New Pattern Rajasthan Police Paper
76. कौन-सा शब्द बैंकिंग से सम्बन्धित नहीं है?
(a) एस.एल.आर.
(b) सावधि जमा
(c) सी. आर. आर.
(d) एन. ई. ई. आर.
Click to show/hide
Answer = D
77. “द जनरल थ्योरी ऑफ ऐप्लोयमेंट, इंट्रेस्ट एण्ड मनी” नामक पुस्तक किस वर्ष में प्रकाशित हुई थी ?
(a) 1934
(b) 1936
(c)1930
(d) 1932
Click to show/hide
Answer = B
78, उपभोक्ता को अधिकतम संतुष्टि उस बिन्दु पर मिलती है। जहाँ यह हो
(a) सीमांत उपयोगिता < कीमत
(b) सीमांत लागत = कीमत
(c) सीमांत उपयोगिता = कीमत
(d) सीमांत उपयोगित > कीमत
Click to show/hide
Answer = C
79. उत्पादन फलन किसके बीच सम्बन्ध है ?
(a) उत्पादन और उत्पादन कारक
(b) उत्पादन और आय
(c) उत्पादन और लाभ
(d) उत्पादन और कीमतें
Click to show/hide
Answer = A
80. वैदिक आर्यों की ही भांति, यज्ञीय-अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया
(a) यूनानी लोग
(b) ईरानी लोग
(c) रोमवासी
(d) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
Answer = B
81. निम्नलिखित वैदिक संहिताओं में से भारतीय संगीत का उबम किसमें से खोजा जा सकता है?
(a) यजुर्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद
(d) सामवेद
Click to show/hide
Answer = D
82. प्राचीन भारत में प्राचीनतम बौद्ध विश्वविद्यालय का नाम बताइए।
(a) ओडान्थापुरी
(b) कांची
(c) तक्षशिला
(d) नालन्दा
Click to show/hide
Answer = D
83. पृथ्वी पर सबसे अधिक तप्त (गर्म) स्थान कौन-सा है?
(a) जकोबाबाद – पाकिस्तान
(b) अटाकामा – पेरू
(c) डैथ वैली – कैलीफोर्निया
(d) अल अजीजिया लीबिया
Click to show/hide
Answer = D
84. भारत का संपूर्ण क्षेत्र कितना है?
(a) 5,926,780 वर्ग किलोमीटर
(b) 3, 287,590 वर्ग किलोमीटर
(c) 8, 511, 965 वर्ग किलोमीटर
(d) 3, 897,950 वर्ग किलोमीटर
Click to show/hide
Answer = B
85. एक धन विधेयक कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है?
(a) केवल राज्य परिषद (राज्य सभा) में
(b) केवल लोक सभा में
(c) संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी
(d) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
Click to show/hide
Answer = B
86. आधारिक लोकतंत्र किससे संबंधित है?
(a) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(b) पंचायती राज प्रणाली
(c) शक्तियों का हस्तांतरण
(d) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
Answer = D
87. निम्नलिखित में से कौन-सा एक निवारक निरोध अधिनियम नहीं है ?
(a) विदेशी मुद्रा संरक्षण एवं तस्करी गतिविधियाँ निवारण अधिनियम (कॉफेपोसा)
(b) विदेशी मुद्रा नियमन अधिनियम (फेरा)
(c) आतंकवादी और विध्वंसकारी गतिविधियाँ (निवारण) अधिनियम (टाडा)
(d) आतंकवाद निवारण अधिनियम (पोटा)
Click to show/hide
Answer = B
88, ‘उपनिषद’ शब्द का शाब्दिक रूप से यह अर्थ होता है।
(a) पास बैठना
(b) सस्वर पाठ (पठन)
(c) ज्ञान
(d) प्रज्ञता (बुद्धिमत्ता)
Click to show/hide
Answer = A
89. जिस मनीषी (पंडित) ने दक्षिण भारत का आर्थीकरण किया, वे थे
(a) अगस्त्य
(b) विश्वामित्र
(c) यग्नवालक्य
(d) वशिष्ठ
Click to show/hide
Answer = A
90. पृथ्वी पर सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है?
(a) पश्चिमी कार्डिलेरा –
(b) हिमालय पर्वतमाला
(c) ऐन्डीज पर्वत
d) मध्य-अटलांटिक कटक
Click to show/hide
Answer = D
91, राजनीतिक स्वतंत्रता का अर्थ है
(a) राजनीति और लोकतंत्र के बीच सहयोग
(b) मतदाता अपनी सरकार बना सकते है और उसे अपदस्थ कर सकते हैं
(c) सरकार के ऊपर जनता का नियंत्रण
(d) लोगों की मुक्त राजनीतिक गतिविधियाँ
Click to show/hide
Answer = B
92. यू.एन. चार्टर में कितने सिद्धान्त हैं ?
(a)7
(b)8
(d)6
Click to show/hide
Answer = A
93. मार्क्सवादी भौतिकवाद किससे विचार से आया ?
(a) डार्विन
(b) ऐन्जिल्स
(c) हेगल
(d) फ्यूअरबैच
Click to show/hide
Answer = D
94. भारतीय संविधान का अनुच्छेद (आर्टिकल) 1 भारत को क्या घोषित करना है?
(a) एक अर्ध-संघीय राज्य
(b) एक एकात्मक राज्य
(c) एक राज्य-संघ
(d) एक संघीय राज्य
Click to show/hide
Answer = C
95. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियाँ किसको सौंपी गई है?
(a) केवल राज्य विधानमंडलों को
(b) संघ संसद और राज्य विधानमंडलों दोनों को
(c) केवल संघ संसद को
(d) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
Click to show/hide
Answer = C
Read Also This