पैरिस्कोप किसे कहते हैं इसके क्या उपयोग हैं ?
पैरिस्कोप किसे कहते हैं इसके क्या उपयोग हैं ?
Periscope kise kahate hain?periscope kya hai?
- उत्तर ⇒ पैरिस्कोप एक यंत्र है जिसके द्वारा हम अपने में छिपी हुई वस्तुओं को देख सकते हैं। सैनिक खाइयों में छिपकर मैदानों- पहाड़ों को देख सकते हैं और पनडुब्बियों में बैठे सैनिकों, समुद्र तल का पर्यवेक्षण कर सकते हैं। किसी धुंध वाले दिन अवरक्त फोटोग्राफी भी इसकी सहायता से की जा सकती है। पैरिस्कोप समतल दर्पणों की सहायता से बनाए जा सकते हैं जो प्रकाश के परावर्तन-सिद्धांत पर कार्य करते हैं। उच्च कोटि के पैरिस्कोप में प्रिज्मों का प्रयोग किया जाता है।
Or
- परिदर्शी एक प्रकाशिक यंत्र है जिसके द्वारा प्रेक्षक छिपा रहकर भी अपने चारों ओर के वातावरण को देख सकता है। इसका उपयोग पनडुब्बी, युद्धपोत, क्रूज़र युद्धक्षेत्र में छिपे सैनिकों द्वारा, एवं तोपखाने के तोपची अफसर द्वारा लक्ष्य को देखने और शत्रु की गतिविधि का ज्ञान करने के लिए होता है।
इने भी जरूर पढ़े –
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
Read Also This