प्रदूषण क्या है ?
प्रदूषण क्या है ? (Pollution kya hai in hindi)
Pollution kya hai in hindi
- प्रदूषण (Pollution) : वायु, भूमि तथा जल के भौतिक, रासायनिक तथा जैविक लक्षणों अवांछित परिवर्तन पर्यावरणीय प्रदूषण या प्रदूषण कहलाता है। प्रदूषण प्राकृतिक तथा कृत्रिम (मानवजन्य) दोनों ही प्रकार का हो सकता है। वे पदार्थ अथवा कारक जिनके कारण यह परिवर्तन उत्पन्न होता है, प्रदूषक (Pollutants) कहलाते हैं।
- सामान्यतः प्रदूषकों को दो वर्गों में बाँटा गया है—
(a) जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक (Biodegradable pollutants) :
- इस वर्ग के प्रदूषकों का विभिन्न सूक्ष्म जीवों द्वारा अपघटन हो जाता है तथा अपघटित पदार्थ जैव-भू-रासायनिक चक्र में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे पदार्थ उसी अवस्था में प्रदूषक कहलाते हैं, जब अत्यधिक मात्रा में निर्मित इन पदार्थों का उचित समय में अवकर्षण नहीं हो पाता। घर की रसोई का कूड़ा, मलमूत्र, कृषि उत्पादित अपशिष्ट, कागज, लकड़ी तथा कपड़े इसके सामान्य उदाहरण हैं।
(b) जैव अनिम्नीकरणीय प्रदूषक (Non-biodegradable pollutants):
- इस श्रेणी के प्रदूषक सरल उत्पादों में नहीं परिवर्तित होते । इस प्रकार के प्रदूषक हैं—डी० डी० टी०, पीड़कनाशी, कीटनाशी, पारा, सीसा, आर्सेनिक, ऐलुमिनियम, प्लास्टिक तथा रेडियोधर्मी कचरा। यह प्रदूषक कणीय, तरल अथवा गैसीय हो सकते हैं, जो खाद्य श्रृंखला में प्रवेश कर जीवों को हानि पहुँचा सकते हैं।
प्रदूषण के प्रकार (Types of pollution) :
- पर्यावरण के विभिन्न घटकों को प्रदूषित होने के आधार पर प्रदूषण को निम्नलिखित वर्गों में बाँटा जा सकता है—वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, मृदा प्रदूषण एवं रेडियो एक्टिव प्रदूषण।।
इने भी जरूर पढ़े –
Read Also This