MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key) | Page 3 of 5 | ExamSector
MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key)

41. निम्नलिखित में से किसके द्वारा महाराष्ट्र में ‘गणेशोत्सव’ प्रारम्भ किया गया था ?
(A) बिपिन चंद्र पाल
(B) गोविन्द रानाडे
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक

Click to show/hide


42. राष्ट्रीय आन्दोलन के प्रथम चरण में कांग्रेस की निम्न में से कौन-सी माँग नहीं थी ?
(A) लेजिस्लेटिव कौंसिलों के सदस्यों की संख्या में वृद्धि
(B) कौंसिलों में जनप्रतिनिधियों की संख्या में वृद्धि
(C) कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का पृथक्करण
(D) कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का एकीकरण

Click to show/hide


43. निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रथम बार ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग किया गया था ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) चौधरी रहमत अली
(C) सैयद अहमद खान
(D) मोहम्मद अशफ़ाक़ खान

Click to show/hide


44. निम्नलिखित में से किस वर्ष में नादिर शाह ने भारत पर आक्रमण किया था ?
(A) 1736 ई.
(B) 1737 ई.
(C) 1738 ई.
(D) 1739 ई.

Click to show/hide


45. शकों पर विजयोपरांत चन्द्रगुप्त II ने निम्न में से किस धातु के सिक्के प्रचलित किए ?
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) काँसा

Click to show/hide


46. निम्नलिखित में से किस वर्ष में लॉर्ड विलियम बैंटिंक द्वारा प्रेस स्वतंत्रता प्रदान की गई ?
(A) 1832 ई.
(B) 1833 ई.
(C) 1834 ई.
(D) 1835 ई.

Click to show/hide


47. ‘आर्यमंजूश्रीमूलकल्प’ निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) थेरवाद
(D) वज्रयान

Click to show/hide


48. निम्नलिखित में से कितनी रियासतें 15 फरवरी 1948 को ‘सौराष्ट्र संघ’ में मिलाई गई थीं ?
(A) 220
(B) 221
(C) 222
(D) 223

Click to show/hide


49. वर्ष 1948 में बुंदेलखण्ड एवं बघेलखण्ड को जोड़कर कौन – सा प्रदेश आस्तित्व में आया था ?
(A) मालवा प्रदेश
(B) विंध्य प्रदेश
(C) बघेल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Click to show/hide


50. किस अधिवेशन में कांग्रेस नरम एवं गरम दल में विभाजित हो गई थी ? .
(A) बम्बई
(B) सूरत
(C) कलकत्ता
(D) नागपुर

Click to show/hide


51. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दायरे में नहीं आता है ?
(A) समानता से संबंधित अधिकार
(B) शिक्षा से संबंधित अधिकार
(C) जीवन से सम्बन्धित अधिकार
(D) स्वतंत्रता से सम्बन्धित अधिकार

Click to show/hide


52. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अतिरिक्त, सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 1 सदस्य
(B) 2 सदस्य
(C) 3 सदस्य
(D) 4 सदस्य

Click to show/hide


53. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) का मुख्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई

Click to show/hide


54. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अधिकतम कितने वर्षों के लिए अपना पद धारण कर सकते हैं ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

Click to show/hide


55. सिविल सेवा परीक्षा की समीक्षा हेतु संघ लोक सेवा आयोग ने जुलाई 2000 में किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया ?
(A) प्रोफेसर सुखदेव थोराट
(B) प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव
(C) प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार
(D) प्रोफेसर योगिन्दर कुमार अलघ

Click to show/hide


56. बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ए. एम. खुसरो
(B) डॉ. सी. रंगराजन
(C) डॉ. विजय केलकर
(D) वाई.वी. रेड्डी

Click to show/hide


57. राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्य निर्दिष्ट हैं :
(A) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 12 में
(B) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 15 में
(C) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 10 में
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 में

Click to show/hide


58. निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद लोक सेवा आयोगों के व्यय से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 320
(B) अनुच्छेद 321
(C) अनुच्छेद 322
(D) अनुच्छेद 323

Click to show/hide


59. ‘योजना आयोग’ के स्थान पर एक नई संस्था ‘नीति आयोग’ का गठन कब किया गया ?
(A) 31 मार्च, 2014
(B) 15 मार्च, 1950
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) 11 जनवरी, 2016

Click to show/hide


60. खाद्य संरक्षण आयोग निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित एक वैधानिक निकाय है ?
(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
(B) खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2011
(C) खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006
(D) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2011

Click to show/hide


51. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दायरे में नहीं आता है ?
(A) समानता से संबंधित अधिकार
(B) शिक्षा से संबंधित अधिकार
(C) जीवन से सम्बन्धित अधिकार
(D) स्वतंत्रता से सम्बन्धित अधिकार

Click to show/hide


52. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अतिरिक्त, सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 1 सदस्य
(B) 2 सदस्य
(C) 3 सदस्य
(D) 4 सदस्य

Click to show/hide


53. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) का मुख्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई

Click to show/hide


54. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अधिकतम कितने वर्षों के लिए अपना पद धारण कर सकते हैं ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष

Click to show/hide


55. सिविल सेवा परीक्षा की समीक्षा हेतु संघ लोक सेवा आयोग ने जुलाई 2000 में किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया ?
(A) प्रोफेसर सुखदेव थोराट
(B) प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव
(C) प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार
(D) प्रोफेसर योगिन्दर कुमार अलघ

Click to show/hide


56. बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ए. एम. खुसरो
(B) डॉ. सी. रंगराजन
(C) डॉ. विजय केलकर
(D) वाई.वी. रेड्डी

Click to show/hide


57. राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्य निर्दिष्ट हैं :
(A) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 12 में
(B) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 15 में
(C) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 10 में
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 में

Click to show/hide


58. निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद लोक सेवा आयोगों के व्यय से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 320
(B) अनुच्छेद 321
(C) अनुच्छेद 322
(D) अनुच्छेद 323

Click to show/hide


59. ‘योजना आयोग’ के स्थान पर एक नई संस्था ‘नीति आयोग’ का गठन कब किया गया ?
(A) 31 मार्च, 2014
(B) 15 मार्च, 1950
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) 11 जनवरी, 2016

Click to show/hide


60. खाद्य संरक्षण आयोग निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित एक वैधानिक निकाय है ?
(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
(B) खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2011
(C) खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006
(D) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2011

Click to show/hide

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *