Rajasthan gk question-answer mcq in hindi Part = 5
11. पाकिस्तान सीमा से सर्वाधिक निकट स्थित जिला मुख्यालय है?
(A) हनुमानगढ़
(B) बीकानेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) बाड़मेर
Click to show/hide
Answer= (C) श्रीगंगानगर
12. राजस्थान में पाक सीमा का सबसे करीबी स्टेशन मुनाबाव किस जिले में स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जालोर
Click to show/hide
Answer= (C) बाड़मेर
13. वह जिला जो भारत-पाक सीमा से मात्र 15 किमी. दूर है?
(A) हनुमानगढ़
(B) जालोर
(C) जोधपुर
(D)सिरोही
Click to show/hide
Answer= (B) जालोर
14. मध्य प्रदेश के साथ राज्य के कुल कितने जिलों की सीमा लगती है?
(A) आठ
(B) दस
(C) पाँच
(D) छः
Click to show/hide
Answer= (B) दस
15. निम्न में से कौन-से जिले की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है?
(A) बूंदी ।
(B) डूंगरपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) टोंक
Click to show/hide
Answer= (C) भीलवाड़ा
16. राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीच प्राकृतिक सीमा बनाने वाली नदियाँ हैं?
(A),चम्बल, माही
(B) चम्बल, बनास
(C) चम्बल, पार्वती
(D) चम्बल, कालीसिंध
Click to show/hide
Answer= (C) चम्बल, पार्वती
17, गुजरात की सीमा के निकट कच्छ के रन’ का कुछ क्षेत्र राज्य के किन जिलों में विस्तृत है?
(A) हूँगरपुर-बाँसवाड़ा
(B) जालोर-सिरोही
(C) जालोर-बाड़मेर
(D) सिरोही-पाली
Click to show/hide
Answer= (C) जालोर-बाड़मेर
18, क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा संभाग है?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर
Click to show/hide
Answer= (B) भरतपुर
19. राज्य के ऐसे दो जिले जिनका क्षेत्र दो भागों में बँटा हुआ है?
(A) अजमेर, राजसमन्द
(B) भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़
(C) जयपुर, अलवर
(D) चित्तौड़गढ़, अजमेर
Click to show/hide
Answer= (D) चित्तौड़गढ़, अजमेर
20. अरावली पर्वतमाला का स्थानीय नाम है?
(A) आवलौ
(B) आडावलौ
(C) अर्बुद
(D) आडमाला
Click to show/hide
Answer= (B) आडावलौ
Read Also = Rajasthan Gk Notes In Hindi
Rajasthan Gk Question-Answer MCQ In Hindi
Read Also This