता
(ब) श्यानता
(स) जड़त्व
(द) प्रत्यास्थता
उत्तर ⇒ ??????
ठोसों के यान्त्रिक गुण Questions in Hindi
प्रश्न 1. अन्तरापरमाणुक बल क्या है ?
उत्तर- किसी तत्त्व के परमाणुओं के बीच कार्य करने वाले बल अन्तरापरमाणुक बल कहलाते हैं ।
प्रश्न 2. अन्तराअणुक बल क्या है ?
उत्तर – किसी पदार्थ के अणुओं के बीच कार्यरत बल को अन्तराअणुक बल कहते हैं।
प्रश्न 3. वाण्डर वाल्स आकर्षण क्या है ?
उत्तर- वैद्युत द्विध्रुव के आघूर्ण के कारण परमाणुओं या अणुओं के बीच कार्यरत आकर्षण बल को वाण्डर वाल्स आकर्षण कहते हैं ।
प्रश्न 4. द्रव्य की कौन-कौन सी अवस्थाएँ हैं ?
उत्तर- द्रव्य की मुख्त: तीन अवस्थाएँ है (a) ठोस, (b) द्रव और (c) गैस ।
Read Also :-
- [भौतिक विज्ञान] Physics Notes :- यहाँ क्लिक करें !
- { *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes :- यहाँ क्लिक करें !