Rajasthan CET Exam 5 Feb 2023 2nd Shift Answer Key
21 Gregor Mendel used ____ plant for gentic experiments.
(A) Gossypium hirsutum
(B) Pisum sativum
(C) Triticum aestivum
(D) Oryza sativa
ग्रीगर मेंडल ने आनुवांशिक प्रयोग के लिए ____ पादप का प्रयोग किया था।
(A) गौसिपियम हिर्सुटम
(B) पाइसम सैटाइवम
(C) ट्रिटीकम एस्टीवम
(D) ओराइज़ा सैटाइवा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
22 In which year Rajasthan State Handloom Development Corporation was constituted?
राजस्थान राज्य हस्तकर्घा विकास निगम किस वर्ष में संविधित हुआ था ?
(A) 1986
(B) 1984
(C) 1983
(D) 1985
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
23 Who appoints the chairman and members of Joint Public Service Commission for two or more states?
(A) Chairman of Union Public Service Commission
(B) Prime Minister
(C) Governors of the concerned state
(D) President
दो या अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) राज्यों के राज्यपालों द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
24 Rammat Folk Drama belongs to which area of Rajasthan ?
(A) Bikaner
(B) Bharatpur
(C) Dausa
(D) Udaipur
रम्मत लोक नाट्य राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
(A) बीकानेर
(B) भरतपुर
(C) दौसा
(D) उदयपुर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
25 Indira Gandhi Canal programme for forest development project is a joint venture of overseas economic co-operation fund. Which two countries are involved for the project?
(A) India and Bangladesh
(B) India and Canada
(C) India and China
(D) India and Japan
इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना वानिकी प्रोजेक्ट overseas economic co-operation fund का संयुक्त साहस है – निम्नलिखित में से कौन-से दो राष्ट्र के बीच यह समझौता हुआ था ?
(A) भारत और बांग्लादेश
(B) भारत और कनाडा
(C) भारत और चीन
(D) भारत और जापान
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
26_If 2x-3y=79 and x + 6y= 47, then the value of (x -y) is –
यदि 2x – 3y = 79 तथा x + 6y = 47 हो, तो (x -y) का मान होगा –
(A) 44
(B) 40
(C) 42
(D) 38
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
27 A circular grass field of diameter 42m is surrounded by a path of width 3.5 m. What will be the cost of graveling the path at the rate 4 per square meter ?
42 मी व्यास के वृत्ताकार घास के मैदान में बाहर चारों ओर 3.5 मी चौड़ा रास्ता है। रास्ते में ₹4 प्रतिवर्ग मीटर की दर से कंकुड़ बिछवाने का खर्च क्या होगा ?
(A) ₹1001
(B) ₹2002
(C) ₹500.5
(D) ₹2012
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
28 Patentibility criteria does not includes –
(A) Published data
(B) Novelty
(C) Inventive step
(D) Capable of Industrial application
पेटेंट मापदंड में क्या सम्मिलित नहीं है ?
(A) प्रकाशित आँकड़े
(B) नवीनता
(C) आविष्कारशील कदम
(D) औद्योगिक उपयोग करने में सक्षम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
29 A mixture of alcohol and water can be best separated by –
(A) Decantation
(B) Evaporation
(C) Sublimation
(D) Fractional distillation
ऐल्कोहॉल और जल के मिश्रण को सबसे अच्छी तरह से अलग किया जा सकता है –
(A) निस्तारण द्वारा
(B) वाष्पीकरण द्वारा
(C) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(D) प्रभाजी आसवन द्वारा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
30 Which of the following is a source of income of KGram Panchayat ?
(A) Tax on Land
(B) Income Tax
(C) Sales Tax
(D) Property Tax
निम्न में से कौन-सा ग्राम पंचायत की आय का स्रोत है ?
(A) भूमि कर
(B) आय कर
(C) बिक्री कर
(D) संपत्ति कर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
31 Where is ‘Desert National Park’ situated ?
(A) Jaisalmer – Jodhpur
(B) Bikaner – Jaisalmer
(C) Jaisalmer – Barmer
(D) Barmer – Jalore
‘राष्ट्रीय मरुउद्यान’ कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर – जोधपुर
(B) बीकानेर – जैसलमेर
(C) जैसलमेर – बाड़मेर
(D) बाड़मेर – जालोर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
32 Who coined the term Heterosis ?
(A) Kolreuter ( 1763)
(B) Jones (1918)
(C) Allard (1960)
(D) G.H. Shull (1914)
शब्द ‘संकर ओज’ किसने प्रतिपादित किया ?
(A) कॉलरियुटर (1763)
(B) जोन्स (1918)
(C) एलार्ड (1960)
(D) जी. एच. शल (1914)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
33 Who wrote “Bikaner Ke Rathore Ri Khyat “?
(A) Surajbhan
(B) Nainsi
(C) Kavimaan
(D) Dayaldas
‘बीकानेर के राठौड़ री ख्यात’ के लेखक कौन थे।
(A) सूरजभान
(B) नैणसी
(C) कविमान
(D) दयालदास
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
34 The points scored by a Kabaddi team in a series of matches are as follows :
17, 3, 7, 27, 15, 5, 14, 8, 10, 25, 50, 10, 8, 7, 18, 29
The median of the points scored by the team is –
मैचों की श्रंखला में कबड्डी टीम द्वारा बनाए गये अंक इस प्रकार है :
17, 3, 7, 27, 15, 5, 14, 8, 10, 25, 50, 10, 8, 7, 18, 29
टीम द्वारा बनाये गये अंकों की माध्यिका है
(A) 18
(B) 12
(C) 10
(D) 25
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
35 From which of the Harappan period site has the evidence of an inscription been found?
(A) Rakhigarhi
(B) Lothal
(C) Mohenjodaro
(D) Dholavira
निम्न में से किस हडप्पाकालीन स्थल से सूचना पट्ट अभिलेख का साक्ष्य मिलता है ?
(A) राखीगढ़ी-
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) धोलावीरा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
36 Which family is famous for ‘Theva art ‘2
(A) Soni family
(B) Khandelwal family
(C) Gehlot family
(D) Shekhawat family
‘थेवा कला’ के लिए प्रसिद्ध परिवार कौन-सा है ?
(A) सोनी परिवार
(B) खण्डेलवाल परिवार
(C) गहलोत परिवार
(D) शेखावत परिवार
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
37 Hemananda Biswal was the first Tribal Chief Minister of ____.
(A) Odisha
(B) Assam
(C) Madhya Pradesh
(D) Arunachal Pradesh
हेमानन्द बिस्वाल, _____ राज्य के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री थे।
(A) ओडिशा
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) अरूणाचल प्रदेश
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
38 The following pie diagram represent the teachers working in a college in five different faculties. If the total number of teachers in the college is 108 then how many more teachers are there in total of Arts, Law and Education than the remaining two faculties?
निम्नलिखित पाई चित्र एक महाविद्यालय में कार्यरत पाँच विभिन्न संकायों के शिक्षकों को प्रदर्शित करता है । यदि महाविद्यालय में कुल 108 शिक्षक हैं तब कला, विधि एवं शिक्षा के कुल शिक्षक शेष दो संकायों से कितने अधिक हैं ?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
39 In which year Amir Khan was recognised as Nawab’ of Tonk by the British?
(A) 1823 A.D.
(B) 1816 A.D.
(C) 1817 A.D.
(D) 1818 A.D.
अंग्रेजों ने अमीर खाँ को किस वर्ष टौंक के नवाब की मान्यता प्रदान की ?
(A) 1823 ई.
(B) 1816 ई.
(C) 1817 ई.
(D) 1818 ई.
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
40 On which occasion the female costume Pomcha is worn?
(A) Gangaur festival
(B) Birth of child
(C) Engagement
(D) Hariyali teej festival
महिला पोशाक पोमचा किस अवसर पर पहना जाता है ?
(A) गणगौर
(B) शिशु के जन्म
(C) सगाई
(D) हरियाली तीज
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Read Also This