Physics question and answer mcq in hindi Part = 2
Click to show/hide
Answer= (a) पानी जमने पर फैलता है।
11.- सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि –
(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है।
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है।
(C) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।
(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है। [UPPCS 1994, Polytechnic 2007]
Click to show/hide
Answer= (d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
12.- एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज-
(a) का स्तर पहले जितना होगा
(b) थोड़ा ऊपर आएगा
(c) थोड़ा नीचे आएगा।
(d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है। [CDs 2004
Click to show/hide
Answer= (b) थोड़ा ऊपर आएगा
13.- लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है ?
(a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
(b) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(d) पारा पानी से भारी है।[UPPCS, 1994]
Click to show/hide
Answer= ( c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
14.- पानी का घनत्व अधिकतम होता है ?
(a) 100°C पर
(b) 4°C पर
(c) 0°C पर
(d) – 4°C पर [BPSC 1998]
Click to show/hide
Answer= (b) 4°C पर
15.- वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा ।
(a) आयतन
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व [UPPCS, 1992]
Click to show/hide
Answer= (d) घनत्व
16.- समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ?
(a) 1/9
(b) 1/10
(c) 1/6
(d) 1/4 [Utt.PCS, 2005]
Click to show/hide
Answer=(b) 1/10
17.- बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि –
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।
(c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है। [RRB ASM/GG, 2004]
Click to show/hide
Answer= (c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
18.- हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है—
(a) वायुदाब में कमी के कारण
(b) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(d) अत्यधिक भार के कारण [UPPCS, 1992]
Click to show/hide
Answer= (a) वायुदाब में कमी के कारण
19.- ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ?
(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।
(b) क्योंकि गुरूत्वाकर्षण कम होता है।
(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है। [UPPCS, 1994]
Click to show/hide
Answer= (a) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।
20.- साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब-
(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।
(b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है।
(c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
(d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है। [UPPCS, 1995]
Click to show/hide
Answer= (a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।
Read Also = Physics question and answer MCQ in hindi
Chemistry question and answer MCQ in hindi
Read Also This