मोबाइल कंप्यूटिंग क्या है ? (Mobile Computing Kya Hai)
Mobile Computing Kya Hai
मोबाईल कम्प्यूटिंग तकनीक का इतिहास (History of Mobile Computing Technology)
- मार्च 1999 में चार कम्पनियों ने साझे में एक SMS सेवा शुरू की जिसमें उन्होंने Coca-cola कम्पनी के उत्पाद को बेचने के लिये सबसे पहला ई-बाज़ार (e-market ) तैयार किया जिसमें वेब साईट के द्वारा ऑर्डर लेने व माल का भुगतान प्राप्त करने के लिये SMS सेवा का उपयोग किया गया था। इस तकनीक को शुरू करने के लिये Nokia, yellow, computing, deller व Merinda थी ।
मोबाइल डेटा इन्टरनेट तथा मोबाइल कम्प्यूटिंग (Mobile Data Internet and Mobile Computing)
- मोबाइल से डेटा भेजने के लिये इन्टरनेट सेवा (Internet service) का उपयोग ई-व्यवसाय (e-business) को संचालित करा रहा है। जिसमें इन्टरनेट के माध्यम से सूचना बांटी (Share) जाती है । इंन्टरनेट की कई विशेषताएं हैं जो कि निम्नलिखित हैं—
(अ) पूर्णतः जुड़ा हुआ नेटवर्क (Fully Connected Network )
- इंटरनेट (Internet) से जुड़ने पर व्यक्ति संसार में किसी भी स्थान से अपने ई-व्यवसाय (e- Business) को संभाल व उसका संचालन भी कर सकते हैं ।
(ब) बेहतर संचार ( Better Communication)
- ई-व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ग्राहक व कम्पनी के बीच होने वाले संचार ( Communication) में सबसे कम मूल्य में सबसे पहले सेवा (Service) पहुँचाने वाला माध्यम इन्टरनेट है।
( स ) ई – व्यवसायिक शिक्षा की उत्तम प्रणाली (Best Mode of Education of a Business )
- इन्टरनेट व्यापार की जानकारी व सिखाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है यहाँ कॉमर्स से संबंधित सामग्री किताबें आदि प्राप्त करने के लिये डिजिटल पुस्तकालय (Digital library) की सुविधा उपलब्ध रहती है
( द ) ई – व्यवसाय को बढ़ावा ( Increase E – Business )
- इन्टरनेट ज्ञान को बढ़ाने के लिये सबसे सस्ता व रोचक माध्यम है। यहाँ व्यवसाय (Business) से संबंधित लेख व समाचार (Article & news) आसानी से प्राप्त हो जाते हैं ।
मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन ( अनुप्रयोग ) :
- मोबाईल कम्प्यूटिंग अनुप्रयोग मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन खरीदारी करने के लिए एक उपयोगी अनुप्रयोग बन चुका है। जिसे सूचना तकनीक के नए सॉफ्टवेयर से तैयार किया जाता है। साथ ही ऐसे मोबाईल अनुप्रयोग तैयार किए जाते हैं जिनको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उन्हें खरीदकर प्रयोग कर सकें । ये मोबाईल अनुप्रयोग सामान्यतः जावा में ही तैयार किए जाते हैं, इनके उपयोग से व्यक्ति व्यवसाय से संबंधित कई प्रकार के कार्य तुरन्त व आसानी से कर सकता है।
मोबाईल कम्प्यूटिंग अनुप्रयोग के लाभ :
1. कम कीमत में सेवाएँ
- मोबाईल फोन में चलने वाली एप्लीकेशन अर्थात् अनुप्रयोग कम्प्यूटर पर चलने वाले अनुप्रयोगों की तुलना में कम खर्चीले अर्थात् सस्ते होते हैं। ये मैमोरी में भी कम स्थान को घेरते हैं। इन अनुप्रयोगों का प्रयोग स्टॉक मार्केट, न्यूज़, ई-बुक, ऑन लाईन बैंकिंग आदि के लिए किया जाता है ।
2. प्रयोग में आसान
- मोबाईल कम्प्यूटिंग अनुप्रयोग एक कम्प्यूटर अनुप्रयोग की तुलना में कम समय में लोड (Install ) करने के लिए उपभोक्ता को किसी भी अन्य प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं होती है।
3 विभिन्न नेटवर्क प्रदात्ता कम्पनियाँ
- मोबाईल कम्प्यूटिंग अनुप्रयोग (application) को मोबाईल पर उपयोग करने के लिए कई इन्टरनेट सेवायें उपलब्ध की जाती हैं जिससे एक कम्प्यूटर पर नेटवर्क योजना (Network plan ) का उपयोग करने की तुलना में कम खर्च आता है। इस कारण उत्पाद बेचने वाली कम्पनियों को मोबाईल उपभोक्ता के रूप में एक बहुत बड़ा ई-बाज़ार (e-market ) आसानी से मिल जाता है ।
मोबाईल कम्प्यूटिंग के प्रचलित (आम) अनुप्रयोग :
(1) ई-समाचार पत्रिका
(2) टैली कम्यूनिटी
(3) डेस्कटॉप वीडियो
मोबाईल फोन पर बातचीत करना मोबाईल कम्प्यूटिंग का सबसे धीमा व पहला कार्य है। इसके अतिरिक्त कई ऐसे कार्य हैं जिनका क्रियान्वयन (Execution) तेजी से होता है । मोबाईल कम्प्यूटिंग में हम अपना समय निर्धारण ( Scheduling) कर सकते हैं। सम्पर्क, संदेश (Contacts, mes- sages ) रखना आदि कार्य भी मोबाईल के द्वारा किये जा सकते हैं ।
Mobile Computing Kya Hai
मोबाईल कम्प्यूटिंग के 2 मुख्य अनुप्रयोग (Application) होते हैं—
- दूरस्थ संचार (Remote Communication)
- डेटा प्रवेश (Data Access)
1. दूरस्थ संचार ( Remote Communication)
- ई-कॉमर्स में ऑन-लाईन व्यवसाय (Online business) किया जाता है जिसमें ग्राहक /क्रेता और विक्रेता के उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि यह ( Online remotely communicate) करते हैं। यह संचार नेटवर्क ( Communication network) के द्वारा किया जाता है ।
2. डेटा प्रवेश (Data Access)
- डेटा पर जितनी भी प्रक्रिया (processing) की जाती है वह डेटा प्रवेश (Data access) कहलाती है, क्योंकि जब डेटा पर प्रक्रिया की जाती है तो उसका मैमोरी में प्रवेश आवश्यक होता है। डेटा प्रवेश (Data access) मोबाईल कम्प्यूटिंग का महत्वपूर्ण अंग है। मोबाईल के द्वारा भी हम डेटा प्रवेश (Data access) कर सकते हैं ।
डेटा प्रवेश अनुप्रयोग के मुख्य 4 क्षेत्र –
1. खोजना तथा भेजना (Tracking and dispatching)
2. डाक समर्थन ऑनलाईन कार्यसम्पादन प्रक्रिया (Mail enabled online transaction processing)
3. ई – व्यवसाय से संबंधित मोबाईल सेवा (Mobile services related to e-business)
4. मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा (Data services to mobile users)
- जैसे-जैसे उपकरणों (Equipment) के आकार, मूल्य व बिजली खपत कम होती गयी वैसे-वैसे मोबाईल कम्प्यूटिंग ई-कॉमर्स का प्रमुख विषय बन गया है। मोबाईल के द्वारा उपभोक्ता को प्रदान की जाने वाली सेवायें बहुत तेजी से बढ़ रही हैं तथा ये संचार (Communication) प्रकृति (Nature) को बदलने के लिये तैयार हैं । मोबाईल कम्प्यूटिंग आधुनिक तकनीक की एक मुख्य विशेषता (Feature) है। इस विशेषता (Feature) के द्वारा उपभोक्ता अपने प्राथमिक कार्य स्थान से कहीं दूर जगह जैसे कि घर, कार्यालय तथा यात्रा (Travel) के दौरान अपने व्यापार को देख, जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा वह उसका संचालन भी कर सकता है । मोबाईल कम्प्यूटिंग का प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ता को डेटा संचार के लिये स्वतंत्रता उपलब्ध करना है ।
- मोबाईल कम्प्यूटिंग के द्वारा उपभोक्ता नेटवर्क को कहीं से भी तथा किसी भी समय – प्राप्त कर सकता है ।
1. खोजना तथा भेजना ( Tracking and dispatching)
- Mobile computing में जो भी ( Errors ) दिक्कतें आती हैं, उन्हें (Track) करना Tracking कहलाता है ।
2. डाक समर्थन ऑनलाईन कार्यसम्पादन प्रक्रिया (Mail enabled online transaction processing)
- आजकल व्यावसायिक अनुप्रयोग (Business applications) के लिए लैपटॉप और PDA (per- sonal digital assistant) का प्रयोग काफी बढ़ गया है। जैसे-
- क्षेत्र विक्रय स्वचालन (Fields sales Automation)
- वितरण (Distribution)
- उपभोक्ता सेवा (Customer Services)
आजकल मोबाईल फोन, कम्प्यूटर का प्रयोग अधिकतर ऑन लाईन कार्य सम्पादन ( Online transaction) के लिए किया जाता है। जिसमें उपभोक्ता घर बैठे ही अपनी आवश्यकता की चीजें आसानी से ले सकता है।’
अन्य सेवायें-
- स्वास्थ्य देखभाल सेवा (Health Care Service) के अन्तर्गत मोबाईल अनुप्रयोग (Mobile application) के द्वारा इसके अभिलेख ( Records ) रखे जाते हैं । तथा आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सकता है।
- मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा ई-व्यवसाय में किए गए विक्रय, कुल विक्रय व अन्य सेवाओं आदि के रिकॉर्ड्स को भी रखा जाता है।
- Field Service के द्वारा दूरस्थ डेटा ( remote data) को भी एक्सेस किया जाता है।
- Travelling Professionals के द्वारा परिवहन संचार (Transportation) के लिए भी मोबाईल अनुप्रयोग (Mobile application) का उपयोग किया जाता है,
- कार्य समूह के सदस्य (Member of Work Group) – इसके अन्तर्गत डेटाबेस सेवाओं के द्वारा ई-दस्तावेज (e-document) का आदान-प्रदान किया जाता है तथा इस प्रकार सूचना (information) को प्राप्त किया जाता है ।
3. ई – व्यवसाय से संबंधित मोबाईल सेवा (Mobile services related to e-business)
- मोबाईल कम्प्यूटिंग के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मोबाईल अनुप्रयोग (application) को उसके प्रयोगकर्ता को उपलब्ध कराया जाता है, तथा आवश्यकतानुसार प्रयोगकर्ता उसका प्रयोग करता है । एक व्यवसायी जो कि ई-व्यवसाय (e-business) करता है, को अपने व्यवसाय की देख-रेख करने व उसके संचालन के लिए विशेष प्रकार की मोबाईल एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है । ये एप्लीकेशन व्यवसायी तक मोबाईल सेवा के माध्यम से पहुंचायी जाती हैं । जिसका प्रयोग करके वह ई-व्यवसाय (e-business) का संचालन आसानी से कर सकता है। इसके द्वारा वह अपने व्यवसाय से सम्बन्धित जो सूचना चाहे वह प्राप्त कर सकता है। इन एप्लीकेशन में ऐसी सुविधाएं भी होती हैं कि वह अपनी कई प्रकार की गुप्त सूचनाओं को गुप्त भी रख सकता है। गुप्त सूचनाएं रूप (form) में होती हैं ।
4. मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा (Data services to mobile users)
- मोबाईल कम्प्यूटिंग सेवा के अन्तर्गत मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा भी प्रदान की जाती है। जिसके अन्तर्गत प्रयोगकर्ता अपने मोबाईल में लोड की गई एप्लीकेशन के द्वारा डेटा को प्राप्त कर सकता है। यह प्रयोगकर्ता पर भी निर्भर करता है कि वह किस प्रकार के डेटा या सूचना को प्राप्त करना चाहता है, यदि प्रयोगकर्ता के पास किसी सूचना को प्राप्त करने व उसे देखने का अधिकार नहीं है तो वह उसे प्राप्त नहीं कर सकता है । उस सूचना को केवल वे ही प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें उस सूचना को प्राप्त करने व देखने का अधिकार है। सार्वजनिक डेटा व सूचना को कोई भी प्रयोगकर्ता आसानी से प्राप्त कर व देख सकता है तथा उसका उचित उपयोग भी कर सकता है।
E Commerce Notes पढ़ने के लिए :- यहाँ क्लिक करे ! |