राजस्थान इतिहास से संबंधित प्रश्न
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में राजस्थान इतिहास से संबंधित प्रश्न के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
rajasthan history mcq in hindi
1. किसके अनुसार राजपूत भारतीय आर्यों की संतान हैं—
(A) कर्नल टॉड
(B) क्रुक
(C) पं. गौरीशंकर ओझा
(D) चन्दबरदाई
Click to show/hide
2. राजपूतों की उत्पत्ति अग्निकुण्ड से बताने वाला इतिहासकार हैं?
(A) पं. गौरीशकर ओझा
(B) चन्द्रबरदाई
(C) पृथ्वीराज राठौड़
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
3. निम्न में से किसने राजपूतों की उत्पत्ति किसी विदेशी ब्राह्मण से बताई है?
(A) डी.आर. भण्डारकर
(B) कर्नल टॉड
(C) जे.सी. ब्रूक
(D) सभी
Click to show/hide
4. किस लेखक ने राजपूतों को हूणों की संतान बताया है—
(A) कर्नल टॉड
(B) डॉ. भण्डारकर
(C) वी.ए. स्मिथ
(D) कूक
Click to show/hide
5. कर्नल टॉड के अनुसार राजपूत हैं
(A) हूणों की संतान
(B) शक व सिथियन के वंशज
(C) शक व कूषाणों की संतान
(D) विदेशी ब्राह्मण की संतान
Click to show/hide
6. किस विदेशी यात्री ने भीनमाल को ‘पीलो मोलो’ कहा है?
(A) ह्वेनसांग
(B) फाह्यान
(C) मेगस्थनीज
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
7. राजस्थान में प्रतिहारों के आगमन के समय ‘गुर्जरत्रा’ राज्य की राजधानी थी?
(A) कन्नौज
(B) मण्डोर
(C) भीनमाल
(D) नाडोल
Click to show/hide
8. गुजर-प्रतिहार’ में गुर्जर शब्द इंगित करता है—
(A) एक जाति को
(B) एक क्षेत्र को
(C) एक पद को
(D) एक वंश को
Click to show/hide
9. गुर्जर-प्रतिहार में प्रतिहार शब्द इंगित करता है—
(A) स्थान
(B) पद
(C) दोनों
(D) जाति
Click to show/hide
10. मुहणौत नैणसी ने प्रतिहारों की कितनी शाखाएँ बताईं?
(A) 20
(B) 26
(C) 24
(D) 30
Click to show/hide
11. मण्डोर के प्रतिहारों के सम्बन्ध में जानकारी किस शिलालेख में से मिलती है?
(A) जोधपुर
(B) घटियाला
(C) Both
(D) कोई नहीं
Click to show/hide
12. निम्न में से किसके वंशजों ने मंडोर पर शासन किया?
(A) कदक
(B) भोगभट्ट
(C) दह
(D) रज्जिल
Click to show/hide
13. जालौर दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राव सीहा ने
(B) वीरमदेव ने
(C) कान्हड़देव ने
(D) नागभट्ट प्रतिहार ने
Click to show/hide
14. मण्डोर का दुर्ग प्रतिहारों की किस शाखा द्वारा राठौड़ों को भेंट दिया गया?
(A) इन्दा
(B) गुर्जरत्रा
(C) कच्छवाह
(D) रावल
Click to show/hide
15. प्रतिहारों ने मण्डोर का दुर्ग किसको दहेज में दिया था?
(A) राव सीहा को
(B) चूंडा राठौड़ को
(C) मालदेव को
(D) राव गांगा को
Click to show/hide
16. मण्डोर के प्रतिहारों में हुए प्रतापी शासक नागभट्ट ने अपनी अंतिम राजधानी कहाँ स्थापित की?
(A) भीनमाला
(B) नागौर की
(C) जालौर
(D) सिवाना
Click to show/hide
17. निम्न में से किस शासक ने अपनी राजधानी कन्नौज में स्थापित की?
(A) नागभट्ट-I
(B) नागभट्ट-II
(C) वत्सराज
(D) हासोट
Click to show/hide
18. उद्योतन सूरी ने ‘कुवलयमाला’ की रचना कहाँ की?
(A) रानीवाड़ा में
(B) नागौर में
(C) भीनमाल में
(D) जालौर में
Click to show/hide
19. परमारों की शक्ति का प्रारम्भिक स्थल था?
(A) आबू
(B) सिरोही
(C) पावागढ़
(D) राजोगढ़
Click to show/hide
20. भीमदेव सोलंकी ने आबू के किस परमार शासक पर आक्रमण किया था?
(A) धूमराज
(B) उत्पलराज
(C) धुंधक
(D) वराह
Click to show/hide
rajasthan history quiz in hindi
21. किस चौहान शासक ने परमारों को हराकर आबू में परमार राज्य का अंत किया था?
(A) लुम्बा चौहान
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) कीर्तिपाल
(D) मालदेव
Click to show/hide
22. विमलशाह ने आबू के दिलवाड़ा गाँव में भगवान आदिनाथ का मंदिर कब बनवाया था?
(A) 1031 ई. में
(B) 1030 ई. में
(C) 1032 ई. में
(D) 1033 ई. में
Click to show/hide
23. राजा भोज ने त्रिभुवन नारायण मंदिर कहाँ स्थापित किया था?
(A) चित्तौड़ में
(B) मालवा में
(C) उदयपुर में
(D) बीकानेर में
Click to show/hide
24. वागड़ के परमारों की राजधानी कहाँ थी?
(A) नाडोल
(B) आबू
(C) अथूणा
(D) बाँसवाड़ा
Click to show/hide
25. मुहणौत नैणसी के अनुसार राठौड़ किसके वंशज हैं?
(A) राव सीहा के
(B) जयचंद गहड़वाल के
(C) चूँड़ा के
(D) इसमें से कोई नहीं
Click to show/hide
26. मारवाड़ में राठौड़ वंश का संस्थापक कौन था?
(A) सीहा
(B) चूड़ा
(C) जयमल
(D) रायमल
Click to show/hide
27. निम्न में से कौन राठौड़ों को बदायूँ के राठौड़ों के वंशज मानते हैं?
(A) पं. गौरीशंकर ओझा
(B) पृथ्वीराज राठौड़
(C) दयालदास
(D) जयदेव
Click to show/hide
28. जोधपुर के राठौड़ वंश के प्रथम प्रतापी शासक राव चूंडा द्वारा अपने ज्येष्ठ पुत्र राव रणमल को उत्तराधिकारी नहीं बनाने पर रणमल किसके पास चला गया था?
(A) महाराणा लाखा
(B) मोकल
(C) चूड़ा
(D) कुम्भा
Click to show/hide
29. राव जोधा ने पुनः मण्डोर पर कब अधिकार किया?
(A) 1458 ई.
(B) 1453 ई.
(C) 1459 ई.
(D) 1460 ई.
Click to show/hide
30. जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया?
(A) राव चूड़ा
(B) राव सीहा
(C) राव बीका
(D) राव जोधा
Click to show/hide
31. बीकानेर में राठौड़ वंश की नींव किसने डाली?
(A) अनूप सिंह
(B) सरदार सिंह
(C) गंगा सिंह
(D) राव बीका
Click to show/hide
32. मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण कब करवाया गया?
(A) 1445 ई.
(B) 1958 ई.
(C) 1459 ई.
(D) 1457 ई.
Click to show/hide
33. राव मालदेव के राजगद्दी संभालने पर दिल्ली का शासक कौन था?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) जहाँगीरी
Click to show/hide
34. मालदेव का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) पद्मनी
(B) हाड़ी रानी
(C) उमा दे भटियाणी
(D) जसमती
Click to show/hide
35. उमा दे ने अपना जीवन किस दुर्ग में गुजारा?
(A) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर
(B) तारागढ़ दुर्ग, बूंदी
(C) मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर
(D) आमेर दुर्ग, जयपुर
Click to show/hide
36. इतिहास में किस रियासत के एक राजा की रानी रूठी रानी’ के नाम से जानी जाती है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Click to show/hide
37. मालदेव ने किसको हराकर बीकानेर पर अधिकार किया था?
(A) राव जैतसी
(B) राव बीका
(C) कर्णसिंह
(D) सरदार सिंह
Click to show/hide
38. गिरी सुमेल वर्तमान में कहाँ स्थित है जहाँ शेरशाह सूरी व मालदेव के मध्य ‘गिरी सुमेल का युद्ध लड़ा गया था?
(A) जैतारण के निकट
(B) सुमेरपुर के निकट
(C) सोजत के निकट
(D) पाली के निकट
Click to show/hide
39. गिरी सुमेल का युद्ध कब लड़ा गया था?
(A) 1540 ई.
(B) 1541 ई.
(C) 1542 ई.
(D) 1544 ई.
Click to show/hide
40. जेता व कूपा वीर सेनानायक थे?
(A) मालदेव के
(B) महाराणा प्रताप के
(C) महाराणा कुंभा के
(D) राणा सांगा के
Click to show/hide
This Question For You —
Q. जोधपुर विजय के बाद शेरशाह सूरी ने किले का प्रबंध किस सौंपा था?
(A) खवास खाँ को
(B) खिज्र खाँ को
(C) शाहबाज खाँ को
(D) जलाल खाँ को
Answer :- ??
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )