Physics Question-Answer MCQ In Hindi
Part = 4
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। आगामी एग्जाम SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] AND STATE EXAM . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने फिजिक्स mcq की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह physics mcq series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
01. द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है?
(a) क्वान्टम सिद्धांत .
(b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(c) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
(d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत [SSC 2005]
Click to show/hide
02. डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को
(a) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।
(b) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है।
(c) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। [RRB Loco Pilot 2003]
Click to show/hide
3. रडार का उपयोग किस लिये किया जाता है ?
(a) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
(b) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
(c) ग्रहों को देखने के लिये
(d) भूकम्पों की तीव्रता का पता करने के लिये [RRB CC, 2003]
Click to show/hide
4. त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है ?
(a) होलोग्राफी
(b) फोटोग्राफी
(c) फोटोक्रोमेटिक
(d) रेडियोग्राफी [UPPCS, 1990]
Click to show/hide
5. ब्रह्माण्ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया?
(a) न्यूटन
(b) एडविन हब्बल
(c) गैलीलियो
(d) कॉपरनिकस ने
Click to show/hide
6• ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?
(a) न्यूटन ने
(b) केप्लर ने
(c) गैलीलियो ने
(d) कॉपरनिकस ने
Click to show/hide
7. “पथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।’ यह सबसे पहले किसने प्रमाणित __किया ?
(a) अरस्तू ने
(b) गैलीलियो ने
(c) कॉपरनिकस ने
(d) एडविन
Click to show/hide
8.ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) ऑक्सीजन
Click to show/hide
9.तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है—
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण
(d) विद्युत् बल
Click to show/hide
10.तारों व आकाशगंगा का व्यास मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है
(a) फोटोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) विस्कोमीटर
(d) इन्टरफेरोमीटर
Click to show/hide
11. दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं
(a) पृथ्वी व बृहस्पति
(b) बुध व शुक्र
(c) बुध व मंगल
(d) शुक्र व मंगल
Click to show/hide
12.किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं ?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) नेप्च्यून
Click to show/hide
13.निम्न में से किस ग्रह को भोर का तारा (Morning Star) के नाम से जाना जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
Click to show/hide
14.कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
Click to show/hide
15.निम्न में से किस ग्रह का घनत्व पानी से कम है तथा पानी में डाल देने पर वह तैरने लगेगा
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) मंगल
Click to show/hide
16.सूर्य की सतह का तापमान होता है लगभग–
(a) 5800°C
(b) 1000°C
(c) 2000°C
(d) 4000°C [Bihar Polytechnic 2007, NDA 2011]
Click to show/hide
17.सूर्य के सबसे निकट तारा है–
(a) बीटा सेन्टोरी
(b) एल्फा सेन्टोरी
(c) गामा सेन्टोरी
(d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
Click to show/hide
18.नेप्च्यून की खोज की—
(a) गैले ने
(b) गैलीलियो ने
(c) कैप्लर ने
(d) न्यूटन ने
Click to show/hide
19.सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह है….
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
Click to show/hide
20.सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है…
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
Click to show/hide
READ ALSO =