Physics MCQ In Hindi Part = 3
11.- ध्वनि की चाल अधिकतम होती है–
(a) वायु में
(b) निर्वात् में
(c) जल में
(d) इस्पात में [RRB ASM/GG, 2005]
Click to show/hide
Answer = D
12.- वायु में ध्वनि का वेग है लगभग—
(a) 330 मी०/से०
(b) 220 मी०/से०
(c) 110 मी०/से०
(d) 232 मी०/ से० [RRB Loco Pilot 2002]
Click to show/hide
Answer = A
13.- 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा?
(a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि
(b) साधारण वार्तालाप
(c) गली के शोर-गुल की आवाज
(d) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल [IAS, 2000]
Click to show/hide
Answer = D
14.- यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है?
(a) तारत्व, प्रबलता और गुणता
(b) केवल तारत्व और प्रबलता
(c) केवल ध्वनि प्रबलता
(d) केवल ध्वनि गुणता [IAS, 1995]
Click to show/hide
Answer = D
15.- एक जेट वायुयान 2 Mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 m/s है तो वायुयान की चाल कितनी है?
(a) 166 m/s
(b) 66.4 km/s
(c) 3332 m/s
(d) 664 m/s [NDA, 2011]
Click to show/hide
Answer = D
16.- डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किया जाता है—
(a) प्रकाश की गति के लिए
(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(d) रेडियो तरंग की आवृति के लिए [SSC 2005]
Click to show/hide
Answer = C
17.- ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते हैं ?
(a) अपवर्तन
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं [RRB Loco Pilot 2002]
Click to show/hide
Answer = C
18.- सोनार (Sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है
(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा [UPPSC, 2004, CgPSC 2012]
Click to show/hide
Answer = D
19.- किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं
(a) रमण प्रभाव
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) क्राम्पटन प्रभाव
(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
Click to show/hide
Answer = B
20.- पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है?
(a) बिग बैंग सिद्धान्त
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) चार्ल्स नियम
(d) आर्किमिडीज का नियम [RRB ASM/GG, 2005]
Click to show/hide
Answer = B
Read Also = Physics MCQ In Hindi
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
Read Also This