Rajasthan Jalvayu Questions-Answers
16. राजस्थान के निम्नलिखित स्थानों में से वार्षिक वर्षा के अनुसार अवरोही क्रम वाले स्थान हैं?
I. माउण्ट आबू II. उदयपुर III. बाड़मेर IV. अंजमेर
(A) I, II, III, IV
(B) I, II, IV, III
(C) IV, III, II, I
(D) III, II, IV, I
Answer :- B
- राज्य के पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा तय की जाती है?
(A) 25 सेमी. की वर्षा रेखा द्वारा
(B) 50 सेमी. की वर्षा रेखा द्वारा
(C) 75 सेमी. की वर्षा रेखा द्वारा
(D) 90 सेमी. की वर्षा रेखा द्वारा
Answer :- B
- राजस्थान में वार्षिक वर्षा में सर्वाधिक विषमता वाला जिला है?
(A) बाड़मेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बांसवाड़ा
Answer :-C
- ट्रिवार्थी के अनुसार राजस्थान का अधिकांश भाग जिस जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है, वह है?
(A) Bwh
(B) Bsh
(C) Aw
(D) Caw
Answer :- A
- राज्य के विभिन्न भागों एवं उनकी जलवायु को सुमेलित कीजिए
(a) पश्चिमी I. शुष्क
(b) दक्षिणी II. आर्द्र
(c) पूर्वी III. अर्द्धशुष्क
(d) दक्षिणी पूर्वी IV. उप-आर्द्र
( a ) | ( b ) | ( c ) | ( d ) | |
( A) | II | III | IV | I |
( B) | II | IV | I | III |
( C) | I | II | III | IV |
( D) | III | I | IV | II |
Answer :- C
- जून के माह में राज्य के किस जिले में सूर्य लम्बवत् चमकता है?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) पाली
Answer :- C
- राजस्थान में वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर सबसे अधिक किस जिले में मिलती है?
(A) डूंगरपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) जैसलमेर
(D) गंगानगर
Answer :-C
- राज्य में न्यूनतम वर्षा प्राप्ति वाला स्थान है?
(A) बाड़मेर
(B) फलौदी
(C) जैसलमेर
(D) सीकर
Answer :- C
- ‘लू’ किस प्रकार की स्थानीय पवन है?
(A) आर्द्र
(B) शुष्क एवं गर्म
(C) अर्द्ध-शुष्क
(D) उप-आर्द्र
Answer :- B
- पश्चिमी राजस्थान में गर्मियों में आने वाली रेतीली आँधियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(A) भूतेल्या
(B) बावल
(C) अंधड़
(D) भभूल्या
Answer :- B
- राज्य के सर्वाधिक निकट स्थित सागरीय भाग कौनसा है?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) खम्भात की खाड़ी
(C) अरब सागर की खाड़ी
(D) बंगाल की खाड़ी
Answer :-A
- राजस्थान की सम्पूर्ण वार्षिक वर्षा का कितना भाग ग्रीष्मकालीन मानसून (मध्य जून से सितम्बर) से प्राप्त होता है?
(A) 80%
(B) 90%
(C) 60%
(D) 98%
Answer :- D
- गर्मियों के समय राजस्थान के उत्तरी एवं पश्चिमी भागों में उत्पन्न वायु भंवरों को स्थानीय भाषा में कहते हैं?
(A) वावल
(B) भभूल्या
(C) भंवरा
(D) चक्कर
Answer :- B
- राजस्थान में मानसून का सर्वप्रथम प्रवेश किन जिलों में होता है?
(A) जालोर, सिरोही, पाली
(B) बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर
(C) कोटा, बारां, बूंदी
(D) अलवर, भरतपुर, जयपुर
Answer :- B
- राष्ट्रीय कृषि आयोग ने राज्य के कितने जिलों को अकाल से सामान्यतया प्रभावित माना है?
(A) 12
(B) 16
(C) 8
(D) 6
Answer :-A
इने भी जरूर पढ़े –